नीमचमध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश समाचार नीमच 06 जनवरी 2024,

/////////////////////////////////////

महामहिम राज्‍यपाल श्री मंगुभाई पटेल जमुनिया कला में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा में शामिल होंगे

कलेक्‍टर ने की महामहिम राज्‍यपाल के कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा

नीमच 5 जनवरी 2024, म.प्र.शासन के म‍हामहिम राज्‍यपाल श्री मंगुभाई पटेल नीमच जिले के ग्रामपंचायत मुख्‍यालय जमुनिया कलां में 8 जनवरी 2024 सोमवार को विकसित भारत संकल्‍प यात्रा मेंशामिल होगें। महामहिम राज्‍यपाल के प्रस्‍तावित कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा बैठक कलेक्‍टर श्रीदिनेश जैन की अध्‍यक्षता में शुक्रवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित की गई। बैठक मेंएडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिहसिसोदिया एवं जिला अधिकारी उपस्थि‍त थे।
बैठक में कलेक्‍टर श्री जैन ने महामहिम राज्‍यपाल के ग्राम जमुनिया कलां में प्रस्‍तावित कार्यक्रमकी जानकारी देते हुए कार्यक्रम के सुव्‍यवस्थित एवं सफल आयोजन के संबंध में विभिन्‍न विभागों केअधिकारियों को दायित्‍व सौंपे। कलेक्‍टर ने कार्यक्रम की तैयारियों की विस्‍तार से समीक्षा की औरअधिकारियों को आवश्‍यक प्रबंध एवं व्‍यवस्‍थाए सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।बैठक में कलेक्‍टर ने सभी नोडल अधिकारियों को कार्यक्रम स्‍थल पर बैठक की व्‍यवस्‍था, एलईडीकी व्‍यवस्‍था, मंच व्‍यवस्‍था, मय चिकित्‍सा दल के एम्‍बुलेंस की व्‍यवस्‍था, ग्रीन रूम की स्‍थापनाआदि व्‍यवस्‍थाओं, प्रबंधों की समीक्षा की और विभिन्‍न अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश दिए। सभीनोडल अधिकारियों को प्रस्‍तावित कार्यक्रमों का मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम तैयार कर, प्रस्‍तुत करने केनिर्देश भी दिए। कलेक्‍टर ने सभी नोडल अधिकारियों को सौंपे गये दायित्‍वों का समय–सीमा में निवर्हनकरने के निर्देश दिए है।
कलेक्‍टर ने निर्देश दिए कि विकसित भारत संकल्‍प यात्रा कार्यक्रम जमुनियाकलां में कार्यक्रम स्‍थलपर स्‍वास्‍थ्‍य, आयुष, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्‍याय, कृषि, उद्यानिकी एवं उद्योग विभागअपने विभाग की योजनाओं और उपलब्धि पर आधारित स्‍टॉल एवं प्रदर्शनी भी लगाऐंगे। इस मौके परमहामहिम राज्‍यपाल व्‍दारा जिले में प्रस्‍तावित बी.पी. जांच अभियान के पोस्‍टर का विमोचन कर,बी.पी.जांच के अभियान का शुभांरभ भी करेंगे। कलेक्‍टर ने सभी विभागों के अधिकरियों को अपने विभागसे संबंधित हितग्राहि‍मूलक योजनाओं के 5-5 हितग्रा‍हियों को चयनित कर, कार्यक्रम में लाभपत्र वितरितकरवाने के निर्देश भी दिए।

================

निर्वाचन नामावली के प्रारूप प्रकाशन संबंधी बैठक आज

नीमच 5 जनवरी 2024, लोकसभा निर्वाचन के तहत निर्वाचक नामावली के प्रारूप प्रकाशन के संबंध में जिलानिर्वाचन कार्यालय व्‍दारा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आज 6 जनवरी 2024 को दोपहर 12बजे कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित की गई है।कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन की अध्‍यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिलेके मान्‍यता प्राप्‍त सभी राजनैतिक दलों के अध्‍यक्ष एवं प्रतिनिधियों से बैठक में उपस्थित होने का आगृहउप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहू ने किया है।

===========

अंत्योदय का संकल्प विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से साकार हो रहा – सुधीर गुप्ता
सांसद गुप्ता ने मल्हारगढ़ व लदूसा में विकसित भारत संकल्प यात्रा में सहभागिता की

