नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 18 मार्च 2025 मंगलवार

////////////////////////////////////

निजी प्लाटो में पसर रही गंदगी, नगरपालिका जानबूझकर भी है अंजान
ऐसे में कैसे स्वच्छता की पायदान चढ पायेगा नीमच शहर
नीमच। नगरपालिका स्वच्छता के नाम पर बडी बडी बाते करती है लेकिन जमीनी धरातल पर हालत बदतर नजर आते है। ऐसे में कैसे नीमच शहर स्वच्छता के उच्च पायदान पर आ पायेगा। बात करे शहर में निजी प्लाट मालिको के लापरवाही की तो उनके द्वारा प्लाट लेकर बाउण्ड्रीवाल बनाकर खाली छोड़ दिये जाते है जिससे उसका आने जाने वाले शौचालय व मूत्रालय के उपयोग के साथ गंदगी फैकने का स्थान बना देते है जिससे आसपास रहने वाले लोगो का जीना दुभर हो जाता है । जानकारी के बाद भी नगरपालिका के जिम्मेदार आंखे मूंदे बैठे रहते है जिससे हालात बदतर हो रहे हैं।
इन्दिरा नगर के पास वार्ड नं. 08 में स्थित गणेश गार्डन के सामने निजी खाली प्लाट है जिसके पॉंच हिस्से हो चुके है उनमें अधिकतर पर प्रिकास्ट की बाउण्ड्रीवाल बना रखी है उसमें दरवाजा भी नही ंलगा रखा है जिससे आने जाने वाले उसका उपयोग शौचालय व मूत्रालय के लिये कर रहे है और उसमें आसपास क्षेत्रों के रहवासी गंदगी युक्त कचरा डाल रहे है जिससे वहां गंदगी फैल रही है और वातावरण दूषित हो रहा है वहीं मच्छरों की संख्या भारी बड़ रही है।
नगरपालिका को चाहिये कि ऐसे लापरवाही निजी प्लाट मालिक जो अपने प्लाटो को ऐसे ही खुला छोड देते है और उसकी देखरेख नहीं करते है और उनके प्लाटों में गंदगी भरी पड़ी रहती है ऐसे प्लाट मालिको के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करना चाहिये ताकि उन्हें सबक मिल सके और ऐसी कार्यवाही करना चाहिये जिससे की उन प्लाटों में गंदगी ना फैल सके।

=============

कलेक्‍टर की पहल पर सिंचाई फिडर से विद्युत प्रदाय का समय परिवर्तित

नीमच 17 मार्च 2025, म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं.नीमच के अधीक्षण यंत्री श्री आशीष आचार्य ने बताया, कि कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा की पहल पर कंपनी द्वारा जिले में सिंचाई फिडर से विद्युत प्रदाय के समय में परिवर्तन किया गया है। नवीन समय सारणी के अनुसार दोपहर के विद्युत प्रदाय के समय में परिवर्तन कर ग्रुप ‘’अ’’ का विद्युत प्रदाय समय प्रात:6 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा ग्रुप ‘’ब’’ का समय शाम 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक एवं ग्रुप ‘’स’’ का विद्युत प्रदाय समय प्रात: 5 से प्रात:11 बजे तक किया गया है।

उल्‍लेखनीय है, कि वर्तमान में नीमच जिले के अंतर्गत नीमच, जावद एवं मनासा संभाग में गेहूँ की फसलों की कटाई का कार्य प्रगति पर है गेहूँ की कटाई के फलस्वरूप खेतों में गेहूं की फसलो के ढेर खेतों में रखे हुए है। विगत कुछ दिनो से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है, मौसम में परिवर्तन के कारण तेज हवाएँ चल रही है, साथ ही गर्मी का प्रकोप भी जारी है, तेज हवाओं के कारण विद्युत पोलो पर लगे तार आपस में टकराने की संभावना हो सकती है। तारो के टकराने पर खेतों मे रखी फसले में शार्ट सर्किट होने के परिणाम स्वरूप आगजनी की घटना होना भी संभावित है, ऐसे में किसानों द्वारा कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा को विद्युत प्रदाय के समय में परिवर्तन की मांग की गई। इस पर कलेक्‍टर ने विद्युत कंपनी विभाग के अधीक्षण यंत्री को जिले में सिंचाई फिडर के विद्युत प्रदाय के समय में परिवर्तन हेतु निर्देशित किया हैं।

