श्री दुधाखेडी माताजी मंदिर मे दिखे चैत्र नवरात्रि मे भक्ति,आस्था का महाकुंभ– विधायक श्री सिसोदिया

चैत्र नवरात्रि मेले को लेकर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक सम्पन्न
पंडित.ब्रजेश✍🏼
श्री दुधाखेडी माताजी(भानपुरा–गरोठ)/ माँ की आराधना पूजा भक्ति का महापर्व चैत्र नवरात्रि दिनांक 30 मार्च रविवार से सम्पूर्ण भारत वर्ष मे प्रारम्भ हो जाएगा।
मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के भानपुरा गरोठ तहसील के मध्य स्थित प्रसिद्ध चमत्कारी आरोग्य धाम श्री केसर बाई महारानी दुधाखेडी माताजी मंदिर मे गुड़ी पड़वा हिन्दू नववर्ष 30 मार्च रविवार से भक्तों कि भक्ति आस्था का महाकुंभ आगामी दिनों मे चैत्र नवरात्रि मे देखने को मिलेगा।
अधिक जानकारी देते मंदिर के रात्रि सशस्त्रधारी कर्मचारी पंडित.ब्रजेश शर्मा ने बताया कि इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि का ये महोत्सव माँ दुधाखेडी की पुनीत पावन धरा पर जिला एवं उपखंड प्रशाशनिक अधिकारियों के दिशा निर्देश मे भक्तों के सहयोग से सम्पन्न होगा।
चेत्र नवरात्रि मे मेला मैदान मे लगने वाले 9 दिवसीय मेले के आयोजन की कमान इस वर्ष भी ग्राम पंचायत दुधाखेडी को प्रदान की गई।।
चैत्र नवरात्रि मेले को लेकर एक आवश्यक बैठक क्षेत्रीय विधायक चन्दर सिंह सिसोदिया की अध्यक्षता मे एवं मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष अनुविभागीय अधिकारी गरोठ चन्दर सिंह सोलंकी ,मंदिर प्रबंध समिति सचिव भानपुरा तहसीलदार विनोद शर्मा की उपस्थिति मे 15 मार्च शनिवार को संपन्न हुई।
सर्व प्रथम बैठक मैं विधायक सिसोदिया का मंदिर प्रबंध की और से पुष्पहारो से सम्मान कर होली पर्व की शुभकामनाएं प्रदान की गई।
क्षेत्रीय विधायक सिसोदिया ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी के ये प्रयास रहे कि चैत्र नवरात्रि मे मंदिर पर आने वाले भक्तों को सम्पूर्ण मूलभूत व्यवस्थाओं के साथ माँ की भक्ति आस्था का माहौल निर्मित कर इस क्षेत्र मे आयोजन को महाकुंभ का रूप प्रदत्त करे।
शनिवार को मंदिर प्रबंध समिति की इस आवश्यक बैठक मे इस वर्ष मंदिर पर आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्री मेले मे प्रकाश, पेयजल, व्यपारियों को दुकान हेतु प्लाट आवंटन ,मेला मैदान सफाई व्यवस्था,वाहन पार्किंग, मेला कंट्रोल के साथ अन्य व्यवस्था करने के निर्देश ग्राम पंचायत दुधाखेडी महिला सरपंच टीना मदन मेघवाल को प्रदान किये गए।
