राजा टोडरमल जी की जयंती पर पोरवाल समाज निकालेगा का वाहन रैली

राजा टोडरमल जी की जयंती पर पोरवाल समाज निकालने का वाहन रैली
नीमच -नीमच पोरवाल समाज समिति द्वारा 18 मार्च को प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी राजा टोटलमल जी की जयंती पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए ।पोरवाल समाज नीमच के अध्यक्ष शांतिलाल गुप्ता एलआईसी सचिव प्रेम नारायण गुप्ता इंजीनियर कोषाध्यक्ष कालूराम वैद ने बताया कि राजा टोडरमल चौराहे पर शाम को 3:00 बजे भव्य महा आरती का आयोजन किया गया है ।महा आरती में अखिल भारतीय पोरवाल महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल जनप्रतिनिधि विधायक दिलीप सिंह परिहार भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना खंडेलवाल नगर पालिका अध्यक्ष स्वामी गौरव चोपड़ा पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जैन पप्पू भैया वैशय महासम्मेलन के संभाग के अध्यक्ष संतोष चोपड़ा जिला अध्यक्ष प्रकाश मंडवारिया पार्षद श्रीमती सुमित्रा मुकेश पोरवाल को भी आमंत्रित किया गया ।आरती के पश्चात पोरवाल समाज जनों द्वारा शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए एक वहान रैली रोटरी सामुदायिक भवन पहुंचेगी ।राजा टोडरमल चौराहे से प्रारंभ होकर टीवीएस चौराहा गायत्री मंदिर कमल चौक राज मंदिर टॉकीज लायंस पार्क नगर पालिका के सामने होती हुई रोटरी क्लब पहुंचेगी ।जहां पर साय को 7:00 बजे भव्य आयोजन किया गया है जिसमें सभी समाजजन बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे:00 बजे महा आरती रोटरी सामुदायिक भवन पर होगी उसके पश्चात सभी का सामूहिक सहभोज भी रखा गया है