नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 19 मार्च 2025 बुधवार

/////////////////////////////////////

जिले के सभी उपार्जन केंद्रों पर बेहतर प्रबंध सुनिश्चित करें- श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने की समर्थन मूल्‍य पर गेहूं उपार्जन की समीक्षा

नीमच 18 मार्च 2025, जिले में समर्थन मूल्‍य पर गेहूं की खरीदी का कार्य 15 मार्च 2025 से प्रारंभ हो गया है। जिले में कुल 29 खरीदी केंद्र स्‍थापित किए गए है। गेहूं उपार्जन के लिए अब तक जिले के 11 हजार 325 किसानों ने अपना पंजीयन करवाया है। सभी उपार्जन केंद्रों पर किसानों की सुविधा के लिए सभी आवश्‍यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिले में समर्थन मूल्‍य पर गेहूं खरीदी कार्य की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, सभी एसडीएम, कृषि, खाद्य, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक सहित उपार्जन कार्य से जुड़े अधिकारीगण उपस्थि‍त थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि उपार्जन कार्य के लिए खरीदी केंद्र पर तैनात किए गए कृषि‍ विभाग के ग्रामीण कृषि विकास विस्‍तार अधिकारी नोडल अधिकारी के रूप में खरीदी केंद्र पर पूरे समय उपस्थित रहकर, एफएक्‍यू श्रेणी का गेंहूं का उपार्जन सुनिश्चित करेंगे। किसी भी केंद्र पर नॉन एफ.ए.क्‍यू. गेहूं का उपार्जन ना हो, इसकी जिम्‍मेदारी संबंधित सर्वेयर एवं केंद्र के नोडल अधिकारी की रहेगी। कलेक्‍टर ने उपार्जन केंद्रों पर खरीदे गये गेहूं को उसी दिन 12 घण्‍टे की समय सीमा में परिवहन कर, निर्धारित गोदाम में भण्‍डारित करने के निर्देश भी नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक को दिए। उन्‍होने सभी केंद्रों पर पर्याप्‍त संख्‍या में बारदाना उपलब्‍ध कराने के निर्देश भी दिए।

कलेक्‍टर ने आगामी दिनों में मौसम के पूर्वानुमान एवं बारिश की संभावनाओं को ध्‍यान में रखते हुए उर्पाजित गेहूं को सुरक्षित रखने की पर्याप्‍त व्‍यवस्‍था भी करने के निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिए। बैठक में कलेक्‍टर ने आगामी कृषि‍ सीजन के लिए पर्याप्‍त मात्रा में उर्वरक का अग्रि‍म भण्‍डारण करवाने तथा नैनो यूरिया, नैनो डी.ए.पी.की उप‍लब्‍धता सुनिश्चित कर, लगभग 45 हजार किसानों को प्रेरित कर, नैनो उवर्रक उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने दुग्‍ध समितियों को क्रियाशील बनाने, दुग्‍ध समितियों के सदस्‍यों, दुग्‍ध उत्‍पादकों को पशुपालन के केसीसी बनाने के लिए फार्म भरवाने के निर्देश भी दुग्‍ध संघ एवं जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक को दिए।

पेयजल समस्‍या के समाधान की ठोस योजना बनाए

बैठक में कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने जिले के नगरीय क्षेत्रों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रीष्‍मकाल में संभावित पेयजल समस्‍या से निपटने के लिए अभी से कार्ययोजना तैयार करने, सार्वजनिक एवं निजी जल स्‍त्रोतों को अधिग्रहण करने के लिए चिन्हित करने तथा ग्रीष्‍मकाल में पर्याप्‍त पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्‍टर ने नीमच नगरपालिका के सीएमओ को जाजू सागर जलाश्‍य से अवैध रूप से विद्युत पम्‍प के माध्‍यम से सिंचाई करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने और जाजू सागर का जल पेयजल के लिए संरक्षित करने के निर्देश दिए।

