भागीरथ एकेडमी द्वारा स्कूल में नन्हे -मुन्ने स्टूडेंटो के साथ धुम धाम से मनाई होली

भागीरथ एकेडमी द्वारा स्कूल में नन्हे -मुन्ने स्टूडेंटो के साथ धुम धाम से मनाई होली
इन्दौर। शहर के श्रध्दा सबुरी नगर में भागीरथ एकेडमी द्वारा होली महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूल की संचालिका श्वेता परमार व संतोष नामक टीचर द्वारा बताया गया है कि भागीरथ एकेडमी के स्टाफ एवं सभी क्लास के स्टूडेंट् द्वारा होली महोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया इस कार्यक्रम में स्टाफ व स्टूडेंट् ने एक दूसरे को गुलाल लगाया । एवं आपस में गले मिल कर एक दुसरे को होली की शुभकामनाएं दी व धुमधाम से होली महोत्सव कार्यक्रम मनाया होली पर संदेश देते हुए कहा कि होली गुलाल से खेले ना कि पानी से सभी देशवासियों को होली महोत्सव की बहुत बहुत बधाई।
संस्कार दर्शन न्यूज़ से महेश पल्लै संवाददाता इन्दौर मध्य प्रदेश की रिपोर्ट