अत: जिले में विद्युत प्रदाय के समय में परिवर्तन विद्युत वितरण कंपनी द्वारा किया गया है। तदानुसार नवीन समय सारणी में दोपहर के समय में परिवर्तन कर ग्रुप “अ” का सप्लाई प्रातः 6 बजे से 12 बजे, ग्रुप ‘ब’ का समय शाम 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक एवं ग्रुप “स’ का विद्युत प्रदाय समय प्रातः 5 बजे से प्रात:11 बजे तक किया गया हैं।

==============

चीतों की बढ़ती संख्या से, चंबल क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को मिलेगा प्रोत्साहन- मुख्यमंत्री डॉ.यादव

नीमच 17 मार्च 2025, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा है, कि आज का दिन प्रदेश के चीता प्रोजेक्ट और वन्य जीव संरक्षण की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। श्योपुर स्थित राष्ट्रीय कूनो उद्यान में दक्षिण अफ्रीका से लाई गई मादा चीता “गामिनी” और उसके चार शावकों को बाड़े से मुक्त कर राष्ट्रीय उद्यान में स्वछंद विचरण के लिए छोड़ा जा रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा, कि जैव विविधता की दृष्टि से, दक्षिण अफ्रीका से प्रदेश की धरती पर चीतों का पुनर्वास, देश ही नहीं अपितु एशिया महाद्वीप का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। इस इंटरकांटिनेंटल प्रोजेक्ट के लिए कूनो (श्योपुर) का चयन, प्रदेश के लिए सौभाग्य का विषय है। प्रदेश के वन विभाग के अमले की लगन और अथक परिश्रम से इस व्यापक परियोजना का सफल क्रियान्वयन संभव हो पाया।

मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा, कि क्षेत्र में चीतों का कुनबा निरंतर बढ़ रहा है। इससे पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा, रोजगार के अवसर सृजित होंगे और चंबल क्षेत्र की अर्थव्यवस्था समग्र रूप से सशक्त होगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मीडिया को जारी संदेश में यह विचार व्यक्त किए।

=================

एडीएम श्रीमती गामड़ की अध्‍यक्षता में पेंशन फोरम की बैठक सम्‍पन्‍न

एडीएम ने किया दिसम्‍बर, जनवरी माह में सेवानिवृत्‍त 25 शासकीय सेवकों का सम्‍मान

नीमच 17 मार्च 2025, जिला स्‍तरीय पेंशन फोरम की बैठक सोमवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ की अध्‍यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला पेंशन अधिकारी श्री बीएम सुरावत ने पूर्व बैठक के पालन प्रतिवेदन की जानकारी देते हुए बताया, कि जिले में पूर्व के लंबित 16 पेंशन प्रकरणों में से 4 पेंशन प्रकरणों का निराकरण कर दिया गया है। शेष 12 प्रकरण न्‍यायालय, लोकायुक्‍त एवं विभागीय जॉंच के फलस्‍वरूप लंबित है। प्रतिमाह निर्धारित समयावधि में पेंशन प्रकरण प्रस्‍तुत किए जा रहे है। मार्च 2024 से मार्च 2025 तक कुल प्राप्‍त 212 में से 198 पेंशन प्रकरण निराकृत कर दिए है। पुनरीक्षित पेंशन प्रकरण 95 का निराकरण कर दिया गया है। बैठक में पेंशन अधिकारी ने लंबित पेंशन प्रकरणों एवं लंबित रहने के कारणों सहित विभागवार जानकारी भी दी।

इस अवसर पर एडीएम श्री गामड़ द्वारा माह दिसम्‍बर 2024 एवं माह जनवरी 2025 में सेवानिवृत्‍त हुए विभिन्‍न विभागों के 25 शासकीय सेवकों को जिला पेंशन कार्यालय की ओर से पीपीओ, जीपीओ आदेश प्रदान कर एवं शॉल एवं श्रीफल भेंटकर एवं पुष्‍पहार पहनाकर, सम्‍मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पेंशन अधिकारी श्री बी.एम.सुरावत, सहायक पेंशन अधिकारी श्री राजू मेहर, पेंशनर्स संघ के श्री राधेश्‍याम पुरोहित एवं श्री के.के.कर्णिक एवं पेंशनर्स संघ के पदाधिकारी एवं सदस्‍यगण सहित सेवानिवृत्‍त शासकीय सेवक एवं उनके परिजन उपस्थि‍त थे।

