मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 13 मार्च 2025 गुरुवार

////////////////////////////////////////

मदिरा दुकानों का द्वितीय चरण का निष्पादन 13 मार्च को

रतलाम 12 मार्च 2025/ नवीन आबकारी नीति वर्ष 2025-26 अनुसार नवीनीकरण, लाटरी के माध्यम से निष्पादन रहित जिले की कुल 99 कम्पोजिट मदिरा दुकानों का 08 समूहों में पुनर्गठन किया जाकर ई-टेण्डर (ई-टेण्डर कम आक्शन) के माध्यम से निष्पादन किए जाने हेतु 4 मार्च 2025 से ई-टेण्डर आमंत्रित किए गए। 8 मार्च 2025 को जिले के 08 समूहों में से 07 समूहों यथा रतलाम, चौपाटी जावरा, ताल, आलोट, रियावन, रिंगनोद, सिन्दुरकिया पर कुल 13 आफर ई-टेण्डर एवं ई-टेण्डर कम आक्शशन से प्राप्त हुए।

आक्शन पूर्ण होने पर कलेक्टर श्री राजेश बाथम की अध्यक्षता में गठित जिला निष्पादन समिति द्वारा ई-टेण्डर (ई-टेण्डर एवं ई-टेण्डर कम आक्शन) के प्रथम चरण में 9 मार्च 2025 को निष्पादन अंतिम किया गया। निष्पादन कार्यवाही में जिले के कुल 08 एकल समूहों में से 07 समूहों में सम्मिलित 92 कम्पोजिट मदिरा दुकानों का कुल वार्षिक मूल्य राशि रुपए 3,74,24,23,865 प्राप्त हुआ जो कि उक्त 92 कम्पोजिट मदिरा दुकानों के वर्ष 2024-25 के वार्शिक मूल्य राशि रुपए 3,06,53,67,504 से 22.09 प्रतिशत अधिक है एवं वर्ष 2025-26 के उक्त 07 समूहों के आरक्षित मूल्य राशि रुपए 3,67,84,41,041 से 1.74 प्रतिशत अधिक है।

इस प्रकार जिले के वर्ष 2025-26 के कुल आरक्षित मूल्य 3,83,41,23,153 का 97.62 प्रतिशत राजस्व प्राप्त कर लिया गया है। उक्त के अतिरिक्त शेष रहे 01 मदिरा दुकान समूह बडायला माता के निष्पादन हेतु 10 मार्च 2025 से एम.पी. ई-टेण्डर की वेबसाईट पर ई-टेण्डर एवं ई-टेण्डर कम आक्शन के माध्यम से टेण्डर आमंत्रित किए गए हैं। जिला समिति द्वारा 13 मार्च 2025 को द्वितीय चरण में निष्पादन की कार्यवाही की जाएगी। इस हेतु पात्र आवेदकों, कांट्रेक्टर के ई-आबकारी पोर्टल पर कांट्रेक्टर रजिस्ट्रेशन माडयूल के अन्तर्गत पंजीयन कराना अनिवार्य है। उसके पश्चात ही इच्छुक पात्र आवेदक आबकारी ठेकों के निष्पादन में सहभागिता कर सकेंगे।

आबकारी ठेका निष्पादन में भाग लेने के इच्छकु आवेदक, ठेकेदार उपरोक्तानुसार ई-आबकारी पोर्टल पर कांट्रेक्टर रजिस्ट्रेशन माडयूल के अन्तर्गत अपना पंजीयन कराकर निष्पादन की प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। इस सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी कार्यालय सहायक आबकारी आयुक्त जिला रतलाम से कार्यालयीन समय (अवकाश के दिवस सहित) प्राप्त की जा सकती है।।

=================

आपदा प्रबंधन के संबंध में एक दिवसीय मॉकड्रिल आयोजित

रतलाम 12 मार्च 2025/ बुधवार को आपदा प्रबंधन क्षमता वृद्धि परियोजना के अतर्गत रेलवे सुरक्षा बल परिसर में कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशन में एवं जिला सेनानी के मार्गदर्शन में श्री सुमित खरे पीसी व ज्योति बघेल पीसी सहित 10 एसडीईआरएफ, होमगार्ड जवानों द्वारा आपदा प्रबंधन के संबंध में एक दिवसीय मॉकड्रिल आयोजित कि गई जिसमे बाढ़, भूकंप, एनिमल बाइटिंग, फायर फाइटिंग, लू से बचाव, सीपीआर, चोकिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। आपदा से बचाव के तरीके बताए गए तथा आवश्यक रेसक़्यू उपकरणो व उसको ऑपरेट कर डेमोस्ट्रेशन दिया गया। कार्यशाला में आरपीएफ के सीनियर डीएसपी श्री रामराज मीणा सहित कुल अधिकारी/कर्मचारी उपस्थिति हुए।

