समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 26 सितम्बर 2023

**************************
अ.भा.श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक महिला तरुण परिषद् का संयुक्त राष्ट्रीय सम्मेलन गच्छाधिपति नित्य सेन सूरीजी म. सा.के सानिध्य में नेनावा में 1 अक्टूबर को
आयोजन का निमंत्रण देने मंदसौर पधारे राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारी
श्रीसंघ के सचिव अशोक खाबिया, नवयुवक परिषद के अध्यक्ष अजय फाफरिया की अध्यक्षता में बैठक हुई सर्वप्रथम गुरुदेव राजेन्द्रसुरिजी म.सा. एवम पुण्य सम्राट जयंतसेनसुरिजी म.सा. के चित्र पर माल्यार्पण कर 5 नवकार मंत्र का स्मरण कर कार्यक्रम की शुरुवात की। बैठक में संस्था के वर्ष भर के कार्य का विवरण प्रस्तुत किया।
राष्ट्रीय पदाधिकारी द्वारा समाजजन एवं परिषद परिवार को नैनावा मे 1 अक्टूबर को आयोजित सम्मेलन मे पधारने का निमंत्रण दिया। बैठक में केंद्रीय प्रतिनिधि श्रेयांश हिंगड़, विजय सुराणा, पूर्व अध्यक्ष विरेंद्र डोसी, दिलीप कर्णावट, देवेंद्र चपरोत, स्वास्तिक नवयुवक परिषद उपाध्यक्ष रोहित संघवी, महेश चपरोत, धर्मेंद्र कर्णावट, मंत्री अजय चपरोत, सहमंत्री विशाल हिंगड़, कपिल खाबिया, नेहिल चंडावला, मनीष सगरावत, सतीश लोढ़ा, कमलेश मारू, महिला परिषद् के राष्ट्रीय सहमंत्री सुनिता खाबिया, प्रदेश मंत्री आभा दुग्गड, अध्यक्ष ललिता कर्णावट, महामंत्री टीना हिंगड़, सरोज चपरोत, सकुंतला सोनगरा, तरुण परिषद् अध्यक्ष रत्नेश पारख, उपाध्यक्ष अनिमेष पोरवाल, महामंत्री आदीश पोरवाल, रक्षित पोरवाल आदि उपस्थित थे । अतिथियों की स्वामी भक्ति का लाभ श्री महेंद्रकुमार महेशकुमार दीपककुमार चपरोत परिवार ने लिया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री कमलेश सालेचा ने किया एवं आभार सह कोषाध्यक्ष जयेश डांगी ने माना।
=============================
सीसी रोड़ ठीक न करने पर पीएचई विभाग के ठेकेदारों पर एफआईआर दर्ज करें : कलेक्टर
साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न
मंदसौर 25 सितंबर 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीयसमीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्होंने जनपद पंचायत सीईओको निर्देश देते हुए कहा कि पेयजल पाइपलाइन डालने के दौरान पीएचई एवं जल निगम के ठेकेदारों द्वारा सीसीरोड़ तोड़ दी गई। अगर ये ठेकेदार सीसी रोड़ ठीक नहीं करते हैं तो इनकी एफआईआर दर्ज कराए। सीएमहेल्पलाइन के अंतर्गत ऐसे विभाग जो डी श्रेणी में है। वे विभाग स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। मुख्यमंत्री लाड़ली बहनाआवास योजना एवं उज्जवला गैस की सब्सिडी योजना के अंतर्गत आवेदनों को तत्काल ऑनलाइन दर्ज करें। कोईभी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे। इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायतश्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान, सभी जिलाधिकारी मौजूद थे।
=========================
विकास रथ प्रदेश की प्रगति पर केंद्रित फिल्में गांव गांव में कर रहा प्रदर्शित