=====

जनसुनवाई में राहुल एवं नन्‍दकिशोर को कलेक्‍टर ने की मदद

मनासा में कलेक्‍टर ने दो आवेदकों को आर्थिक सहायता उपलब्‍ध करवाई

नीमच 18 मार्च 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा मंगलवार को जिले के विकासखण्ड मनासा में जनसुनवाई कर, आमजनों की समस्याओं का निराकरण किया गया। जनसुनवाई में कुकडेश्‍वर के दिव्यांग नन्दकिशोर ने आवेदन प्रस्तुत कर ट्रायसिकल, बैशाखी एवं अनुदान राशि की मांग की, इस पर कलेक्‍टर ने रेडक्रास से तत्काल 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई हैं। साथ ही अहिल्यापुरा मनासा निवासी राहुल कायस्त को पत्नि साधना के उपचार हेतु रेडक्रास से 12 हजार रूपये की तत्‍कालिक आर्थिक सहायता कलेक्‍टर द्वारा उपलब्ध करवाई गई हैं। कलेक्‍टर ने राहुल की पत्नि के उपचार के लिए स्‍वैच्‍छानुदान से आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर, भेजने के निर्देश भी एसडीएम मनासा को दिए।

===================

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के दूसरे चरण का सर्वे, पात्र परिवार 31 मार्च तक जुड़़वा सकते हैं नाम

आवास प्लस 2.0 ऐप से हो रहा सर्वे, हितग्राही स्वयं भी कर सकते हैं आवेदन

नीमच 18 मार्च 2025, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के द्वितीय चरण के लिए सर्वे प्रारंभ हो गया है। इसमें पात्र परिवारों के नाम 31 मार्च तक स्थाई प्रतीक्षा सूची में जोड़ने की कार्यवाही की जा रही है। योजना अंतर्गत केन्द्रीय मंत्री-मण्डल ने योजना को आगामी पांच वर्ष के लिये वित्तीय वर्ष 2024-25 से 2028-29 तक की मंजूरी दी है। इस संबंध ने ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने आवास प्‍लस की सूची को अद्यतन करने के लिए आवास प्‍लस सर्वे 2024 प्रारंभ किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का सर्वे जिले में ग्राम पंचायत में नियुक्‍त किये गये सर्वेयर सचिव,रोजगार सहायक द्वारा किया जा रहा हैं।

जिला पंचायत सी.ई.ओं.श्री अमन वैष्‍णव ने बताया, कि सर्वे कार्य आवास प्‍लस एप-2024 से किया रहा है । इसमें हितग्राही स्वयं के मोबाईल से भी आवेदन कर सकतें है। इसके लिए मोबाइल एप्लीकेशन आवास प्लस 2.0 ग्रामीण विकास मंत्रालय एन.आई.सी द्वारा निर्मित किया गया है। इस ऐप की लिंक आवास सॉफ्ट पोर्टल (https://pmayg.nic.in/infoapp.html ) पर भी उपलब्‍ध है। सर्वे के लिए जिले, जनपद एवं ग्राम पंचायत स्‍तर के अधिकारियों एवं नामांकित सर्वेयर को प्रशिक्षण गया है। सर्वे 31 मार्च 2025 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा एक अप्रैल 2016 से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) प्रारंभ की गई। जिसके अंतर्गत सभी पात्र बेघर परिवारों और कच्‍चे तथा जीर्ण-शीर्ण मकानों में रह रहे परिवारों को बुनियादी सुविधा युक्त पक्का आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया हैं।

================

अपर कलेक्‍टर श्रीमती गामड़ ने की जनसुनवाई- 85 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं

नीमच 18 मार्च 2025, अपर कलेक्‍टर श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए 85 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को आवश्‍यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम श्री संजीव साहू, संयुक्‍त कलेक्‍टर डॉं.ममता खेड़े, डिप्‍टी कलेक्‍टर डॉ.रश्मि श्रीवास्‍तव एवं जिला अधिकारी उपस्थि‍त थे।