===============

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हितग्राहियों को घर पहुंच, टेकहोम राशन प्रदान करें

कलेक्‍टर ने जिला पोषण समिति की बैठक में दिए निर्देश

नीमच 17 मार्च 2025, जिले की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता टेकहोम राशन लेने आंगनवाड़ी नहीं आने वाले हितग्राहियों को उनके घर जाकर, टेकहोम राशन प्रदान करें और शतप्रतिशत हितग्राहियों को लाभांवित करें। महिला एवं बाल विकास विभाग जिले में विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों, गतिविधियों की वार्षिक लक्ष्य पूर्ति करने के लिए 31 मार्च 2025 के पूर्व सभी पैरामिटर्स पर कार्य करें, प्रगति बढ़ाए। लक्ष्य पूर्ति नहीं करने पर संबंधित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमान्शु चन्द्रा ने सोमवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला पोषण समिति की मासिक बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को दिए।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, एसडीएम श्री संजीव साहू, सुश्री प्रीति संघवी, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री टी.सी.मेहरा सहित सभी परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी अधिकारियों को कलेक्‍टर ने निर्देशित किया कि वे स्वयं एक-एक आंगनवाड़ी केन्द्र अंर्तगत सभी परिवारों का सर्वे कर सभी हितग्राहियों की प्रविष्टि पोषण ट्रेकर पर दर्ज करवाकर प्रतिवेदन अगली बैठक में प्रस्तुत करें। बैठक में कलेक्टर ने आधार सत्यापित हितग्राहियों को टेकहोम राशन वितरण की समीक्षा के दौरान जिले की परियोजनाओं की प्रगति संतोषजनक नहीं पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये मनासा परियोजना एवं नीमच ग्रामीण परियोजना में आधार सत्यापित हितग्राहियों को टेकहोम राशन प्रदाय की स्थिति‍ संतोषजनक नहीं पाए जाने पर परियोजना अधिकारी मनासा एवं परियोजना अधिकारी, नीमच ग्रामीण के विरूद्ध विभागीय जांच संस्थित करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, नीमच को विभागीय जांच अधिकारी नियुक्त किया हैं।

बैठक में प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना अन्तर्गत द्वितीय प्रसव पंजीकृत हितग्राहियों के लक्ष्य पूर्ति की समीक्षा के दौरान परिययोजना नीमच शहर एवं रतनगढ़ परियोजना को छोड़कर अन्य परियोजनायें मनासा 56.11 प्रतिशत, जावद 60.60 प्रतिशत, नीमच ग्रामीण 64.28 प्रतिशत तथा रामपुरा 64.54 प्रतिशत न्यूनतम होने के कारण लक्ष्य पूर्ति 31 मार्च के पूर्व करने हेतु कारण बताओं सूचना प्रत्र जारी करने के निर्देश भी कलेक्‍टर ने दिए।

जिला पोषण समिति बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव ने सुझाव दिया, कि वजन मापक यंत्र खराब होने पर अपने स्तर से मरम्मत करवाकर प्रदान करें, साथ ही कन्डम वजन मापक मशीनों की मांग विभाग प्रमुख को प्रेषित करें। उन्‍होने सुझाव दिया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा टेकहोम राशन प्राप्त करने हेतु आंगनवाड़ी केन्द्र पर नहीं आने की दशा में हितग्राहियों को टेकहोम राशन घर पहुंच प्रदान किया जावे तथा शतप्रतिशत हितग्राहियों को लाभान्वित किया जावे।

=================

अनुपयोगी सामग्री, फर्नीचर की नीलामी कोटेशन आमंत्रित

नीमच 17 मार्च 2025, जिला कोषालय नीमच द्वारा अनुपयोगी, टूटी हुई (भण्‍डारण सामग्री) फर्नीचर आदि की नीलामी की जाना हैं। इसके लिए 24 मार्च 2025 को प्रात: 11.30 बजे जिला कोषालय कार्यालय से सामग्री की सूची व सामग्री का अवलोकन कर अपनी दरें (कोटेशन) 24 मार्च 2025 को ही कार्यालयीन समय में प्रस्‍तुत कर सकते हैं।