मंदसौर 25 सितम्बर 23/ शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिये मुख्यमंत्री श्रीशिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर जिले में दो विकास रथ भेजे गये है। इन रथों में एलईडी लगी हुई है, एलईडीके माध्यम से विकास पर केन्द्रित फिल्में तैयार की गई है। इन फिल्मों के माध्यम से ग्रामीणों को प्रदेश सरकार कीयोजनाओं को प्रदर्शित किया जा रहा है। जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर तक विकास रथ पहुंच रहेहैं। विकास रथों में लगी एलईडी के माध्यम से विभिन्न वीडियो फिल्म और गाने दिखाये जा रहे हैं। इन वीडियो मेंजिले के विकास परकेन्द्रित फिल्म भी दिखाई जा रही है। जिसमें मध्यप्रदेश गान, मध्यप्रदेश पर आधारित फिल्मतब और अब, मध्यप्रदेश में केन्द्र सरकार की योजनाएँ तब और अब, अद्भुत मध्यप्रदेश, जन-सरोकार, वंदे-मध्यप्रदेश, महिलासशक्तिकरण, लाड़ली बहना सेना, कृषि और सिंचाई, स्व-सहायता समूह और सीखो-कमाओयोजना पर आधारित वीडियो फिल्में दिखाई जायेगी। जिलों में लगने वाले हाट-बाजार तथा विभिन्न धार्मिक एवंसार्वजनिक स्थलों, ग्रामीण क्षेत्रों, नगरीय क्षेत्रों के वार्डों में और प्रमुख स्थलों पर विकास रथ से वीडियो फिल्मों काप्रदर्शन हो रहा हैं।
भानपुरा जनपद के गांव चंद्रपुरा, बासगौन, भीलखेड़ीबाबा, खेरखेड़ा भाट, एरिया, बरखेड़ागगांसा,गुराडियानरसिंह में विकास ने रथ प्रचार प्रसार किया।मंदसौर जनपद के गांव पलवई, पिपलखूटा, लोध, तिसाई, नेतावली, बासखेड़ी, रूपावली, चिरमोलिया,लच्छाखेड़ी, रठाना, भटाना, बिलात्री, राणाखेड़ा, कमालपुरा, अफजलपुर, गुलियाना, तुमड़ावदा, झाकेड़ा,टाकेड़ा, झावल में विकास रथ ने प्रचार प्रसार किया।
==========================
एपिक कार्ड के साथ सेल्फी लेकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक कर रहे
मंदसौर 25 सितम्बर 23/ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए गांव-गांव में मतदाताओं को जागरूककरने के लिए हर तरह की गतिविधि का प्रयोग किया जा रहा है। इन गतिविधियों में मतदाताओं द्वाराएपिक कार्ड के साथ सेल्फी ले कर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। मतदाताओंमें मतदान के प्रति गहरी रूचि एवं उत्साह देखा गया। नए मतदाताओं का कहना है कि हम इस बार जरूरमतदान करेंगे तथा देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने में हम अपना अहम योगदान भी देंगे। इसके साथ हीमतदाताओं को किस तरह से मतदान करना है। मतदान करने से क्या फायदा है आदि के संबंध विस्तार सेबताया। यह सभी गतिविधियां स्वीप के माध्यम से की जा रही है। स्वीप गतिविधि के द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।=========================
पशुधन आहार, नवीनतम विकसित चारा किस्म पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मंदसौर 25 सितंबर 23/ राष्ट्रीय बीज निगम इंदौर द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र, मंदसौर के सभागार मेंराष्ट्रीय पशुधन मिशन (NLM) के अंतर्गत एक दिवसीय डीलर, एफपीओ एवं प्रगतिशील किसानों के साथ “पशुधन आहार एवं नवीनतम विकसित चारा किस्म ” पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमेनिगम के क्षेत्र प्रबंधकइंदौर श्री वीर सिंह ने एफपीओ एवं किसानों द्वारा बीज उत्पादन कार्यक्रम, भण्डारणएवं बिक्री के बारे मेंविस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम में डॉ. जीएस चुंडावत, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रभारीकृषि विज्ञान केंद्र मंदसौर ने चारे वाले फसलों के उत्पादन एवं उनमें लगने वाले रोग बीमारियों के नियंत्रण केबारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी साथ ही चारे की नवीनतम विकसित किस्म की विशेषताओं एवं उपलब्धताके संबंध में अवगत कराया।
