
सीकेएनकेएच फाउंडेशन की पहल जरूरतमंद बच्चों को मिला पढ़ाई का सामग्री
बिलासपुर, छत्तीसगढ़
सीकेएनकेएच फाउंडेशन के शिक्षा विभाग ने जरूरतमंद बच्चों के लिए एक अनोखी पहल की है। फाउंडेशन की सदस्या सुश्री लखनी साहू के नेतृत्व में बच्चों को पढ़ाई के सामग्री वितरित किए गए।
इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों को कॉपी, पेन, पेंसिल आदि वितरित किए गए। सुश्री लखनी साहू ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों के चेहरे की रौनक ने एक प्यारा अनुभव प्रदान किया।
फाउंडेशन के डायरेक्टर प्रीतेश तिवारी ने बताया कि यह कार्यक्रम फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष के जन्म दिन के अवसर पर आयोजित किया गया था। उन्होंने सुश्री लखनी साहू को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए साधुवाद दिया।
प्रीतेश तिवारी ने कहा कि फाउंडेशन का शिक्षा विभाग हमेशा बच्चों के साथ है और आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।