समाचार मध्यप्रदेश रतलाम नीमच19 मार्च 2025 बुधवार

/////////////////////////////////////////
जनसुनवाई में 48 आवेदनों पर निराकरण के निर्देश जारी किए गए
रतलाम 18 मार्च 2025/ जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डा. शालिनी श्रीवास्तव तथा संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव केशव पाण्डे ने 48 आवेदनों पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों को निराकरण के निर्देश जारी किए। इस अवसर पर एडीएम उपस्थित थी।
जनसुनवाई में तुर्कवाडी पिपलौदा निवासी रमीज खान ने आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थी पिपलौदा में निवासरत है तथा प्रार्थी द्वारा 31 मार्च 2025 तक जलकर राशि का भुगतान कर दिया गया है उसके बाद भी नगर परिषद् द्वारा परेशान किया जाकर विगत 2 मार्च को नल कनेक्शन विच्छेद कर दिया गया है। प्रार्थी द्वारा अग्रिम जलकर राशि जमा करने के बाद भी मूलभूत सुविधा से वंचित किया जा रहा है। बार-बार नल कनेक्शन विच्छेद किए जाने से पाइप भी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। नल कनेक्शन प्रदान करने की कृपा की जाए। आवेदन निराकरण के लिए सीएमओ पिपलौदा को भेजा गया है।
ग्राम बोदिना निवासी दीपक सेन ने अपने आवेदन में बताया कि प्रार्थी को तहसीलदार के आदेशानुसार भू-अधिकार के तहत पट्टा जारी किया गया था, जिसमें भूमि सीमांकन नहीं किया गा है। कृपया भू-अधिकार के तहत पट्टा सीमांकन किया जाए। आवेदन निराकरण के लिए नायब तहसीलदार नामली को भेजा गया है। रामपुरिया निवासी सुनीता देवदा तथा रानीबाई ने जनसुनवाई के दौरान बताया कि प्रार्थिया की निजी भूमि है जिसमें बनने वाले निवेश क्षेत्र के अन्तर्गत प्रार्थिया की भूमि में पोल लगा दिए गए हैं और कहा जा रहा है कि यह सह-शासकीय भूमि है। इस सम्बन्ध में आर.आई. पटवारी को आवेदन दिया गया है परन्तु कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कृपया प्रार्थिया की भूमि से उक्त पोल हटाए जाएं। आवेदन निराकरण के लिए तहसीलदार रतलाम को भेजा गया है।
नामली निवासी राधेश्याम सेन ने बताया कि वार्ड क्रमांक 2 में गंदे पानी की निकासी नहीं होने से गंदा पानी नागरिकों के घरों में घुस रहा है। साथ ही मच्छरों के कारण बीमारियां फैल रही हैं। नाली बनाए जाने हेतु नगर परिषद में भी आवेदन दिया जा चुका है परन्तु कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। अतः वार्ड क्र. 2 में गंदे पानी की निकासी के लिए नाली बनाई जाए। आवेदन निराकरण के लिए सीएमओ नामली को भेजा गया है।
जयभारत नगर निवासी शब्बीर हुसैन ने बताया कि प्रार्थी की पत्नी हृदय रोग से पीडित है तथा डाक्टर द्वारा आपरेशन के लिए कहा गया है। प्रार्थी पेंशनधारी है जिससे पत्नी का उचित उपचार करवाने में असमर्थ है, प्रार्थी की आर्थिक स्थिति भी दयनीय है कृपया पत्नी के उपचार के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए। आवेदन निराकरण के लिए संबंधित शाखा को भेजा गया है।
ग्राम बाजेडा निवासी विनोद कुमार ने अपने आवेदन में बताया कि प्रार्थी के संयुक्त खाते की कृषि भूमि ग्राम बाजेडा में ही स्थित है। उक्त भूमि के खसरा रिकार्ड में आईडीबीआई बैंक शाखा जडवासाकला का 5 लाख 12 हजार रुपए का बंधक प्रदर्शित हो रहा है जबकि ऐसा कोई ऋण हम खातेदारों द्वारा कभी उक्त शाखा से लिया ही नहीं गया है। इस सम्बन्ध में बैंक अधिकारियों से बात करने के बाद भी उक्त बंधक को नहीं हटाया जा रहा है और आनलाईन खसरा रिकार्ड से बंधक मुक्त नहीं हो रहा है। कृपया उक्त खसरा रिकार्ड से बंधक हटवाने की कृपा करें। आवेदन निराकरण के लिए संबंधित विभाग को भेजा गया है।
=================
उत्कृष्ट विद्यालय रतलाम में हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी बोर्ड मूल्यांकन का द्वितीय चरण प्रशिक्षण संपन्न