डॉ डी.आर.पचौरी वरिष्ठ वैज्ञानिक रतलाम द्वारा पशुधन के लिए वर्ष भर हरे चारे के उत्पादन एवंअजोला की उत्पादन तकनीक के संबंध विस्तृत रूप से जानकारी दी पशुपालन विभाग मंदसौर से पशुचिकित्सा अधिकारी द्वारा पशुधन उत्पादन एवं प्रबंधन विषय पर जानकारी प्रदान की । सहायक संचालकमंदसौर श्री सुरेश मुवेल जी द्वारा अनुदानित बीज, बीज लाइसेंस एवं कृषि विभाग की योजनाओ के बारे मेंबताया । प्रशिक्षण कार्यक्रम में एफपीओ से जुड़े 21 प्रतिभागियों सहित 105 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।कार्यक्रम में राष्ट्रीय बीज निगम की ओर से श्री इंदल सिंह कंसाना एवं प्रभारी उत्पादन एवं प्रभारी विवरणकेंद्र रतलाम श्री धर्मानंद वर्मा उपस्थित थे।
===================
रोल प्रेक्षक श्री शोभित जैन आज आएंगे मंदसौर
मंदसौर 25 सितंबर 23/ अपर कलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि फोटो निर्वाचकनामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा के लिए नियुक्त रोल प्रेक्षक श्री शोभित जैनमध्यप्रदेश राज्य खाद्य आयोग के सदस्य सचिव 26 सितंबर 2023 को मंदसौर आएंगे। 27 सितंबर कोभारत सरकार निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विभिन्न प्रपत्रों की सुपर चैकिंग की जायेगी एवं विभिन्ननिर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों का निरीक्षण करेंगे।
===========================
ग्राम कोटेश्वर में गौवंश वन्य विहार के लिये 19.98 लाख रू. स्वीकृत
मंदसौर 25 सितंबर 23/ कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला गोपालन एवं पशुसंवर्धन समिति श्री दिलीप
कुमार यादव द्वारा बताया गया कि ग्राम कोटेश्वर तहसील सीतामऊ में गौवंश वन्य विहार प्राथमिक
अधोसंरचनाओं के निर्माण हेतु 19.98 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई ।
========================
1962 पर कॉल करके घर पहॅुच पशु चिकित्सा वाहन का लाभ उठाए
मंदसौर 25 सितंबर 23/ उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंदसौर द्वारा बताया गया किपशुपालकों द्वारा 1962 पर कॉल करने पर चल पशु चिकित्सा वाहन के आउटसोर्स कर्मचारी एक पशुचिकित्सक एवं एक सहायक पशु चिकित्सक द्वारा घर पहुंच सेवाएं दी जाएगी। 1962 पशुधन संजीवनीयोजना अंतर्गत एक बड़े पशु पर 150 रुपए, एक से 10 बकरी या भेड़ पर 150 रुपए, एक कुत्ता एवं एकबिल्ली पर 150 रुपए शुल्क लिया जावेगा। चल पशु चिकित्सा वाहन द्वारा पशुओं में उपचार, रोग परीक्षण,कृत्रिम गर्भाधान, माइनर शल्यक्रिया, टीकाकरण एवं बधियाकरण आदि सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
====================
शासकीय सेवकों को माह की 01 तारीख को ही प्राप्त होगा वेतन
विलंब होने पर आहरण एवं संवितरण अधिकारी की होगी जवाबदेही