जनसुनवाई में तारापुर के मोहम्‍मद आरीफ, हामाखेडी के देवकरण, स्‍टेशन रोड नीमच की सुगनाबाई, जमुनियारावजी के रोड़ीलाल, नयागांव के हीरानाथ, सुवाखेड़ा के विनोद, रतनगढ़ की शांतिबाई, जेतपुरा की प्रेमबाई, टीचर कॉलोनी नीमच के अनिल कुमार, तारापुर के जगदीश कुमावत, भोलाराम कम्‍पाउण्‍ड नीमच के सौभागमल जैन, नीमच सिटी के राहुल माली, बरखेडा कामलिया की नारायणीबाई, नया बाजार की कुंदन जायसवाल, स्‍कीम नं.36 ए की मनीषा शर्मा, घसुण्‍डी बामनी के श्‍यामलाल, डिकेन के श्‍यामसुंदर पाटीदार, राज कालोनी नीमच के आलोक सोनी, धानका मोहल्‍ला नीमच के राहुल वाल्मिकी, ग्‍वालटोली नीमच के कमल प्रजापति आदि ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत कर, समस्‍याएं सुनाई।

=====================

जनसमस्‍याओं के निराकरण की अभिनव पहल

कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने जिला अधिकारियों के साथ मनासा में की जनसुनवाई

160 आवेदकों की समस्‍याओं को सुनकर दिए निराकरण के निर्देश

नीमच 18 मार्च 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा जनसमस्‍याओं के निराकरण की अभिनव पहल करते हुए अब उपखण्‍ड, तहसील, विकासखण्‍ड, नगरीय निकाय, मुख्‍यालयों पर भी जनसुनवाई कर, जनसमस्‍याओं का निराकरण किया जा रहा हैं। इसी क्रम में कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को उपखण्‍ड नीमच के जनपद सभाकक्ष मनासा में जिला अधिकारियों के साथ जनसुनवाई करते हुए 160 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी और उनका समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, एसडीएम श्री पवन बारिया, जनपद सीईओ श्री अरविंद डामोर, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री चंद्रसिह धार्वे, सुश्री किरण आंजना, पशु चिकित्‍सक डॉ.राजेश पाटीदार, विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी एवं विकासखण्‍ड स्‍तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई में उषागंज मनासा के श्री निवास शांति सागर ने पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने, कीरपुरिया के तुफानसिह बंजारा ने पी.एम.आवास की सर्वे सूची में नाम दर्ज करवाने, मेरियाखेड़ा के चतरूलाल ने राजस्‍व रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवाने संबंधी आवेदन कलेक्‍टर को प्रस्‍तुत कर अपनी समस्‍याएं सुनाई। इस पर कलेक्‍टर ने संबंधित अधिकारियों को तत्‍काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

काछी मोहल्‍ला मनासा निवासी दिव्‍यांग राकेश ग्‍वाला ने दिव्‍यांगों के भृत्‍य के पद पर भर्ती में पात्र होने के बावजूद नियुक्ति से वंचित करने की शिकायत पर कलेक्‍टर ने जॉंच कर वस्‍तु स्थिति से अवगत कराने के निर्देश उप संचालक सामाजिक न्‍याय को दिए। मनासा के कमलेश कारपेंटर ने वाहन लोन की सभी किश्‍तें समय पर जमा करने के बावजूद ए.यू.बैंक द्वारा 42 हजार रूपए बकाया जमा करने का दबाव बनाने की शिकायत पर कलेक्‍टर ने एलडीएम को जॉंच कर आवेदक को राहत दिलाने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने अहिल्‍यापुरा मनासा के राहुल पिता ओमप्रकाश कायस्‍त ने पत्नि के उपचार के लिए आर्थिक सहायता दिलाने के अनुरोध पर उपचार सहायता के लिए स्‍वैच्‍छानुदान योजना के तहत प्रकरण तैयार कर स्‍वीकृति के लिए भिजवाने के निर्देश एसडीएम मनासा को दिए। ग्राम दुरूगपुरा के गोपाल पिता मानसिह दायमा ने अपने सात वर्षिय पुत्र मनोज का अपहरण कर उसके साथ मारपीट करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने संबंधी आवेदन पर कलेक्‍टर ने थाना प्रभारी मनासा को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