=================

कलेक्‍टर श्री चंद्रा आज मनासा में जनसुनवाई करेंगे

नीमच 17 मार्च 2025, जनसामान्‍य की समस्‍याओं, शिकायतों के निराकरण के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के कई आवेदकों का स्‍थानीय स्‍तर पर संबंधित समस्‍याओं के निराकरण हेतु जनसुनवाई कार्यक्रम प्रत्‍येक मंगलवार को जिला मुख्‍यालय एवं खण्‍ड स्‍तर पर आयोजित कर आवेदनों का निराकरण किया जा रहा हैं।

इसी क्रम में आज 18 मार्च 2025 को कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा जनपद पंचायत मनासा में प्रात:11 बजे से दोपहर एक बजे तक जनसुनवाई करेंगें। जनसुनवाई में प्राप्‍त आवेदनों के त्‍वरित निराकरण के लिए विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। मनासा क्षेत्र के ग्रामीणों, नागरिकों से जनपद सभाकक्ष मनासा में आज 18 मार्च 2025 को प्रात:11 बजे से आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम का लाभ उठाने का आगृह किया गया हैं।

==============

स्वच्छता अभियान की धज्जियां,अधिकारियों के निर्देश भी हवा में

जानकारी के बाद भी खाद बनाने वाली जगह डाला जा रहा गंदगी युक्त कचरा,

नीमच। समीपस्थ ग्राम पंचायत जयसिंहपुरा में स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ रही है। यहां जिम्मेदार अधिकारियों के निर्देश भी हवा में झूल रहे है। या तो अधिकारी नहीं चाहते वातावरण स्वच्छ रहे व वहां सफाई बनी रहे या फिर ग्राम पंचायत जयसिंहपूरा के जिम्मेदार जनपद व जिला स्तर के अधिकारियों को गुमराह करने में लगे है। क्योंकि नाडेफ़ वाली जगह आज भी कचरा डाला जा रहा है। कचरा जलाने पर प्रतिबंध के बावजूद वहां जानबूझकर कचरा जलाकर रहवासियों के स्वास्थ्य के थे खिलवाड़ किया जा रहा है। यहां के हालत को देख लगता है कि इसके जिम्मेदार लोग भी नहीं चाहते कि समस्या का निदान हो।
ज्ञात रहे कि ग्राम पंचायत जयसिंहपुरा में नाड़ेफ के नाम पर खाद बनाने हेतु जगह तो बनाई गई है लेकिन वहां खाद ना बनाकर गंदगी युक्त कचरा, पॉलीथिन डाली जा रही है और तो और उस कचरे को जलाया भी जा रहा है। जिससे हालत बदतर हो रहे है। आसपास निवासरत रहवासियों को भारी परेशानियां उठाना पड़ रही है। उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। यहां ना तो जनसुनवाई काम आ रही है ना ही कोई शिकायती आवेदन पर कार्यवाही हो पा रही है। जिम्मेदारों का आलम तो यह है वे समस्या से निदान करने हेतु आवेदन देने वाले रहवासी को शिकायत उठाने का दबाव बनाते है।
ग्राम जयसिंह पुरा के स्वच्छता के नाम पर हालात बदतर हो रहे है। यहां स्वच्छता अभियान की धज्जिया उड़ रही है।
उक्त हालातो से पीड़ित रहवासी परितोष ताम्रकार बताते है कि उन्होंने जिला पंचायत सीईओ, जनपद पंचायत से लेकर जनसुनवाई व जिला कलेक्टर को भी शिकायत कर रखी है। बीते दो साल से समस्या निदान हेतु जंग लड़ रहे है। लेकिन उनकी समस्या का निदान करना तो दूर जिम्मेदारों के द्वारा शिकायत करता को शिकायत उठाने की कहा जाता है और तो और पीड़ित रहवासी के द्वारा जनसुनवाई मे निदान की आस में की गई शिकायत को भी जिम्मेदारों के द्वारा आवेदक को बिना संतुष्ठ किये उसे बिना बताये ही शिकायत बंद कर दी जाती है।
शिकायतकर्ता परितोष ताम्रकार ने बताया की ग्राम-जयसिंहपुरा मे पंचायत द्वारा गीला कचरा डालकर खाद बनाने के लिए नाडेफ का निर्माण किया है उसमे खाद नही बनाया जाता है पूरे गाँव का कचरा डालकर जलाया जाता है। श्री ताम्रकर ने बताया कि नाडेफ की जगह आवेदक उनके घर के सामने बनी हुई है कचरा जलाने से उनके घर के लोग बीमार हो रहे है।
पूर्व में भी जब इस समस्या को उठाया था तब पत्रकार के सवाल के जवाब में जनपद सीईओ आर.के.पालनपुरे ने कहा था कि वह जगह खाद बनाने की नहीं है, कचरा सन्ग्रहण के लिए ही जगह है। उस जगह को नाडेफ नहीं बोला गया है। वैसी जगह गांव में स्वच्छता अभियान के तहत बनाई गई है। हर सप्ताह बराबर उसकी सफाई होती है। यदि अभी वहां गंदगी है तो और सफाई करवा देंगे। कचरा उठवाने के लिये अभी बोलता हॅू,। वहां कचरा नहीं जलाया जाता है। यदि वहां किसी ने कचरा जलाया इसमें जो भी दोषी होगा उसे नोटिस देकर कार्यवाही की जायेगी।
जनपद सीईओ के उक्त कथन भी हवा में ही जुल रहा है। क्योंकि वहां कचरा जलाया जा रहा है और यह वाकया पॉच दिन पूर्व ही हुआ है
’शिकायतकर्ता की जुबानी-’
शिकायतकर्ता परितोष ताम्रकार ने कहा कि सभी ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों की बेशर्मी और इनकी हठधर्मिता देख रहे है। ये सफाई के नाम पर बड़ी बड़ी डींगे हांकेंगे। पर स्वच्छता अभियान के नाम पर काम भी नहीं करेंगे। दो दिन पूर्व भी कचरे में आग लगाई इसके सबूत के तौर पर इनको सीसीटीवी बताने जाओ तो जिम्मेदार अधिकारी सिरे से खारिज कर देंगे। इनको हमारी पीड़ा से कोई मतलब ही नहीं है। श्री ताम्रकार ने बताया कि 181 पर शिकायत करो तो जनपद के अधिकारी कर्मचारी उनको गुमराह कर बोल देंगे कि कोई आग नहीं लगती। ग्राम पंचायत सचिव को जानकारी है लगातार कचरा जला रहे है तो यही माना जाएगा कि उनके संरक्षण में ही गंदगी फैल रही है और कचरा जलाया जा रहा है। सभी जिम्मेदारो से बात करो तो बोल देंगे कचरा प्वाइंट है , आग कोई लगा देता होगा। इससे लगता है कि इन सभी जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधियों को ना तो कचरे वाली जगह इनको हटवाना है और ना ही कचरा उठवाना है । अधिकारियों की अनदेखी से लगता है कि आग भी लगेगी उसमें प्रतिबंधित डाइपर, सैनिटरी पैड भी डालेंगे और जलाएंगे। ये लोग रहवासियों को बीमारी की गिरफ्त में डाल रहे है। जिसके जवाबदार समस्त जिम्मेदार लोग है।