मंदसौर 25 सितम्बर 23/ जिला कोषालय अधिकारी द्वारा बताया कि सभी शासकीय सेवकों को माहकी 1 तारीख को वेतन प्राप्त होगा। इसके लिये सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को प्रत्येक माह 23 से27 तारीख के बीच वेतन देयक कोषालय में प्रेषित करने हेतु लेख किया गया है , ताकि समस्त शासकीयसेवकों को माह की पहली तारीख को वेतन प्राप्त हो सके। साथ ही विलंब से देयक प्राप्त होने पर आहरण एवंसंवितरण अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी।
========================
जिले में अब तक 698.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
मंदसौर 25 सितंबर 23/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 698.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकिपिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 14.7 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में14.0 मि.मी., सीतामऊ में 51.6 मि.मी. सुवासरा में 22.6 मि.मी., गरोठ में 0 मि.मी., भानपुरा में 39.2मि.मी., मल्हारगढ़ मे 0 मि.मी., धुधंड़का में 0 मि.मी., शामगढ़ में 34.4 मि.मी., संजीत में 0 मि.मी.,कयामपुर में 0 मि.मी. एवं भावगढ़ में 0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 704.0 मि.मी., सीतामऊ में 956.4 मि.मी.सुवासरा में 807.3 मि.मी., गरोठ में 462.2 मि.मी., भानपुरा में 540.3 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 728 मि.मी.,धुधंड़का में 754 मि.मी., शामगढ़ में 661.8 मि.मी., संजीत में 699 मि.मी., कयामपुर में 687.3 मि.मी. एवंभावगढ़ में 682.5 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्तर अब तक 1310.91 फीट है।
-================
पी.जी. कॉलेज में रासेयो स्थापना दिवस मनाया गया
मन्दसौर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मन्दसौर के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय की एन.एस.एस. इकाई द्वारा दिनांक 25 सितम्बर 2023 को रासेयो स्थापना दिवस मनाया गया। इसके अन्तर्गत एन.एस.एस. ज्वाइन अभियान के अन्तर्गत नवीन रासेयो स्वयंसेवकों का पंजीयन किया गया। तत्पश्चात् कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अनिल कुमार आर्य के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने अमृत वाटिका में प्लास्टिक कचरा बिना, पौंधों के आसपास उगी घास को उखाड़कर परिसर को स्वच्छ किया।
स्थापना दिवस के अवसर पर जिला संगठक डॉ. के.आर. सूर्यवंशी ने स्वयंसेवकों को बौद्धिक प्रदान किया एवं प्रो. अनिल कुमार आर्य ने पिछले वर्ष एनएसएस इकाई द्वारा किए गए कार्यों को बताया । इसके पश्चात् दिल्ली के कर्त्तव्य पथ पर आयोजित होने वाली गणतन्त्र दिवस परेड हेतु जिला स्तरीय चयन प्रक्रिया आयोजित की गई, जिसमें गरोठ, दलौदा, पिपलिया मण्डी, मन्दसौर विश्वविद्यालय, कन्या महाविद्यालय समेत पी.जी. कॉलेज मन्दसौर के स्वयंसेवक छात्राओं ने भाग लिया । जिला स्तरीय चयन प्रक्रिया में पी.जी. कॉलेज की छात्राएं प्रिया माली, राधिका बैरागी, मधुबाला को विश्वविद्यालय स्तरीय चयन प्रक्रिया हेतु चयनित किया गया। चयन प्रकिया हेतु जिला संगठक डॉ. के.आर. सूर्यवंशी, कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अनिल कुमार आर्य, ग्रेनेडियर गोपाल सर, डॉ. अशोक बैरागी, प्रो. अरूणा नापित, सुश्री टीना यादव समेत एन.सी.सी. से कैप्टन सतपाल सिंह, सार्जेण्ट शक्तिसिंह, सार्जेण्ट अजय शर्मा उपस्थित थे।