मंदसौर- सांसद सुधीर गुप्ता ने संसदीय क्षेत्र के मल्हारगढ़ विधानसभा के मल्हारगढ़ नगर एवं ग्राम लदूसा  में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सहभागिता कर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के समीक्षा की और पात्र हितग्राहियों को लाभ वितरित किया।
सांसद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का सपना साकार होने जा रहा है। केन्द्र सरकार की योजनाओं को देश और प्रदेश के घर-घर तक पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार की यह अभिनव पहल है। विकसित भारत का निर्माण और अंत्योदय का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प इस यात्रा के माध्यम से साकार हो रहा है और यह देश के जन-जन में “मोदी की गारंटी” का प्रत्यक्ष प्रमाण बन कर उभर रही है। उन्होने कहा कि भारत की अखण्डता और विकास के लिए केन्द्र सरकार की योजनाओं को इस यात्रा के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। इस दौरान कई पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिया गया। सांसद गुप्ता ने कहा कि यह सरकार किसान, महिलाओं का सशक्तिकरण, युवाओं को रोजगार और गरीबों का कल्याण को प्राथमिकता में लेकर कार्य कर रही है। आयुष्मान योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास, मुद्रा लोन आदि अनेक योजनाएं है जिसने माध्यम से हर वर्ग को लाभ मिला है।
इस अवसर पर जिला महामंत्री राजेश दीक्षित,जीवन शर्मा, जितेंद्र जाट, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती शर्मिला प्रकाश कछावा, अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष देवीलाल सिसोदिया, मंडल उपाध्यक्ष  राजेश धाकड़, शरघुनाथसिंह, युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष  दशरथ जाट, अभिषेक मुजावदिया, दिनेश प्रजापति, धर्मेंद्र गहलोत सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे ।

=============

नशीले प्रदार्थो की बिक्री के विरूद्ध संयुक्‍त रूप से अभियान चलाया जावे-श्री जैन
मादक प्रदार्थो की अवैध खेती की रोकथाम के लिए खेतों का ड्रोन सर्वे कर, निगरानी रखी जावेगी

नारकोटिक्‍स समन्‍वय समिति की बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच 5 जनवरी 2024, नारकोटिक्‍स एवं अन्‍य नशीली दवाओं की रोकथाम एंव बेहतर समन्‍वयके लिए (NCORD) नारकोटिक्‍स कॉर्डिनेशन समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्‍टर एंव जिलादण्‍डाधिकारी श्री दिनेश जैन की अध्‍यक्षता में डीएनसी कार्यालय नीमच में आयाजित की गई।बैठक में उप नारकोटिक्‍स आयुक्‍त श्री संजयकुमार, प्रबंधक अल्‍कोलाईड फेक्‍ट्री श्री नरेश बुंदेल,एडीएम सुश्री नेहा मीना, पुलिस अधीक्षक श्री अमितकुमार तोलानी,सहायक नारकोटिक्‍स आयुक्‍तश्री राजेश पारेख, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसौदिया सहित समिति केसदस्‍यगण एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।बैठक में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने निर्देश दिए, कि जिले के शहरी क्षेत्रों में स्‍कूलों एंवउसके आसपास तम्‍बाखू नियंत्रण, तम्‍बाखू की बिक्री के विरूद्ध संयुक्‍त रूप से अभियान चलायाजावे और प्रभावी कार्यवाही की जाये। कलेक्‍टर ने राजस्‍व, पुलिस, मुख्‍य नगर पालिका अधिकारीको संयुक्‍त टीम गठित कर, कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में निर्देश दिए गये, किनशामुक्ति के प्रति जन जागरूकता के लिए जिले में अभियान चलाया जाये। स्‍कूलों अन्यसार्वजनिक कार्यक्रमों में आमजनों और छात्र-छात्राओं को नशामुक्ति के लिए व्‍यपाक स्‍तर परशपथ दिलाई जाये।
बैठक में निर्णय लिया गया, कि अफीम व अन्य मादक प्रदार्थे की अवैध खेती की रोकथाम केलिए वन, कृषि व पुलिस विभाग द्वरा संयुक्‍त रूप से ड्रोन के माध्‍यम से निगरानी एवं सर्वे केलिए कार्यक्रम तैयार कर, सर्वेक्षण का अभियान चलाया जाये। कलेक्‍टर ने इसके लिए दिनप्रतिदिन का कार्यक्रम निर्धारित कर, प्रस्‍तुत करने के निर्देश भी दिए। बैठक में पूर्व बैठक में लिएगये, निर्णयों के पालन प्रतिवेदन पर भी चर्चा की गई और सभी विभागों द्वारा की गई कार्यवाहीका प्रगति प्रतिवेदन उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिए गए।कलेक्‍टर श्री जैन ने सभी विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्‍वय से परिणाममूलककार्यवाही करने और प्रतिवेदन प्रस्‍तुत करने के निर्देश दिए। उन्‍होने बगैर बिल के अन्‍य जिलों,प्रांतो, स्‍थानों से यात्री वाहनों में परिवहन कर, लाई व ले जाई जा रही धूम्रपान सामग्री के विरूद्धभी कडी कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही परिवहन विभाग कोअवैध रूप से यात्री वाहनों में लगेज व अन्य खाद्य सामग्री, उपजों का परिवहन करने वाले वाहनोंकी आकस्मिक जॉच कर, कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गये। बैठक में शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य,आबकारी, कृषि, वन, सामाजिक न्‍याय, नशामुक्ति केन्‍द्र के अधिकारी भी उपस्थित थे।

===================

कलेक्‍टर एवं एसपी ने लिया जमुनिया कलां में महामहिम राज्यपाल के प्रस्‍तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा

नीमच 5 जनवरी 2024, प्रदेश के महामहिम राज्यपाल माननीय श्री मंगूभाई पटेल सोमवार 8जनवरी 2024 को नीमच जिले के प्रवास पर रहेंगे। शुक्रवार को कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, अपरकलेक्‍टर सुश्री नेहा मीना एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार तोलानी, जिला पंचायतसीईओ श्री गुरूप्रसाद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह सिसोदिया ने अधिकारियों केसाथ ग्राम जमुनियाकलां के शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय परिसर में प्रस्तावितमहामहिम के कार्यक्रम की तैयारियों का मौका मुआयना किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
कलेक्‍टर एवं पुलिस अधीक्षक ने जमुनियाकलां के स्‍कूल परिसर में मंच व्‍यवस्‍था,विभिन्‍न विभागों की स्‍टॉल एवं प्रदर्शनी के स्‍थल, पार्किंग व्‍यवस्‍था, सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों केलिए पृथक से मंच व्‍यवस्‍था आदि का मौका मुआयना किया और संबंधित अधिकारियों कोटेन्‍ट, माईक, बेरिकेटस, आदि सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

=========

लोकसभा निर्वाचन-2024

मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 6 जनवरी को,
नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन के लिए चलेगा, विशेष अभियान
मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 तहत 6 से 22 जनवरी तक

मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे बीएलओ

नीमच 5 जनवरी 2024, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया, कि भारत निर्वाचन आयोगके निर्देश पर प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 की गतिविधियां 6 जनवरी 2024 सेप्रारम्‍भ हो रही है।विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की गतिविधियों के अंतर्गत 6 जनवरी 2024 को मान्यता प्राप्तराष्ट्रीय राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी और उन्हें मतदाता सूची के प्रारूप कीसीडी उपलब्ध कराई जाएगी। 6 जनवरी 2024 को ही मतदान केंद्र और जिलास्तर पर मतदाता सूची केप्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा। प्रदेश के समस्त बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थिति रहेंगे।
6 से 22 जनवरी 2024 तक प्रत्येक कार्य दिवस में बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहकरमतदाताओं का नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए आवेदन प्राप्‍त करेगें। इस संबंध में सभी कलेक्टरएवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।13 एवं 20 जनवरी को लगेंगे, विशेष शिविर-फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024अंतर्गत विशेष शिविर लगाए जाएंगे। यह शिविर 13 जनवरी एवं 20 जनवरी को लगाए जाएंगे। इस दौरानसमस्त बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करेंगे और मतदाता सूची का वाचन कर फॉर्म 6, 7 और 8 काआवेदन प्राप्त करेंगे।
22 जनवरी तक लिए जाएंगे आवेदन-मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने बताया, कि 6 से 22 जनवरी2024 तक मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, वोटर लिस्ट में संशोधन, दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं केनाम हटाने के आवेदन लिए जाएंगे। जो युवा एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं, वेभी अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके साथ ही एक अप्रैल, एक जुलाईऔर एक अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिए अग्रिमरूप से आवेदन कर सकते हैं।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाईन और ऑफलाईन कीसुविधा प्रदान की गई है। ऑनलाइन आवेदन Voter Helpline App और voters. eci. gov.in इन के माध्यमसे किया जा सकता है। ऑफलाइन आवेदन के लिए बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं। 8 फरवरी 2024 कोमतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

