
गढ़िया मंदिर में पोरवाल समाज ने श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई राजा टोडरमल जी महाराज की 424वीं जयंती
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर। पोरवाल समाज के आराध्य देव राजा टोडरमल जी महाराज की 424वीं जन्म जयंती इस वर्ष भी पूरे हर्षोल्लास और भक्ति भाव के साथ मनाई गई।
समाजजन गढ़िया मंदिर में एकत्रित हुए, जहां सबसे पहले राजा टोडरमल जी के चित्र पर माल्यार्पण, पूजा-अर्चना और आरती की गई। इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं और बच्चे मौजूद रहे, जिन्होंने सामूहिक रूप से अपने आराध्य को नमन किया।
समारोह के दौरान समाज की एकता और संस्कृति के महत्व को रेखांकित किया गया।
पूरे आयोजन में भक्ति, उत्साह और सामाजिक समरसता की झलक देखने को मिली। इस अवसर पर पोरवाल समाज ने अपनी संस्कृति और परंपराओं को सहेजने और समाज सेवा में अग्रसर रहने का संकल्प लिया।