नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 12 मार्च 2025 बुधवार

////////////////////////////////////////

नीमच के 87 गांवों की जल समितियों का लेखा प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न

नीमच 11 मार्च 2025, मध्यप्रदेश जल निगम की गांधीसागर परियोजना द्वारा विकासखंड नीमच में गांधी सागर-2 समूह जल प्रदाय योजना के तहत विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। नीमच विकासखण्‍ड के ग्राम कनावटी और जवासा में मंगलवार को ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समितियों की एक दिवसीय लेखा संधारण प्रशिक्षण कार्यशाला में जनसहभागिता प्रबंधक श्री दिनेश उपाध्याय ने समिति के उद्देश्यों और कार्यों की जानकारी दी। परियोजना प्रबंधक श्री मृदुल खरे एवं श्री विजय मेश्राम ने समितियों की मासिक बैठकों में अधिक भागीदारी पर बल दिया। कार्यक्रम में 87 गांवों के सरपंच, सचिव, जल समितियों के अध्यक्ष और पंच शामिल हुए।

रिसोर्स पर्सन श्री दीपेश जैन ने समितियों को रिकॉर्ड कीपिंग का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने परियोजना के बेहतर संचालन और रखरखाव के सुझाव भी दिए। कार्यक्रम में परियोजना समन्वयक और सभी गांवों के कम्युनिटी मोबिलाइजर भी उपस्थित थे।

==================

खसरा, ई-केवायसी के लिए नीमच में आज व कल शिविर का आयोजन

नीमच के संपत्तिधारकों से ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्‍ट्री करवाने की अपील

नीमच 11 मार्च 2025, तहसीलदार नीमच नगर श्री संजय मालवीय ने बताया, कि नीमच सिटी, नीमच केंट में निवासरत सभी भूखण्ड धारकों अथवा कृषि भूमि धारको जिनकी सम्पूर्ण तहसील नीमच नगर में या तहसील नीमच नगर के किसी भी ग्राम में सम्पत्ति स्थित हो, उनकी आधार से खसरा लिंक करने के लिए ई-केवायसी विशेष वृहद शिविर आज 12 मार्च 2025 बुधवार व कल 13 मार्च 2025 गुरुवार को लोकसेवा केंद्र के सामने कलेक्टर कार्यालय परिसर नीमच में प्रात: 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।

तहसीलदार नीमच नगर श्री मालवीय ने सभी नीमच शहरवासियों से आग्रह किया है, कि इस शिविर में अपनी भूमि संबंधी दस्तावेज, खसरा नकल, आधार कार्ड व आधार से लिंक्ड मोबाईल साथ लेकर शिविर में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाए तथा उक्त दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर अपना खसरा ई-केवायसी एवं अपनी फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्यतः करवाऐ। यह कार्य पूर्णतः निःशुल्क व अनिवार्य हैं। इस विशेष शिविर में तहसील नीमच नगर के सभी पटवारी एक साथ उपलब्ध रहेंगे। उक्त कार्य से वंचित रहने वाले सम्पत्तिधारकों को भविष्य में होने वाली असुविधा की जवाबदारी उनकी स्वयं की रहेगी।

===========

शम्भू व्यायामशाला की आवश्यक बैठक सम्पन्न
नीमच। स्थाई समिति न होने एवं नियमित संचालन न होने के कारण जीर्ण-शीर्ण होते जा रही शम्भू व्यायामशाला के जीर्णोद्धार एवं स्थाई समिति गठन को लेकर एक आवश्यक बैठक 9 मार्च 2025, रविवार को व्यायामशाला परिसर पर रखी गई, जिसमें स्थाई समिति गठन, व्यायामशाला का नियमित संचालन, अव्यवस्थाओं को दुरूस्त करने सहित अन्य आवश्यक मुद्दों पर विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द ही बैठक आयोजित कर स्थाई समिति बनाकर सदस्य बनाए जाए, जिससे परिसर का शीघ्र जीर्णोद्धार किया जाए, जिससे इसका समुचित विकास किया जा सके और युवा वर्ग एवं आमजन व्यायामशाला का अधिकाधिक लाभ ले सकें।
इस अवसर पर राजेश शर्मा, छांगा पहलवान, कैलाश शर्मा, सूरज पहलवान, उमाशंकर व्यास, चन्द्रशेखर यादव, सीताराम शर्मा, राजू मेघवाल, कमल अटल, छोटू दर्शन पहलवान, गजेन्द्र कणिक काला, मयंक लखेरा, चेतन ग्वाला, महेशकुमार गर्ग (डी.पी.), विनोद जायसवाल सहित व्यायामशाला के समर्पित पहलवान एवं आम जन उपस्थित थे।

===========

जिले की क्षतिग्रस्‍त सड़कों की एक सप्‍ताह में मरम्‍मत, पेचवर्क करवाए- कलेक्‍टर

समय-सीमा पत्रों के निराकरण की बैठक में लोक निर्माण व एम.पी.आर.डी.सी. को दिए निर्देश

नीमच 11 मार्च 2025, जिले की नीमच, सिंगोली सड़क और लोक निर्माण विभाग की अन्‍य सड़कों की मरम्‍मत पेचवर्क का कार्य एक सप्‍ताह में पूरा करवाकर प्रतिवेदन प्रस्‍तुत करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में एमपीआरडीसी के जिला प्रबंधक एवं लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, सभी एसडीएम, डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने तीनों एसडीएम को निर्देश दिए, कि वे आगामी त्‍यौहारों को देखते हुए कानून एवं व्‍यवस्‍था पर कड़ी नज़र रखे, आयोजकों से सम्‍पर्क समन्‍वयक कर आयोजनों की और उनके स्‍वयं सेवकों की जानकारी प्राप्‍त कर लें। कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि शासकीय एवं निजी अस्‍पतालों की 200 मीटर की परीधि में किसी भी प्रकार के आयोजन और डी.जे. की अनुमति नहीं दी जाए। इसका सख्‍ती से पालन करवाया जाए।

एक सप्‍ताह में 10 जनसुनवाई आवेदनों का निराकरण करें- बैठक में कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने जनसुनवाई में प्राप्‍त आवेदनों के निराकरण की विभागवार समीक्षा में निर्देश दिए, कि सभी जिला अधिकारी आगामी जनसुनवाई तक जनसुनवाई में अब तक विभाग से संबंधित प्राप्‍त न्‍यूनतम 10 आवेदनों का निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्‍होने सीएम हेल्‍पलाईन में दर्ज शिकायतों का भी संतुष्‍टी के साथ निराकरण करवाने के निर्देश सभी जिला अधिकारियों को दिए। कलेक्‍टर ने उपखण्‍ड, तहसील एवं नगरीय निकाय स्‍तर पर भी प्रति सप्‍ताह जनसुनवाई कार्यक्रम करने और आवेदकों की समस्‍याओं का समाधान करने के संबंधित अधिकारियों को दिए।

कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने वन विभाग के एसडीओ को निर्देश दिए कि वे जिले के वन क्षेत्रों में ग्रीष्‍मकाल में संभावित आगजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही करें और आगजनी से वनों को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान न हो, इसकी पुख्‍ता व्‍यवस्‍था एवं प्रबंध करें।

==================

पशु क्रुरता अधिनियम के तहत जप्‍तशुदा ट्रक राजसात

नीमच 11 मार्च 2025, पुलिस थाना जीरन के अपराध क्र.23/2025, धारा 4,6,9,10 म.प्र.गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम म.प्र.कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम पशु क्रुरता अधिनियम के एक प्रकरण में एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ द्वारा जप्‍तशुदा वाहन ट्रक क्र. MP13ZN3484 तथा उसमें क्रूरतापूर्वक ले जाए जा रहे कुल 13 बैल (गौवंश) को मध्‍यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, पशु परिरक्षण अधिनियम व पशु क्रुरता निवारण अधिनियम 1960 के उल्‍लंघन फलस्‍वरूप मध्‍यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध नियम के तहत शासन हित में करने का आदेश पारित किया गया हैं।