कलेक्‍टर ने खानखेडी निवासी श्रीमती मंगला व्‍यास के आवेदन पर मंगला की कृषि भूमि पर उनकी पुत्री का नामांतरण करने के संबंध में परीक्षण कर, कार्यवाही करने के निर्देश तहसीलदार मनासा को दिए।

आवेदकों को मिली सुविधा- समय की हुई बचत- इस तरह उपखण्‍ड मुख्‍यालय मनासा पर कलेक्‍टर द्वारा जनसुनवाई करने से मनासा एवं क्षेत्र के ग्रामीणों को अपनी समस्‍याओं के निराकरण के लिए उपखण्‍ड मुख्‍यालय पर ही सुविधा मिल गई है। दूरस्‍थ ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीणों को अपनी समस्‍याओं के समाधान के लिए जिला मुख्‍यालय नहीं आना पड़ा, इससे उन्‍हें समय एवं धन की बचत भी हुई हैं। कलेक्‍टर द्वारा उपखण्‍ड मुख्‍यालय पर की गई जनसुनवाई की ग्रामीणों ने सराहना की हैं।

===================

सर्पदंश से पीड़ि‍त परिवार को चार लाख की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

नीमच 18 मार्च 2025, अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व मनासा श्री पवन बारिया ने राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र भाग (4)6 के तहत एक पीडित परिवार को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की है। एसडीएम मनासा द्वारा ग्राम कुन्‍दवासा निवासी विद्याबाई पति मुन्‍नालाल मेघवाल की 24 अक्‍टूबर 2024 को सांप के काटने से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक के वारिस पति मुन्‍नालाल मेघवाल को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई हैं।

तहसीलदार कुकडेश्‍वर द्वारा पीड़ि‍त परिवार को आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर स्‍वीकृति के लिए एसडीएम मनासा को प्रस्‍तुत किया गया था।

==============

जिले में गेहूं उपार्जन के नोडल अधिकारी का दायित्‍व एडीएम श्रीमती गामड़ को

नीमच 18 मार्च 2025, जिले में रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्‍य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसान पंजीयन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 तक निर्धारित की है। नीमच जिले में 29 उपार्जन केंद्रों का निर्धारण किया गया है। जिले में खरीदी अवधि 15 मार्च 2025 से 5 मई 2025 तक सप्‍ताह के सोमवार से शुक्रवार तक खरीदी अवधि निर्धारित की गई है।

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने रबी विपणन वर्ष 2025-26 में किसानों के गेहूं उपार्जन पंजीयन, उपार्जन के पर्यवेक्षण नियंत्रण की मॉनिटरिंग करने के लिए अपर कलेक्‍टर श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ को जिला नोडल अधिकारी नियुक्‍त किया गया है, जो जिले में उपार्जन कार्य में संलग्‍न संस्‍थाओं एवं अधिकारियों, कर्मचारियों के द्वारा किए गए कार्य की प्रतिदिन समीक्षा करेंगी।

==============

आई.टी.आई.डूंगलावदा में वाक इन इंटरव्‍यू 20 मार्च को

नीमच 18 मार्च 2025, आई.टी.आई. डूंगलावदा में 10वीं, 12वीं या आई.टी.आई.डिप्‍लोमा या इंजीनियरिंग, स्‍नातक, किसी भी संकाय में स्‍नातक 18 से 30 वर्ष आयु के युवाओं के लिए 20 मार्च को प्रात: 10 बजे से एम.आर.एफ.टायर्स लिमीटेड भरूच गुजरात द्वारा ट्रेनी की भर्ती के लिए वाक इन इंटरव्‍यू आयोजित किया जा रहा है। विस्‍तृत जानकारी आई.टी.आई.डूंगलावदा नीमच से प्राप्‍त की जा सकती हैं।

===============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}