मंदसौर जिलासीतामऊ
सोलर लाइटों का 14 लाख के लगभग का भुगतान नही होने पर अब नगर परिषद को 4 करोड़ से अधिक की राशि का करना होगा भुगतान

************************
जगदीश चंद्र चौहान
सीतामऊ- नगर परिषद द्वारा 2010 में सोलर लाइट सिस्टम खरीदे गए थे जिनकी लागत लगभग 14 लाख रुपए थी उक्त सोलर लाइट सुभम इलेक्ट्रिक इंदौर से खरीदे गए थे जिसका समय पर भुगतान नही होने पर सबंधित फर्म द्वारा माननीय ऊंच न्यायालय में अपनी गुहार लगाने पर माननीय न्यायालय द्वारा मय ब्याज सहित 4 करोड़ के लगभग का भुगतान करने के आदेश सबंधित विभाग को दिए अब ऐसे में पूर्व जनप्रति निधियों की लापरवाही कहे या कुछ और लेकिन सीधा नुकसान नगर के नागरिकों की गाड़ी कमाई का होता दिख रहा है जो टेक्स के रूप में नगर परिषद द्वारा वसूला जाता हे अब देखना है की इसकी वापिस से अपील की जाती हे या फिर जनता की गाड़ी कमाई को पानी में बहाया जायेगा