
चौमहला / झालावाड़ – बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन जाने वाले रास्ते को रेलवे ने किया बंद, नागरिकों ने दिया ज्ञापन
संस्कार दर्शन न्यूज़ / रमेश मोदी – नाराज नागरिको ने रेलवे DRM व कलेक्टर के नाम सौपे ज्ञापन – चौमहला कस्बे में रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड जाने वाले मुख्य मार्ग को रेलवे ने रास्ते पर लगे गेट को ताला लगाकर बंद कर दिया है ,जिससे यात्रियों व आमजन को भारी परेशानी हो रही करीब डेढ़ से 2 किलोमीटर घूम कर जाना होगा ,वही बस स्टैंड के अतिरिक्त अस्पताल ,पोस्ट ऑफिस ,पुलिस चौकी जाने वाले यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है , स्थानीय नागरिकों व बस स्टैंड के बाशिंदों ने मंडल रेल प्रबंधक कोटा व जिला कलेक्टर झालावाड़ के नाम चौमहला स्टेशन अधीक्षक ,व उपखंड अधिकारी गंगधार को ज्ञापन सोप कर मांग की है कि दो दिन के अंदर रास्ते को ताला खोलकर शुरू किया जाय ,वरना नागरिको द्वारा आमरण अनशन किया जाएगा , इस दौरान किसी भी प्रकार की जान ,माल की हानि की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ।
इस दौरान दिलीप जैन सीताराम वर्मा मुकेश शर्मा भेरूलाल प्रजापत अजय राठौर अनिल भंडारी संजय शर्मा कमल मोदी अखिलेश नायक राजेश जैन लक्ष्मीनारायण मोदी कुलदीप खामोरा अंतिम बैरागी कमलेश पारीक धर्मचंद जैन अशोक राठौर मदन सिंह गोपाल कृष्ण मंगल राठौर अज़हर अली सलमान खान अमन निगम मदनलाल सेन किशोर सेन विष्णु मोरी विशाल जैन राधेश्याम दीपक सेठिया श्याम राठौर गोपाल शर्मा सहित दुकानदार व रहवासी मौजूद रहे।