रतलामतालपर्व एवं उत्सव
पोरवाल समाज ताल ने होली -धुलेंडी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया, नगर में एक दुसरे को रंग लगा कर दी बधाईयां

पोरवाल समाज ताल ने होली -धुलेंडी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया, नगर में एक दुसरे को रंग लगा कर दी बधाईयां
ताल –ब्यरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
पोरवाल समाज ताल के समाज बंधुओ के द्वारा रंगों का पर्व होली बड़ी धूमधाम से मनाया गया | सामाजिक समरसता के प्रतीक रंगोत्सव के इस पावन त्यौहार को मनाते हुए नगर भ्रमण किया तथा सभी नगरवासियों को प्राकृतिक रंग गुलाल लगाकर होली की बधाईयां दी ।
इस अवसर पर समाज के बंसीलाल सेठिया, कैलाश सेठिया, गोवर्धन पोरवाल, अशोक काला, मनोज मांदलिया, मुकेश मांदलिया, सत्यनारायण काला, निरंजन धनोतिया, शिवनारायण काला, विजय धनोतिया, ओम सेठिया, नितेश पोरवाल, शैलेंद्र गुप्ता, राजेश मजावदिया, दिलीप घाटिया, विनोद दानगढ़, बंसी पोरवाल, भुवान मुन्या, संजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे |