खनिज विभाग कि संजीत क्षेत्र मे बड़ी कार्यवाही, रेत निकाते हुए 5 फाइटर मशीनों को किया जप्त, अवैध रेत कारोबारीयों में हड़कंप

खनिज विभाग कि संजीत क्षेत्र मे बड़ी कार्यवाही, रेत निकाते हुए 5 फाइटर मशीनों को किया जप्त, अवैध रेत कारोबारीयों में हड़कंप
टकरावद (पंकज जैन )
खनीज अधिकारी ने गाँधी सागर मे चल रहे अवैध रेती निकालने वाले 5 फाइटर जप्त किये जिनको नष्टीकरण कर उनके मालिकों के खिलाफ कारवाही की जावेगी।
गाँधीसागर के बेक वाटर मे लम्बे समय से नीमच जिले के अवैध रेती का कारोबार करने वाले फाइटर मशीनों से रेती निकाल कर मंदसौर जिले के संजीत व नीमच जिले के कुंडला -खानखेड़ी मे सप्लाई करते थे बुधवार सुबह खनीज अधिकारी सुरक्षा की दृष्टि से डीबीएल कम्पनी के केम्प के वहा नदी से अवैध रेती निकालने वाले 5 फाइटर खनीज अधिकारी भावना सेंगर ने जप्त किए।
मंगलवार सुबह खनीज अधिकारी अरनिया जटिया सिंचाई परियोजना के पम्प हाउस के यहां पहुंची व वहा से रेतम नदी मे चल रहे 2 फाइटर मशीनों को पकड़ा व फिर नदी मे इस्टीम्बर से संजीत की और गए जहाँ से फाइटर मशीन पकड़ कर लाये ज्ञात हो की लम्बे समय से गाँधीसागर के बेकवाटर मे फाइटर मशीनों से रेती निकाल कर संजीत क्षेत्र व नदी के उस पार कुंडला खानखेड़ी की और रेती खाली कर वहा से सप्लाई करते थे पूर्व मे भी 4 रेती के टेक्टर जप्त किये गए थे हालांकि अभी तक कोई फाइटर वाला नहीं आया बताया जा रहा की यह मनासा तहसील वालों के फाइटर हे सभी फाइटरों का नष्टीकरण किया जा रहा है।