समाजसेवी श्री परिहार के जन्म दिवस पर 24 रक्तवीरों ने किया रक्तदान, 48 रोगियों ने नेत्र शिविर का लिया लाभ

समाजसेवी श्री परिहार के जन्म दिवस पर 24 रक्तवीरों ने किया रक्तदान, 48 रोगियों ने नेत्र शिविर का लिया लाभ

इस अवसर पर समाजसेवकों में भगवान बालाजी महाराज के दर्शन लाभ प्राप्त किए और श्री परिहार को जन्मदिन की बधाई शुभकामनाएं देते हुए समाज सेवा के भाव को समर्पित कर 24 रक्त वीरों ने अपना रक्तदान दिया। वहीं 48 नेत्र रोगियों ने नेत्र परीक्षण उपचार का लाभ प्राप्त किया जिनमें 11 लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए लाभमुनि नेत्रालय हेतु चयन कर उपचार के लिए भेजा गया। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय रक्त बैंक की टीम तथा लाबुनी नेत्रालय की टीम एवं जपं पूर्व सभापति कमल सिंह परिहार लोगनी विधायक प्रतिनिधि दिलीप सिंह पंवार द्वारा रक्त वीरों को प्रमाण पत्र प्रदान का सम्मानित किया गया। आयोजन में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. विजय पाटीदार योगेंद्र सिंह परिहार शंकर सिंह परली गोविंद सिंह चौहान हितेश रायमालानी राहुल वेद आदि उपस्थित रहे।