====================

पी़डित राहुल प्रजापति के उपचार की नि:शुल्‍क व्‍यवस्‍था करें-श्री चंद्रा

फुलादेवी को नि:शुल्‍क प्रशिक्षण दिलाकर स्‍वरोजगार उपलब्‍ध करवाएं

कलेक्‍टर ने की जनसुनवाई -110 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं

नीमच 11 मार्च 2025, ग्राम जमुनियाकलां के गंभीर रूप से पीडित आवेदक राहुल प्रजापति को उपचार के लिए अहमदाबाद भेजकर, सीएसआर मद से नि:शुल्‍क उपचार सुविधा उपलब्‍ध करवाई जाए और स्‍कीम नं.9 नीमच निवासी फुलादेवी को स्‍वरोजगार का नि:शुल्‍क प्रशिक्षण प्रदान कर, स्‍वरोजगार उपलब्‍ध कराए। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी नीमच एवं एलडीएम तथा कौशल विकास विभाग के अधिकारियों को दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, एसडीएम श्री संजीव साहू, सभी डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं जिला अधिकारी उपस्थि‍त थे।

जनसुनवाई में कलेक्‍टर ने 110 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में बघाना के अयुब, चपलाना के मांगीलाल, सुवाखेडा के राधेश्‍याम प्रजापत, धामनिया के रतनलाल, झांतला की लालीदेवी, अरनिया मानगीर की नानीबाई, खेडा बांगड़ के बाबुलाल, जेतपुरा की प्रेमबाई, नई आबादी खोर की कमला बाई, कुमारियावीरान की सुगनाबाई, बरूखेडा के हीरालाल ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किए।

इसी तरह जनसुनवाई में कनावटी के रामप्रसाद, नया बाजार नीमच के कुंदन जायसवाल, नई आबादी दुदरसी के हरलाल, सुरेश, बंशीलाल, वार्ड नं.5 नीमच के नारायण लाल, अरनिया कुमार के मुकेशदास बैरागी, कुचडौद की शांतिबाई, चेनपुरा के गट्टूसिह, रतनगढ़ के गोपालकृष्‍ण, बंगला नं.60 नीमच के समीर हुसैन, मुण्‍डला की सन्‍नाबाई, मेहनोत नगर नीमच के शंकरलाल, अठाना के अकबर खान,रेवली देवली के जसवंत नागदा, गिरदौडा की नागकुंवर, नीमच सिटी के धनराज भाटी, धनेरिया कलां की मधु कुंवर आदि ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत कर, समस्‍याएं सुनाई।

=======================

सेवा निवृत्‍त शासकीय सेवकों का सम्‍मान समारो‍ह 17 मार्च को

नीमच 11 मार्च 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्‍यक्षता में 17 मार्च 2025 को उपराह 3.30 बजे कलेक्‍टोरेट सभा कक्ष नीमच में जिले में विभिन्‍न विभागों से मा‍ह दिसम्‍बर 2024 एवं जनवरी 2025 में सेवानिवृत हुए, शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों का सम्‍मान समारो‍ह आयोजित किया जा रहा है।

जिला पेंशन अधिकारी नीमच ने सभी जिला अधिकारियों को सेवा निवृत्‍त अधिकारी-कर्मचारियों के साथ इस समारोह में उपस्थित होने का आगृह किया है।

==================

जिला दिव्‍यांग पुर्नवास केद्र द्वारा प्रात्र, अपात्र आवेदकों की सूची जारी

25 मार्च तक दावे-आपत्तियां आंमत्रित

नीमच 11 मार्च 2025 उप संचालक सामाजिक न्‍याय एवं दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण विभाग नीमच द्वारा जिला दिव्‍यांग पुर्नवास केंद्र नीमच में विभिन्‍न 8 रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आवेदन आंमत्रित किये गये थे। इन विज्ञापित कुल आठ पदों में से 6पदों के लिये 50 आवेदन पत्र प्राप्‍त हुए है। समिति द्वारा प्राप्‍त 50 आवेदनों के परीक्षण उपरान्‍त पात्र अपात्र आवेदनों की सूची जारी कर दी है। इनमें 32 आवेदन पात्र एवं 18 आवेदन अपात्र पाए गये है। यह सूची जिले की एनआईसी की वेबसाईड कलेक्‍टर कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, सामाजिक न्‍याय ‍विभाग के सूचना पटल पर प्रदर्शित की गई है।