===================

गणतंत्र दिवस संबंधी बैठक 9 जनवरी को

नीमच 5 जनवरी 2024, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन की अध्‍यक्षता में 26 जनवरी 2024 के गणतंत्र दिवससमारोह संबंधी बैठक 9 जनवरी 2024 को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में दोपहर 1.30 बजे जनसुनवाई केपश्‍चात आयोजित की गई है। एडीएम सुश्री नेहा मीना ने सभी अधिकारियों को उक्‍त बैठक में उपस्थितहोने के निर्देश दिए है।

=====================

नीमच जिले में न्याय की रफ्तार तेज हुई: 16 जज, 365 दिन और 1499 लंबित केसों का निपटारा

परिवार न्‍यायालय ने किया 100 प्रकरणों का निराकरण

सर्वाधिक पुराने प्रकरणों के निराकरण में जिला न्‍यायालय नीमच व्‍दारा उल्‍लेखनीय उपलब्‍धीहांसिल

नीमच 5 जनवरी 2024, नीमच जिले में न्याय की रफ्तार तेज हुई है। जिले की अदालतों में सालोंसे लंबित 1600 मामलों में से 1499 केस महज 365 दिन में निराकृत किए गए हैं। इनमें परिवारन्‍यायालय नीमच द्वारा निराकृत किये गये 100 प्रकरण भी शामिल है। जबलपुर हाईकोर्ट कीओल्डेस्ट केस निराकरण स्कीम के तहत मुख्य न्यायाधिपति श्री रवि मलिमठ ने न्यायाधीशों कोप्रति तिमाही में 25 पुराने केस के निराकरण का टास्क दिया था।नीमच के 16 न्यायाधीशों ने अपने-अपने कोर्ट में सबसे पुराने केस निपटाने में रुचि ली तो93 प्रतिशत केस निराकृत कर प्रदेश में नया कीर्तिमान रच दिया है। माननीय उच्‍च न्‍यायालयजबलपुर के निर्देशानुसार जिले के 16 न्‍यायालयों में प्रत्‍येक के 100-100 कुल 1600 सबसेपुराने चिन्हित प्रकरणों में से 1499 प्रकरणों का निराकरण विधिक प्रक्रियानुसार कर, 93 प्रतिशतउपलब्‍धी हांसिल की गई है।
इस संबंध में प्राप्‍त जानकारी के अनुसार उच्‍च न्‍यायालय के निर्देशानुसार प्रत्‍येक त्रेमास मेंपुराने 25-25 प्रकरण, चार त्रेमास के कुल 100 प्रकरण, इस तरह एक वर्ष में जिले के 16न्‍यायालयों व्‍दारा कुल 1600 चिन्हित प्रकरणों में से 1499 प्रकरणों को विधिपूर्वक शीघ्रता सेनिराकरण किया गया।शीघ्र न्‍याय प्रदान करने के उद्देश्‍य एवं  मुकदमें बाजी में लगने वाले समयएवं धन की बचत का संदेश देते हुए उक्‍त प्रकरणों का निराकरण किया गया है। जिससेसामाजिक सौहार्द बना रहे और इसी को ध्‍यान में रखते हुए जिला न्‍यायालय में कार्यरत प्रत्‍येकन्‍यायालय के सर्वाधिक पुरानी अवधि के 100 प्रकरण प्रति न्‍यायालय के मान से कुल 1600प्रकरण चिन्हित किए गए। इनमें से कुल 1499 प्रकरणों का विधिक प्रक्रिया का पालन करते हुएनिराकरण किया गया, जो कि निर्धारित लक्ष्‍य का 93 प्रतिशत है।     जिला न्‍यायालय के न्‍यायाधीशगणों व्‍दारा उक्‍त प्रकरणों के सफलतापूर्वक निराकरणकरने में विशेष रूप से दिन, रात अथक प्रयास एवं मेहनत की गई। जिले के अभिभाषकों, पक्षकारोंव न्‍यायालयीन कर्मचारियों ने भी कडी मेहनत कर सहयोग प्रदान किया है। पुराने लंबितसम्‍पतिक एवं आपराधिक प्रवृत्ति के नि‍यमित प्रकरणों के निर्धारित समयावधि में निराकरण केइस कार्य में जिला प्रशासन विशेष रूप से पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधिकारियों, अधिनस्‍थआरक्षी केंद्र के प्रभारी तथा स्‍टाफ का भी सकारात्‍मक सहयोग रहा है। प्रकरणों के निराकरण सेलाभांवित हुए कुछ पक्षकारों का कहना है, कि पुराने लंबित प्रकरणों के निराकरण का यह अभियाननिरंतर जारी रहना चाहिए। जिससे कि पक्षकारों को न्‍याय का लाभ मिल सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}