इस अवसर पर महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री नरेश चन्दवानी एवं संस्था प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने महाविद्यालय के चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रदान की ।
====================
श्री साई पब्लिक स्कूल दलौदा के 5 विद्यार्थियों का खेलो एम. पी. यूथ गेम्स संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में चयन
मन्दसौर। श्री सॉंई पब्लिक स्कूल दलौदा में अध्यनरत विद्यार्थी अम्बिका पाटीदार पिता ओमप्रकाश पाटीदार (कक्षा 11), पायल पाटीदार पिता ओमप्रकाश पाटीदार (कक्षा 11), आदित्य गोयल पिता किशोर गोयल (कक्षा 10), नैतिक सोलंकी पिता जितेन्द्र सोलंकी (कक्षा 5), कनिष्का धाकड़ पिता विकास धाकड़ (कक्षा 3) ने खेलो एम. पी. यूथ गेम्स 2023-24 जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिस पर उनका चयन संभागीय स्तरीय प्रतियोगिता हेतु हुआ है।
विद्यालय कोच श्री दिनेश धाकड़ ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों ने दिनांक 24 सितंबर को जिला स्तरीय खेलो एम. पी. यूथ गेम्स 2023-24 प्रतियोगिता में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किए । सभी प्रतिभागी उज्जैन में दिनांक 1अक्टूबर को आयोजित होने वाली आगामी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस अवसर पर संस्था संचालक श्री मोहसिन अख्तर, प्राचार्य श्री नरेंद्र सिंह सोलंकी, उप प्राचार्य श्री मनोज शर्मा, योग प्रशिक्षक श्री दिनेश धाकड़ एवं समस्त विद्यालय परिवार ने चयनित खिलाड़ी एवं उनके परिवारजन को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
========================
ई-वेस्ट पर्यावरण व मानव स्वास्थ्य के लिये बड़ा खतरा बन रहा है- मनीषा सोनी
लायंस डायनेमिक ने गुर्जरबर्डिया विद्यालय में ई वेस्ट पर कार्यशाला आयोजित की
मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर डायनेमिक ने ग्राम गुर्जरबर्डिया के विद्यालय में ई-वेस्ट के उपर कार्यशाला आयोजित की जिसमें मनीषा सोनी ने बच्चों को ईवेस्ट के बारे में जानकारी दी।
क्लब सदस्या मनीषा सोनी ने बताया कि आज जिस तरह से देश दुनिया में इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों का लगाव बढ़ता जा रहा है, वो गैजेट जहर बनकर हमारे वातावरण में वापस आ रहे हैं जो न केवल पर्यावरण बल्कि हमारे स्वास्थ्य के लिए भी एक बड़ा खतरा बनते जा रहे हैं।हम अपने घरों और उद्योगों में जिन इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों को इस्तेमाल के बाद फेंक देते है, वहीं बेकार फेंका हुआ कचरा इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट (ई-वेस्ट) कहलाता है। इनसे समस्या तब उत्पन्न होती है जब इस कचरे का उचित तरीके से कलेक्शन नहीं किया जाता। साथ ही इनके गैर-वैज्ञानिक तरीके से निपटान किए जाने की वजह से पानी, मिट्टी और हवा जहरीले होते जा रहे हैं। जो स्वास्थ्य के लिए भी समस्या बनते जा रहे हैं।