मंदिर प्रबंध समिति मंदिर पर माँ के दर्शन हेतु आने वाले भक्तों की सुव्यवस्थित महिला एवं पुरुष दर्शनार्थियों की पृथक पृथक सुगम दर्शन व्यवस्था, स्वास्थ लाभ हेतु आने वाले मरीज़ो उनके परिजनों की मंदिर परिसर एवं मंदिर के आसपास रात्रि विश्राम हेतु अतिरिक्त टेंट व्यवस्था, मुख्य द्वार से लेकर मंदिर पहुँच मार्ग,फोरलेन डिवाइडर पर रंग रोगन एवं अस्थाई प्रकाश साज सज्जा एवं निर्माणाधीन नवीन मंदिर एवं वर्तमान मंदिर परिसर स्थल मे प्रकाश साज सज्जा, शीतल पेयजल हेतु वाटर कूलर, गर्मी से निजात हेतु कूलर, पंखे,आदर्श सफाई व्यवस्था हेतु अतिरिक्त सफाई कर्मचारी, अन्न क्षेत्र भंडारे मे प्रातः कालीन फलाहारी अल्पाहार साबूदाने की खिचड़ी एवं सांध्य के समय पूड़ीसब्जी की प्रसादी भोजन की व्यवस्था का कार्य सम्पन्न करेगी।
स्वास्थ्य विभाग को पैरा मेडिकल स्टाफ टीम 24 घण्टे व्यवस्था, म.प्र.विधुत विभाग वितरणकंपनी मेले के दौरान 24 घण्टे निरन्तर प्रकाश, नगर परिषद भानपुरा,भैंसोदा द्वारा फायर ब्रिगेड,चलित सुलभ शोचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करेगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम मे ग्राम पंचायत दुधाखेडी के तत्वाधान मे स्थानीय श्री दुर्गा कला मंडल के कलाकार मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम के जीवन चरित्र पर आधारित तुलसीकृत रामलीला का मंचन करेगे साथ ही राजस्थान से पधारें कलाकारों द्वारा सुमधुर भजनों पर आकर्षक नृत्यों की प्रस्तुति इस मंचन मे दी जावेगी।
सुरक्षा व्यवस्था की सम्पूर्ण जिम्मेदारी अनुभाग गरोठ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमलता कुरील के निर्देशन मे पुलिस थाना भानपुरा को दी गई है जिसमें मंदिर सुरक्षा एवं मेले की सुरक्षा हेतु संचालित होने वाली हर गतिविधि पर सीसीटीवी कैमरे से पुलिस सहायता केंद्र, मंदिर कार्यालय कंट्रोल रूम पर सतत निगरानी के साथ ही 2 अस्थाई सशस्त्र कर्मचारी, भानपुरा पुलिस बल, अन्य थाने के पुलिस बल,महिला पुलिस,ग्राम एवं नगर सुरक्षा समिति ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, लोक निर्माण विभाग, जनपद पंचायत विभाग ,स्वास्थ्य विभाग,विधुत वितरण कंपनी के कर्मचारीगण एवं समीपस्थ
ग्रामो के पुरुष, महिला कोटवार, अन्य शेक्षणिक संस्थाएं भी अपनी महत्पूर्ण सेवाएं इस आयोजन मे प्रदान करेंगे।
शनिवार को सम्पन्न हुई बैठक मे लोक निर्माण विभाग प्रभारी एस.डी.ओ कमल जैन ,विधुत वितरण कंपनी उपयंत्री,ग्राम पटवारी फूलचंद जजावरा, सहायक ,सहायक पुलिस निरीक्षक भानपुरा गेंदालाल पलासिया , मंदिर पुजारी आत्मा राम योगी,पूरा नाथ योगी , घनश्याम नाथ योगी, सुन्दर परमार,मंदिर लेखापाल नरेंद्र शर्मा,मंदिर व्यवस्थापक रामेश्वर शर्मा, ग्राम पंचायत सरपँच मदन मेघवाल, ग्राम पंचायत उपसरपंच उदयराम मीणा, मंदिर के समस्त जिम्मेदार पदो पर पदस्थ मंदिर सुरक्षा कर्मचारीगण पुरुष महिला ,सफाई कर्मचारी, मौजूद रहे।
चैत्र नवरात्रि के महोत्सव का ये आयोजन श्री राम नवमी पर मातारानी के सम्मुख परम्परागत स्थानीय ब्राह्मण के आचार्यत्व मे मंदिर मे नियुक्त मुख्य पुजारियों द्वारा हवन कुंड मे आहुतियां प्रदान की जाकर सम्पन्न होगा।