रतलाम 18 मार्च 2025/ रतलाम के उत्कृष्ट विद्यालय में हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी बोर्ड मूल्यांकन के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में हाई स्कूल के अंग्रेजी और संस्कृत तथा हायरसेकेंडरी के भौतिक शास्त्र, जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूगोल और कृषि जैसे विषयों के लगभग 225 मूल्यांकन कर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया।
प्रशिक्षण उत्कृष्ट प्राचार्य एवं मूल्यांकन अधिकारी श्री सुभाष कुमावत, सहायक मूल्यांकन अधिकारी श्रीमती माया मौर्या एवं मास्टर ट्रेनर्स श्री गिरीश सारस्वत, श्री प्रदीप शर्मा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। पंजीयन कार्य में श्री शरद शर्मा, श्री मनीष शर्मा, श्री अनिल शर्मा, श्री रतन चौहान, श्रीमती प्रमिला शर्मा, श्रीमती प्रेमलता व्यास का योगदान रहा।
श्री सुभाष कुमावत ने मूल्यांकन की बारीकियों और आवश्यक दिशा-निर्देशों से परीक्षकों को अवगत कराया। श्री कुमावत द्वारा परीक्षकों, मुख्य परीक्षकों, उपमुख्य परीक्षको और सुपरवाइजर के कर्तव्यों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण का महत्व बताते हुए मूल्यांकन केंद्र की गरिमा बनाए रखने के निर्देश दिए गए। मास्टर ट्रेनर श्री गिरीश सारस्वत ने मूल्यांकन में आवश्यक सावधानियों और संभावित लापरवाहियों पर प्रकाश डाला, जबकि श्री प्रदीप शर्मा ने रुब्रिक्स के नियमों को समझाया ताकि किसी छात्र का अहित न हो। अंत में श्रीमती माया मौर्या ने आभार व्यक्त किया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य परीक्षाओं के मूल्यांकन को सटीक, निष्पक्ष और पारदर्शी बनाना था।
=============
खुले बोरवेल, कुओं को ढंककर सुरक्षित करें
रतलाम 18 मार्च 2025/ डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड तथा प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि अपने आसपास क्षेत्र में खुले पडे समस्त बोरवेल, खुले व बिना मुण्डेर के कुओं, अन्य पानी के स्थानों को ढंककर, बागड तथा कांटों से सुरक्षित करें जिससे छोटे बच्चे इन गड्ढों में नही गिरे तथा होने वाले ऐसे हादसों को रोका जा सके।
===============
रंग पंचमी पर शुष्क दिवस घोषित
रतलाम 18 मार्च 2025/ कलेक्टर श्री राजेश बाथम द्वारा आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 की उपधारा (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 19 मार्च को रंगपंचमी त्योहार के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया है। शुष्क दिवस पर जिले की सभी कम्पोजिट मदिरा दुकानें और उनसे संलग्न गोदाम, मद्यभाण्डागार एवं वाईनरी, वाइन आउटलेट, एफ.एल. 2, एफ.एल.3, होटल बार बंद रखे जाएंगे।
============
कलेक्टर श्री बाथम के निर्देश पर प्राइवेट स्कूलों का निरीक्षण स्कूल प्राचार्य करेंगे
रतलाम 18 मार्च 2025/ कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देश अनुसार जिले के विद्यार्थियों तथा पालकों, अभिभावकों के हित में जिले में सभी प्राइवेट स्कूलों के निरीक्षण स्कूल प्राचार्यों किया जा रहा है। इस संबंधमें जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राचार्यगणों को निर्देशित किया गया है।
नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 आगामी 1 अप्रैल से प्रारंभ हो रहा है। प्राइवेट स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। नवीन सत्र में अभिभावक, पालकगण अपने बच्चों की शैक्षणिक सामग्री जैसे पाठ्य पुस्तक , कापी, बैग, ड्रेस आदि खुले बाजार से खरीदने हेतु स्वतंत्र हैं।
जिले के हायर सेकेंडरी तथा हाई स्कूलों के प्राचार्यगणों को निर्देशित किया गया है कि प्राइवेट स्कूलों के निरीक्षण के दौरान पालकों, अभिभावकों, बच्चों के बयान भी दूरभाष अथवा प्रत्यक्ष रूप से दर्ज करें। यह सुनिश्चित करें कि बाजार में किसी स्कूल की शैक्षणिक सामग्री किसी दुकान विशेष पर तो उपलब्ध नहीं है। विद्यालय की शैक्षणिक सामग्री जैसे पाठ्य पुस्तक, ड्रेस आदि किन-किन दुकानो पर उपलब्ध है, उन दुकानों की सूची भी संलग्न करें। प्राचार्य जिन बिंदुओं पर निरीक्षण करेंगे उनमें विद्यालय द्वारा पाठ्य पुस्तकों की सूची, विद्यालय की वेबसाइट एवं नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई है अथवा नहीं, कक्षावार फीस की जानकारी, विभागीय डीपीआईं पोर्टल पर अपलोड की गई हो तथा नोटिस बोर्ड पर चस्पा हो आदि उपरोक्त बिंदु सम्मिलित रहेंगे।
