रतलामजावरा

विश्व हिंदू परिषद गो रक्षा विभाग जावरा द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम आलोट को सत्ताईस सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया

विश्व हिंदू परिषद गो रक्षा विभाग जावरा द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम आलोट को सत्ताईस सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया

 

ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा

विश्व हिंदू परिषद गो रक्षा विभाग जिला जावरा द्वारा मोहन यादव मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश के नाम एस डी एम आलोट को ज्ञापन सौंप गया। ज्ञापन में निम्न मांगे रखी गई। पशु बाजार बंद किए जाएं। गोवंश तस्करी में उपयोग किए गए वाहनों को आबकारी जैसे तुरंत राजसात किए जाएं। जीस थाना क्षेत्र में गोवंश तस्करी होती है या गोवंश का वध हुआ पाया जाता है तो तुरंत थाना प्रभारी को निलंबित किया जाए। एक से अधिक बार गोवंश तस्करी में लिफ्ट आरोपी एवं वाहन मालिक के विरुद्ध रसुका के तहत कार्रवाई की जावे। 1962 संजीवनी पशु एंबुलेंस को गोवंश के लिए ₹150 शुल्क से मुक्त रखा जाए। गो तस्करी रोकने में बलिदान या अंग विहीन होने पर गो भक्तों को गौ सेवक सम्मान दिया जाए। परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी दी जाए। गौशालाओं को भूमि आवंटन प्रक्रिया सरल कर तुरंत भूमि आवंटित की जाए। गौशालाओं को पांच हार्स पावर का विद्युत कनेक्शन मुक्त दिया जाए, जन भागीदारी से गौशालाओं में निर्माण कार्य की अनुमति हो। शिवम सेवी संस्थाओ को मनरेगा से मजदूर यानी सेवक दिया जाए। गोचर भूमि उद्योग के लिए आवंटित नहीं की जाए। और यदि की गई है तो उसे उस उद्योग से मुक्त कराकर गौ माता के लिए सुरक्षित रखी जाए। गोचर भूमि पर अतिक्रमण हटाने की सरकार के आदेश के बाद भी गोचर भूमि पर अतिक्रमण लंबित है कृपया गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाया जावे। गौशालाओं द्वारा निर्मित वर्मीकंपोस्ट, किट नियंत्रक को फर्टिलाइजर्स एक्ट से बाहर किया जाए। गौशालाओं द्वारा निर्मित वर्मी कंपोस्ट किट नियंत्रक को शासन खरीद कर सहकारी संस्थाओं के माध्यम से बिक्री करे। गो उत्पाद को टैक्स मुक्त किया जाए। पशु जांच चौकिया स्थापित की जाए। गो समाधि स्थल का चयन कर सुरक्षित की जाए। प्रदेश में नवनिर्माण मनरेगा गो शालाओं को पूर्ण कर गोवंश रखा जाए, ताकि बारिश में गोवंश सुरक्षित रह सके। प्रत्येक गोपालक जो की घर मे गौ माता की सेवा करता है उसे प्रति गाय के हिसाब से प्रति माह 1200 रुपए गो वंदन राशि जल्दी शुरू की जाए। गोवंश के उपयोगी घास भूसा जिले एवं प्रदेश के बाहर जाने पर प्रतिबंध लगाया जाए। भूसा की जमाखोरी बंद हो। हार्वेस्टर के उपयोग के बाद मशीन से भूसा बनाना अनिवार्य करें। निरवाही के जलने पर सख्त कार्रवाई की जाएं। कानून का पालन शक्ति से किया जाए। सिंगल यूस पॉलिथीन का उपयोग बंद हो कानून का पालन शक्ति से किया जाए। मंदिरों में भगवान को चढ़ाने वाले प्रसाद पॉलीथिन प्लास्टिक कोडेड की पैकिंग पर रोक लगाई जाए। भोजन भंडारे में पॉलिथीन डिस्पोजल प्लास्टिक कोटेड पतल दोने पर प्रतिबंध लगाया जाए। मनरेगा द्वारा संचालित गौशालाओं को अनुभवी संस्थाओं द्वारा संचालित कराई जाए। आपके द्वारा 7 मार्च 2024 प्रति गोवंश 40 रुपए अनुदान की घोषणा की गई थी जो गौशालाओं को अभी तक प्राप्त नहीं हुई हैं। बियर चपड़ के नाम से शराब एल्कोहल फैक्ट्री से बचा वेस्ट है दुधारू पशुओं को खिला रहे हैं जिससे दूध तो बढ़ता है पर गोवंश सहित दुधारू पशुओं को आने वाले समय में स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ेगा। इसकी जांच करवा कर बंद करवाना चाहिए। आदि विषयों को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जावरा जिले के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम आलोट को सत्ताईस सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। जानकारी विहिप जिला मंत्री तूफान सिंह यादव ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}