अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान में 15 लीटर कच्ची शराब बरामद एक आरोपी गिरफ्तार

अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान में 15 लीटर कच्ची शराब बरामद एक आरोपी गिरफ्तार
गोरखपुर आबकारी आयुक्त के निर्देश पर चल रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत गोरखपुर जिले में अवैध शराब की तस्करी पर लगाम कसने की मुहिम तेज हो गई है। बुधवार को थाना चौरी चौरा क्षेत्र के ग्राम बाल बुजुर्ग में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 विपिन राय और आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 अर्पित शुक्ला के नेतृत्व में स्टाफ ने संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में लगभग 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई, जिसके बाद आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत एक मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान अवैध शराब के नेटवर्क को ध्वस्त करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। छापेमारी के दौरान विभिन्न संदिग्ध स्थलों पर सघन दबिश दी गई, जिसमें टीम को महत्वपूर्ण सफलता मिली। बरामद शराब को नष्ट करने की प्रक्रिया चल रही है, जबकि आरोपी से पूछताछ जारी है। विभाग ने संकेत दिया है कि यह गिरोह बड़े स्तर पर सक्रिय हो सकता है, जिसकी गहन जांच की जा रही है।आगामी त्योहारों के मद्देनजर आबकारी निरीक्षक अर्पित शुक्ला व विपिन राय ने अपनी चौकसी कई गुना बढ़ा दी है। जिले भर में विशेष टीमें गठित की गई हैं, जो संवेदनशील इलाकों में निगरानी रखेंगी। अधिकारियों का कहना है कि अवैध शराब की बिक्री और तस्करी पर सख्ती बरती जाएगी, ताकि जनता का स्वास्थ्य सुरक्षित रहे।यह कार्रवाई जिले में शराबबंदी को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। विभाग ने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं अवैध शराब की बिक्री या निर्माण की जानकारी हो, तो तुरंत सूचना दें।