क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने कहा कि आमतौर पर ई वेस्ट को फेंक दिया जाता है पर यदि इसका ठीक तरीके से नियंत्रण और प्रबंधन किया जाए तो यह घातक नहीं होकर आर्थिक विकास में मददगार हो सकता है।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत, ललिता मेहता, चित्रा मण्डलोई, चन्द्रकांता पुराणिक, नीलम जैसवानी, रीमा सैनी, मनीषा सोनी, नीलम अग्रवाल सहित गांव की बेटियां, महिलाएं एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। संचालन चित्रा मंडलोई ने किया व आभार चन्द्रकांता पौराणिक ने माना।
=======================
गाँव भालोट के शिल्पकार का हुआ सम्मान

मन्दसौर। गाँव रेवास देवड़ा में श्री नरसिंह भगवान का रेवाण सागवान की लकड़ी में नक्काशी एवं नक्काशी के ऊपर चांदी चढ़ाने का कार्य भालोट के शिल्पकार पुष्कर विश्वकर्मा द्वारा किया गया। कार्य श्री नरसींग भगवान मंदिर समिति रेवास देवड़ा द्वारा करवाया गया जिसकी कुल लागत लगभग 4 लाख 50 हजार रुपए हुई।
सुन्दर नक्काशी का कार्य करने वाले शिल्पकार श्री विश्वकर्मा का सम्मान ग्राम के पंचों द्वारा श्रीफल देकर साफा बांधकर एवं ढोल, बैंड बाजों के साथ किया गया। इस अवसर पर भंवर सिंह, सरपंच अनिल सिंह, पूर्व सरपंच रमेश शर्मा, रावले जितेंद्र सिंह, जगदीश पटेल, समिति अध्यक्ष मूलचंद प्रजापत, छगनलाल साहू, कन्हैयालाल साहू, लोकेश नागर, गोपाल साहू, चंपालाल साहू, हरीदास बैरागी, बन्ना होकम, भेरुलाल साहू, सुखलाल साहू, जगदीश डांगर, ईश्वरलाल साहू एवं सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
मन्दसौर। प्रत्येक मनुष्य अपने को सुखी बनाये रखने के लिये तरह-तरह के जनत करता है धर्म करने वाले श्रावक श्राविकाओं को अपने जीवन में धर्म करने का क्या उद्देश्य है। इसको समझना चाहिये। धर्मस्थान पर जाकर मनुष्य को प्रभु से भौतिक सुखसुविधा धन वैभव व परिवार की कामना नहीं करना चाहिये बल्कि धर्म व तप तपस्या करने का उद्देश्य केवल आत्मकल्याण ही होना चाहिए इसी में मनुष्य का हित है।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. ने चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में कहे। आपने सोमवार को धर्मसभा में कहा कि जिस प्रकार बैलून (गुब्बारा) से हवा भरी रहती है तो गुब्बारा उपर की ओर उठता है उसी प्रकार मनुष्य के भी धर्म आराधना में भी उपर उठना चाहिये हमें जीवन में गुब्बारे से भी प्रेरणा लेना चाहिये। आपने कहा कि जीवन में हमें सुख सुविधाओं, भौतिक पदार्थों कामना से धर्म स्थान पर नहीं जाना चाहिये। शरीर का मोह मनुष्य को दुर्गति की ओर ले जाता है। यही मोह आत्मकल्याण में सबसे बड़ी बाध्य है। जीवन में आत्मकल्याण के उद्देश्य को लेकर तप, तपस्या, दान पुण्य व धर्म स्थानों की यात्रा में करना चाहिये। जीवन में राग, द्वेष एवं अन्य जो भी कसाय है वे खतरनाक है। उनसे मुक्ति पाना है तो हमें अपने जीवन द्वेष एवं अन्य जो भी कसाय है वे खतरनाक है। उनसे मुक्ति पाना है तो हमें अपने जीवन में केवल आत्मकल्याण के उद्देश्य से धर्म करना सिखना पड़ेगा।
समभाव में रहो- साध्वीजी ने कहा कि जीवन में हमें प्रत्येक परिस्थिति में समभाव में रहना चाहिये। समभाव में रहने से हम सुख व दुख का वास्तविक स्वरूप समझंेगे। धर्मसभा के पश्चात् अजीत डांगी एसबीआई परिवार के द्वारा प्रभावना वितरित की गई।
फोटो संलग्न-
——————–
भगवान महावीर का सम्पूर्ण जीवन उत्तम व श्रेष्ठ – श्री पारसमुनिजी
मंदसौर। भगवान महावीर का सम्पूर्ण जीवन सभी मानव के लिये प्रेरणादायी है उनका जीवन चन्द्रमा की भांती मनुष्य को शीतलता देने वाला है। चन्द्रमा प्रकाश देने के बावजूद भी गर्मी नहीं देता बल्कि शीतलता का प्रतीक है। उस प्रकार प्रभु महावीर का जीवन भी मानव को शीतलता जैसा सुख देता है। उनका जीवन उत्तम व श्रेष्ठ है।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन संत श्री पारसमुनिजी म.सा. ने नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी में कहे। आपने सोमवार को धर्मसभा में कहा कि प्रभु महवरी के जीवन का शास्त्रकारों ने जो वर्णन किया है यदि उसे पड़ेंगे, समझेंगे तो जीवन में जो उलझन है वह स्वतः ही समाप्त हो जायेगी।
कई श्रीसंघों के प्रतिनिधि मंदसौर आये- संत श्री पारसमुनिजी म.सा. आदि ठाणा 4 के दर्शन वंदन करने हेतु जयपुर, बीकानेर एवं राजनांदगाव के श्रीसंघों के प्रमुख/प्रतिनिधि मंदसौर पहुंचे और कल सोमवार को उन्होंने प्रवचन श्रवण करने का धर्मलाभ लिया।
———-
श्रीमती गुर्जर ने तीन स्थानों पर गणेशजी की आरती की
मन्दसौर। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने रविवार की शाम केा नगर में तीन स्थानों पर पहुंचकर भगवान की गणेशजी की आरती की। श्रीमती गुर्जर ने सर्वप्रथम बालागंज ग्रुप के पंडाल में भाजपा नेता अरविन्द सारस्वत व कन्हैयालाल सोनगरा के साथ आरती की। इसके बाद श्रीमती गुर्जर ने शुक्ला चौक पहुंचकर बसेर चौक के राजा गणेशजी के पंडाल में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन, कांग्रेस नेता सोमिल नाहटा, मनजीतसिंह मनी, पं. दिलीप शर्मा की उपस्थिति में आरती की। श्रीमती गुर्जर ने संत कंवरराम कॉलोनी पहुंचकर पूज्य सिंधी जनरल पंचायत के गणेशोत्सव में भाजपा नेता कपिल भण्डारी, पत्रकार नरेन्द्र अग्रवाल, अनिल जोशी, जगदीश वसुनिया, दिलीप सेठिया, पार्षद तरूण शर्मा, नरेन्द्र त्रिवेदी, महेन्द्र परिहार के साथ गणेशजी की आरती की। इन सभी स्थानों पर गणेशोत्सव समिति के प्रमुखों ने नपाध्यक्ष का स्वागत किया।
डोल ग्यारस पर चालीस साल बाद मन्दिरों के वेवाण निकले एक साथ
मंदसौर। प्रायः किताबों में पढ़ा जाता है या विद्वानों के मुख से सुना जाता है कि इतिहास अपने आप को दोहराता है वास्तव में यह सब मंदसौर नगर वासियों ने डोल ग्यारस के दिन अपनी आंखों से साक्षात देख भी लिया। मंदसौर में 40 साल पुराना इतिहास दोहराया गया है जल झूलनी एकादशी जिसे लोक भाषा में डोल ग्यारस कहा जाता है। यह सनातन काल से चला आ रहा एक ऐसा पर्व है जिसकी परंपरा प्राचीन कालीन है। भगवान श्री कृष्ण को जन्म के 18 दिन आने वाली इस एकादशी पर जलाशय में स्नान कराया गया था। उनके वस्त्र परिवर्तित किए गए थे। तब से यह परंपरा चल रही है वैष्णव परंपरा के मंदिरों में विराजित ठाकुर जी को कृष्ण स्वरूप ही माना जाता है और जन्माष्टमी के 18 दिन आने वाली इस एकादशी पर उन्हें विमान में बिठाकर नदी तट पर ले जाकर स्नान के बाद नए वस्त्र धारण कर कर पुनः वेवाण में ही विराजमान कर मंदिर के लिए प्रस्थित किया जाता है।