=======

नीमच में हुई भक्तमाल कथा का आस्था चैनल पर हो रहा प्रसारण
नीमच। श्री अग्रेसन सोश्यल ग्रुप के तत्वावधान में शहर के गोमाबाई रोड स्थित सीएसवी अग्रोहा भवन में 24 से 30 दिसंबर 2024 तक सप्त दिवसीय श्री भक्तमाल कथा का भव्य आयोजन किया गया था। जिसमें श्री वृंदावन धाम के प्रसिद्ध संत श्री गौरदास महाराज द्वारा व्यास पीठ से भक्तों के चरित्रों पर आधारित कथा प्रसंग का बहुत ही सुंदर व आकर्षक वर्णन किया था। उक्त संपूर्ण आयोजन का प्रमुख धार्मिक आस्था चैनल टीम द्वारा पूरा लाइव प्रसारण रिकॉर्ड किया था। जिसका आस्था टीवी चैनल पर 15 से 21 मार्च तक सायं 4 से 7 बजे तक दिखाया जा रहा है। ग्रुप अध्यक्ष आशीष मित्तल व सचिव आशीष गर्ग ने बताया कि कथा में शामिल होने वाले समस्त श्रद्धालु और जो उस वक्त कथा श्रवण से वंचित रह गए वे सभी भक्तमाल कथा प्रसारण आस्था चैनल के माध्यम से देखकर भी धर्म लाभ उठा सकते है।
————————————————

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}