============
कलेक्टर बाथम ने नमकीन क्लस्टर का निरीक्षण किया, उद्योगपतियों की समस्याओं की जानकारी प्राप्त की
Gi टैग, पैकेजिंग एवं क्लस्टर के अपेक्षा अनुरूप विकास हेतु चर्चा की
रतलाम 18 मार्च 2025/ कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने मंगलवार को रतलाम शहर के समीप ग्राम करमदी स्थित नमकीन एंड अलाईड फुड़ क्लस्टर इंडस्ट्रियल पार्क पहुंचकर निरीक्षण किया उद्योगपतियों से चर्चा की। समस्याओं के निराकरण हेतु नमकीन क्लस्टर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया।
नमकीन क्लस्टर एसोसिएशन अध्यक्ष श्री वैभव भांगू ने बताया कि क्लस्टर में लगभग 31 फैक्ट्रीयां कार्यरत है एवं लगभग 30 फैक्ट्रीयां निर्माणाधीन है, इनमें नमकीन के साथ ही अन्य कई तरह के फुड प्रोडक्ट निर्मित किए जाते हैं। प्रशासन एवं जिला उद्योग केंद्र द्वारा समय-समय पर कौशल विकास कार्यक्रम एवं “एक जिला एक उत्पाद” आदि के अंतर्गत कार्यक्रम होटल में आयोजित किए जाते है। इन्हें नमकीन क्लस्टर में ही आयोजित कर कम खर्च में अधिक से अधिक योजनाओं हेतु कार्यक्रम किए जाएं जिससे अधिक से अधिक उद्योगपति लाभान्वित हो।
स्वच्छ भारत मिशन 2.0” भारत सरकार का महत्वपूर्ण अभियान है। सरकार ने 2026 तक सभी शहरों को “कचरा मुक्त शहर” (जीएफसी) बनाने की प्रतिबद्धता जताई है, इस महा-अभियान से जुड़कर सभी उद्योगपती भी नमकीन क्लस्टर को कचरा मुक्त बनाना चाहतें है। नमकीन क्लस्टर में कचरा डंपिंग हेतु गाड़ी उपलब्ध करवाई जाए तथा अन्य सुविधाएं भी दी जाए सभी उद्योंपतियों को अपना कचरा यहां-वहां जलाकर फेकना पड़ता हैं। इसलिए सभी ने एसोसिएशन के माध्यम से नमकीन क्लस्टर हेतु कचरा गाड़ी का प्रबंध करवाने का आग्रह किया। नमकीन क्लस्टर में कुल 114 इंडस्ट्रियल प्लाट है, क्लस्टर में अवैध गतिविधियां की रोकथाम हेतु सुरक्षा की दृष्टी से आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया।
उद्योगपतियों ने मांग की कि नमकीन क्लस्टर में सामग्री लाने वालों या किसी अन्य कार्य से फैक्ट्री आने-जाने वालों को क्लस्टर के आगे मुख्य मार्ग पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने से दुर्घटना का अंदेशा हमेशा रहता हैं। अतः सुरक्षा की दृष्टि से स्पीड ब्रेकर लगवाने के लिए सम्बंधित विभाग को निर्देशित किया जाए शासन द्वारा रतलामी सेव को “एक जिला एक उत्पाद” हेतु चयनित किया गया हैं। अतः नमकीन क्लस्टर में रतलाम के सभी प्रतिष्ठित नमकीन व्यवसाइयों को उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करवाने का आग्रह ‘नमकीन क्लस्टर एसोसिएशन’ द्वारा किया गया,जिससे सभी व्यवसाइयों को प्रशासन द्वारा क्लस्टर में दी जा रही सुविधाओं के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो सकें।
कलेक्टर श्री बाथम ने उद्योगपतियों को आश्वस्त किया कि नमकीन क्लस्टर एसोसिएशन द्वारा बताई गई समस्याओं का शीघ्र-अतिशीघ्र निराकरण किया जाएगा, भविष्य में भी समय-समय पर नमकीन क्लस्टर के बारे में जानकारी प्राप्त कर समस्याओं के समाधान एवं विकास हेतु सहयोग प्रदान किया जाएगा। कलेक्टर के साथ जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक श्री अमरसिंह मौरे, एमपीआईडीसी जुनियर इंजीनियरश्री अमित सोनी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन संस्थापक सलाहकार श्री रमेश सोनी द्वारा किया गया। समस्याओं से अवगत कराने का कार्य एवं आभार संस्था अध्यक्ष वैभव जैन ने किया। कार्यक्रम में संस्था के सभी कार्यकारिणी सदस्य एवं नमकीन क्लस्टर के उद्योगपति मौजूद रहें।
===============