नगर के बुजुर्ग बताते हैं कि 40 साल पहले हमने देखा था जब मंदसौर के मंदिरों के वेवाण डोल ग्यारस पर एक साथ निकलते थे। महावीर फतेह कर बालाजी ग्रुप ने फिर से इस प्राचीन सनातनी परंपरा को जागृत करने का संकल्प लिया। मानो ईश्वर की भी यही इच्छा थी। सभी समाजों के प्रमुख समाज सेवी गण मंदिरों की व्यवस्था से जुड़े हुए प्रमुख जन व नगर के प्रतिष्ठित जनों की लगातार बैठकें हुई। पूरे समर्पित भाव से परिश्रमपूर्वक प्रयास किए गए और परिणाम इतना सुखद रहा कि कल्पना से भी कहीं अधिक दृश्य डोल ग्यारस के दिन मंदसौर नगर में देखा गया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 1 बजे से ही नेहरू बस स्टैंड पर विभिन्न मंदिरों के वेवाण आना आरंभ हो गए थे। और देखते ही देखते हुए वेवाणों का कारवां बढ़ता गया।41 वेवाण एक साथ भव्य चल समारोह के रूप में पूज्य संतों के सानिध्य में निकले। डोल ग्यारस पर नई पीढ़ी ने तो ऐसा नजारा पहली बार देखा। युवा पीढ़ी भी पहली बार इस डोल ग्यारस के दृश्य को देखकर पुलकित थी। बुजुर्गों ने जरूर यह बताया कि 40 साल पहले तक एक साथ वेवाण निकलते हमने देखे थे लेकिन इतनी भव्यता इतना विस्तार तो डोल ग्यारस पर पहली बार ही देखा गया।
अखाड़े के भी प्रदर्शन डोल ग्यारस के इस चल समारोह के साथ प्रस्तुत किए गए। पूज्य संत गण श्री तीन छतरी बालाजी मंदिर के श्री राम किशोर दास जी महाराज,पं. दशरथ भाई शर्मा पंडित विष्णु नारायण शर्मा पं सूर्य प्रकाश शर्मा पावागढ़ माताजी के रणजीत महाराज और अन्य भी संत विद्वान इस चल समारोह में आगे चल रहे थे। संस्कृत पाठशाला के विद्यार्थी भी साथ थे। नेहरू बस स्टैंड से वेवानो का शुभारंभ हुआ। कालिदास मार्ग और घंटाघर तक पूरी भव्यता प्रदर्शित होने लगी थी। कुछ वेवाण घंटाघर के यहां से शामिल हुए।सदर बाजार से होकर यह कारवां मंडी गेट तक पहुंचा शहर क्षेत्र के वेवाण यहां से शामिल हुए और वीर सावरकर पुलिया से तो पूरी तरह एक जैसा परिदृश्य सभी का भव्य रूप में देखा गया। जगह-जगह स्वागत स्वागत मंच बने हुए थे। स्वागत करने वाले महानुभाव, संस्थाएं संगठन पुष्प वर्षा कर भगवान की जय जयकार के उद्घोष भी कर रहे थे। ऐसा अद्भुत विलक्षण और भव्याति भव्य दृश्य डोल ग्यारस पर उपस्थित होगा यह सोचना कल्पना तीत था। सराहना करनी होगी महावीर फतेह करे बालाजी ग्रुप के अध्यक्ष मंगल बैरागी नगर अध्यक्ष गणपत कुमावत और उनकी पूरी टीम की जिनने दिन रात मेहनत कर कम समय में असंभव से लगने वाले इस उत्सव को ऐतिहासिक बना दिया।सर्व समाज के प्रतिनिधि गण विनय दुबेला, विनोद मेहता, डॉ. क्षितिज पुरोहित पिंटू शर्मा और इनके साथ सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं ने भी इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। सभी समाज प्रमुखों की भूमिका भी प्रशंसनीय रही। सभी का आभार बालाजी ग्रुप के अध्यक्ष मंगल बैरागी ने व्यक्त किया।
शिवना तट के घाट और बड़ी पुलिया का वह परिदृश्य बड़ा ही भव्य लग रहा था जब सभी वेवाण एक साथ यहां एकत्र हुए।सामूहिक रूप से सभी की आरती उतारी गई संस्कृत पाठशाला के बटुको ने वैदिक मंत्र उच्चारण किए। और पूरे विधि विधान के साथ वेवाण में विराजित भगवान के विग्रह को शिवना नदी में स्नान करा कर नए वस्त्र ओढ़ाकर पुनः वेवाण में विराजित किया।और मंदिरों के लिए प्रस्थान किया। बुजुर्गों ने बताया कि 40 साल पुराना वही परिदृश्य फिर से उपस्थित हो गया जब डोल ग्यारस पर इन्हें देखने के लिए लोग पहले से जिस रूट से यह निकलते थे इन्हें देखने के लिए एकत्र होना शुरू हो जाते थे ऐसा ही वर्षों बाद इस साल भी हुआ।