उक्‍त सूची के सम्‍बंध में यदि किसी अभ्‍यर्थी को काई आपत्ति हो तो वह मय प्रमाण एवं शासन निर्देशो की प्रति के साथ 25 मार्च 2025 को शाम 5 बजे तक सामाजिक न्‍याय एवं दिव्‍यांग सशक्तिकरण विभाग जिला पंचायत कार्यालय कक्ष क्र 19 नीमच को प्रस्‍तुत कर सकता है। उक्‍त तिथि बाद किसी भी आपत्ति पर कोई विचार नही किया जावेगा।

====================

राज्‍य स्‍तरीय ‘’स्‍वच्‍छ एमपी’’ रील्‍स प्रतियोगिता का आयोजन

नीमच 11 मार्च 2025, स्‍वच्‍छ भारत मिशन(ग्रा.) अंतर्गत ग्राम स्‍तर पर कचरा प्रबंधन की दिशा में युवाओं, रचनाकर्मियों, विद्यार्थियों को रचनात्‍मक गतिविधियों से जोड़ने हेतु ‘’राज्‍य स्‍तरीय रील्‍स प्रतियोगिता’’ का आयोजन किया जा रहा है। सुरक्षित अपशिष्‍ट निपटान से संबंधित विचारों, समाधानों या सुझावों को लघु वीडियों, रील्‍स के माध्‍यम से सार्वजनिक स्‍थानों को साफ- सुधरें रखे जाने के लिए जागरूकता के उद्देश्‍य से राज्‍य स्‍तरीय रील्‍स प्रतियोगिता की थीम ‘’कचरा नहीं, यह कंचन है इसे अलग-अलग करें और पैसा कमाएं’’ केंद्रीत विषय पर जिले के विभिन्‍न ग्राम का उचित अपशिष्‍ट प्रबंधन पर रील्‍स बनाना है, जिनके मुख्‍य विषय है गीला सूखा कचरा अलग-अलग रखना एवं उचित निपटान, कचरे का दोबारा उपयोग, खुले में कचरा नहीं फेंकना विषय पर 30 से 45 सेंकड का एच.डी.फार्मेट में रील्‍स बनाकर रजिस्‍ट्रेशन एवं प्रविष्टि mpmygov पोर्टल के लिंक में रजिस्‍टर कर, रील प्‍लेटफार्म में अपलोड कर उसका लिंक MyGov पोर्टल में सबमिट करना अनिवार्य है। रील, सरल हिंदी, स्‍थानीय भाषा में हो।

राज्‍य स्‍तरीय पॉंच पुरस्‍कार तथा प्रमाण पत्र और सरकारी अभियानों या राज्‍य स्‍तरीय मीडिया आउटलेट में अपने वीडियों दिखाने का अवसर दिया जायेगा। प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्‍कार क्रमश: दो लाख, एक लाख एवं पच्‍चास हजार रूपये सांत्‍वना पुरस्‍कार 25-25 हजार के प्रदान किए जावेंगें।

========================

एसडीएम मनासा द्वारा प्रभुबाई को तीन हजार रूपये प्रतिमाह भरण पोषण राशि अदा करने का आदेश पारित

नीमच 11 मार्च 2025, अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व मनासा श्री पवन बारिया द्वारा माता पिता एवं वरिष्‍ठ नागरिकों को भरण पोषण तथा कल्‍याण अधिनियम 2007 के तहत आवेदिका पड़दा हाल मुकाम अल्‍हेड़ मनासा निवासी प्रभुबाई खटीक को अनावेदक भाई कचरू लाल खटीक निवासी पड़दा से 3 हजार रूपये प्रतिमाह भरण पोषण राशि का भुगतान करने का आदेश जारी किया गया है। भरण पोषण राशि प्रभुबाई के बैंक खाते में प्रतिमाह 5 तारीख तक जमा नहीं करने पर अनावेदक के विरूद्ध दण्‍डात्‍मक कार्यवाही की जा सकेगी।