===============

कैलेंडर वर्ष 2025 के अंतर्गत जिले के लिए स्थानीय अवकाश घोषित

रतलाम 12 मार्च 2025/ कैलेंडर वर्ष 2025 के अंतर्गत रतलाम जिले के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किए गए हैं। जारी आदेश के अनुसार आगामी 19 मार्च बुधवार को रंगपंचमी पर रतलाम शहर, ग्रामीण, जावरा तथा आलोट में, 4 अगस्त को श्रावण का अंतिम सोमवार पर सैलाना, 19 अगस्त अनादीकल्पेश्वर महादेव मंदिर धरोला की शाही सवारी के दूसरे दिन आलोट में, 27 अगस्त गणेश चतुर्थी पर रतलाम शहर, ग्रामीण, सैलाना, जावरा तथा पिपलौदा में, 3 सितम्बर डोल ग्यारस पर सैलाना में, 1 अक्टूबर महानवमी पर रतलाम शहर, ग्रामीण तथा जावरा में एवं 23 अक्टूबर को आलोट स्थानीय अवकाश रहेगा।

===============

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर सहप्रशिक्षण व महिला सभा का आयोजन

रतलाम 12 मार्च 2025/ अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर रतलाम जिले की चयनित महिला हितैषी ग्राम पंचायत पलसोड़ी जनपद पंचायत रतलाम जिला रतलाम में कार्यक्रम सहप्रशिक्षण व महिला सभा का आयोजन रखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन आधिकारी श्री निर्देशक शर्मा और सरपंच श्रीमती सीमा पारगी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

श्री निर्देशक शर्मा द्वारा महिलाओं के उत्थान, सहभागिता,आर्थिक स्थिति में सुधार, महिलाओं की भूमिका एवं स्वरोजगार आदि विषयों पर चर्चा की गई। दूसरे सत्र में जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री राहुल वाघेला और जिला समन्वयक ममता, श्री सुनील सेन ने स्वास्थ, शिक्षा, महिला अधिकार, ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत जीपीडीपी तथा महिलाओं की भूमिका आदि विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया। साथ ही महिलाओं की समस्या और समाधान के बारे में चर्चा की। ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती सीमा पारगी द्वारा कम उम्र में शादी नहीं करना, सामाजिक कुरातियो से बचने हेतु चर्चा की गई।

कार्यक्रम में ग्राम सचिव, रोजगार सहायक, ब्लॉक समन्वयक आरजीएसए, कंप्यूटर ऑपरेटर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, उपसरपंच, महिला पंच सहित प्रतिभागी महिलाएं उपस्थित रही।

====================

खाद्य विभाग के दल द्वारा विभिन्न दुकानों का निरीक्षण कर नमूने संग्रहित किए गए

रतलाम 12 मार्च 2025/ खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रीति मण्डोरिया एवं ज्योति बघेल द्वारा आगामी त्यौहार के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर निरन्तर कार्रवाई की जा रही है, ताकि आमजन को गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके।

दल द्वारा 7 मार्च, 11 मार्च तथा 12 मार्च को कार्यवाही करते हुए रतलाम शहर एवं जावरा में स्थित विभिन्न खाद्य संस्थाओं का निरीक्षण किया जिनमें तिरुपति रेस्टोरेंट हुसैन टेकरी जावरा से बेसन, गोलू सोहन हलवावाला हुसैन टेकरी से सोहन हलवा, औद्योगिक थाना जावरा से पोस्तदाना के दो नमूने लिए गए। इसी तरह श्रीराम ट्रेडर्स रतलाम से मल्टीग्रेन आटा का नमूना, कांतिलाल खेमराज एण्ड संस नीमचौक से हल्दी पावडर का नमूना, घासीराम स्वीट्स धानमंडी से मलाई टिकिया एवं सेव के नमूने संग्रहित किए गए। उक्त नमूने जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए जहां से रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

==================

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}