सामाजिकनीमचनीमच

प्रतियोगिताओं के साथ महिलाओं ने किया खूब मनोरंजन

वर्ष भर होगी रचनात्मक गतिविधियां, श्री अग्रसेन सोश्यल ग्रुप महिला-युवती प्रकोष्ठ की पहली बैठक संपन्न
नीमच 27 अप्रैल। श्री अग्रसेन सोशयल ग्रुप की महिला व युवती प्रकोष्ठ की एक आवश्यक बैठक 24 अप्रैल को गोमाबाई रोड स्थित सीएसवी अग्रवाल भवन में आयोजित की गई । जिसमें महिलाओं ने एक से बढ़कर एक अपार उत्साह के साथ अपनी कार्य योजनाओं पर प्रकाश डाला और समाज विकास के लिए विभिन्न सुझाव प्रदान किये। बैठक में महिलाओं ने बताया कि ग्रुप की समस्याओं द्वारा रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने भाग लेकर खूब मनोरंजन किया। बैठक में महिला व युवती सदस्याएं ने कहा कि जैसा कि हमने शपथ विधि समारोह में कहा था कि हम हर महीने बैठक की जाएगी,उसकी तैयारी पूर्ण हो गई है। सत्र की पहली मनोरंजन हंसी मजाक की बैठक विगत दिनों सीएसवी अग्रोहा भवन में रखी गई है। जो कि ग्रुप की सभी महिलाओं और युवती सदस्यों के लिए समान है।इस हंसी मजाक मनोरंजन सत्र का निर्धारित समय ढाई घंटा तय किया गया । कार्यक्रम 3:30 बजे प्रारंभ हुआ। बैठक में पंक्चुअलिटी
तंबोला ) ग्रुप गेम भजन प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई। जिसमें प्रतिभागियों ने मुखड़ा और एक अंतरा गाया । उसमें प्रथम 10 ही सदस्यों को लिया गया,जिनकी प्रविष्टि पहले आई ।ढोलक की थाप पर मधुर कर्णप्रिय संगीतमय प्रस्तुति दी गई, जिसमे प्रथम स्थान शिवा मित्तल, द्वितीय हेमा मित्तल, तृतीय निर्मला बंसल ने प्राप्त किया। अन्य गेम्स में प्रिया गोयल, शशि गोयल एवं मीनू गर्ग ने भी पुरुस्कार प्राप्त किया
लकी ड्रा उपस्थित सदस्यों का निकाला गया ।अगली क्रिएटिविटी या प्रतिस्पर्धा
की कार्य योजना से अवगत कराया गया । अगली मीटिंग अगले महीने की 23 तारीख को रखने की योजना पर भी विचार हुआ।
इस अवसर पर कार्यक्रम में सविता गोयल , दीप्ति गर्ग ,नंदिनी गोयल, शानू गर्ग,सपना गोयल, अनिता अग्रवाल आदि महिलाएं उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}
05:46