उल्‍लैखनीय है, कि आवेदिका प्रभुबाई की कृषि भूमि का अनावेदकगण उपयोग कर रहे है। अत: आवेदिका की वृद्धावस्‍था एवं अनावेदकगण द्वारा प्रस्‍तुत जवाब समाधान कारक नहीं होने से तथा अनावेदकगण द्वारा आवेदिका की कृषि भूमि का उपयोग करने से भरण पोषण अधिनियम की धारा 09 की उपधारा 02 के तहत अनावेदक कचरूलाल पिता कनीराम खटीक पर रूपये 3000/- अक्षरी तीन हजार रूपये प्रति माह दिलवाये जाने का आदेश पारित किया गया है। अनावेदक कचरूलाल खटीक राशि 3000/- रूपये प्रतिमाह की 05 तारीख तक आवेदिका प्रभुबाई खटीक के बैंक खाते में जमा करेंगे।

====================

जिले में रंग तेरस पर 27 मार्च को स्‍थानीय अवकाश

नीमच 11 मार्च 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा नीमच जिले के लिए वर्ष 2025 में तीन स्‍थानीय अवकाश घोषित किए गए है। कलेक्‍टर द्वारा 27 मार्च 2025 गुरूवार को रंग तेरस पर स्‍थानीय अवकाश संपूर्ण जिले के लिए घोषित किया गया है। इसी तरह 27 अगस्‍त 2025 बुधवार को गणेश चतुर्थी एवं एक अक्‍टूबर 2025 बुधवार को महानवमी पर स्‍थानीय अवकाश घोषित कियागया है।

=================

समर्थन मूल्य पर  चना, मसूर, सरसों उपज पंजीयन की अंतिम तिथि.17 मार्च

रबी मौसम वर्ष 2024-25 (विपणन वर्ष 2025-26) में समर्थन मूल्य पर चना, मसूर, सरसों के उपार्जन के लिये पंजीयन की अंतिम तिथि 10.03.2025 तक थी, पंजीयन दिनांक-17.03.2025 तक बढ़ा दी गई है। समर्थन मूल्य पर दिनांक-25.03.2025 से उपार्जन प्रारंभ किया जाएगा। अतः सरसों, चना, मसूर फसल उगाने वाले कृषकों को सूचित किया जाता है कि सरसों, चना, मसूर के उपार्जन हेतु तत्काल पंजीयन कराए।

कृषक स्वयं के मोबाईल से निर्धारित लिंक www.mpeuparjan.nic.in पर, एम.पी. ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र या अपनी नजदीकी पंजीयन केंद्र (सहकारी समिति) पर जाकर पंजीयन कराएं। पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज- भूमि संबंधित दस्तावेज-बी-1/पावती, किसान का आधार कार्ड, बैंक खाते से पंजीकृत मोबाईल नंबर, बैंक पासबुक एवं अन्य फोटो पहचान पत्र तथा सिकमीधारी/बटाईदार एवं वन पट्टाधारी अपने नजदीकी पंजीयन केंद्र (सहकारी समिति) पर जाकर पंजीयन कराएं।

उपार्जन की सीमा एवं समर्थन मूल्य-

सरसांे का उपार्जन 20 क्विंटल/हेक्टर एवं समर्थन मूल्य 5950 रू./क्विं.

चना का उपार्जन 20 क्विंटल/हेक्टर एवं समर्थन मूल्य 5650 रू./क्विं.

मसूर का उपार्जन 11 क्विंटल/हेक्टर एवं समर्थन मूल्य 6700 रू./क्विं.

नोट- चना, मसूर, सरसों की खरीदी एक किसान से अधिकतम 100 क्विंटल कीजा सकेंगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}