बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी के साथ मारपीट करने वाले पांच लोगो को तहसीलदार ने भेजा जेल

बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी के साथ मारपीट करने वाले पांच लोगो को तहसीलदार ने भेजा जेल
सुवासरा- नगर में बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी के साथ हुई मारपीट मामले में पुलिस ने अब आरोपियों के विरुद्ध शांति भंग वाली धारा लगाकर बुधवार को पांच लोगों को तहसीलदार के न्यायालय में पेश किया जहां से तहसीलदार ने सभी को जेल भेज दिया। पांच आरोपियों में विजय पिता श्यामलाल, शिवनारायण पिता श्यामलाल, विनोद पिता प्रभुलाल, अंकित पिता दिनेश माली, दुर्गेश पिता कांतिलाल माली है। व्यापारी रोहित मांदलिया, महेश मांदलिया के साथ इन आरोपियो ने दुकान में घुसकर हॉकी और लठ्ठ से मारपीट की थी। और जान से मारने की धमकी दी थी। व्यापारी के अनुसार 10 से 12 लोगो ने अचानक दुकान में घुसकर मारपीट की और रूपयो से भरा बैग ले गये थे। फरियादी व्यापारी पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है। व्यापारी के अनुसार बलवा की धारा में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए था लेकिन पुलिस ने केवल मारपीट का प्रकरण दर्ज कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। व्यापारियों में इससे आक्रोश है।