समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 19 अगस्त 2023

************************
संत और समाज का स्नेहिल समागम है स्नेह यात्रा ,नवाचार बना रहे हैं यात्रा को आकर्षक
मंदसौर 19 अगस्त 23/ मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद योजना आर्थिक सांख्यिकीय विभाग द्वारा निकालीजा रही स्नेह यात्रा का उत्साह के साथ स्वागत किया जा रहा है। यात्रा में बड़ी संख्या में लोग उमंग के साथस्नेह यात्रा में शामिल हुए। हजारों की संख्या में लोग सुबह से ही यात्रा दल के साथ सहभागी बन बढ़ते जा रहेहैं। प्रमुख संतों के सानिध्य में गाँव-गाँव में स्नेहा यात्रा एकता, समरसता, समभाव और सद्भभावना का संदेश देरही है।
यात्रा के जनसंवाद में ग्रामवासियों द्वारा कन्या पूजन, स्थानीय लोकनृत्य आदि प्रस्तुत किया जा रहा है। समाजमें प्रेम, सौहार्द तथा समरसता भाव जगाने के लिए ग्रामीणजन प्रमुख संतों का दर्शन एवं प्रवचन का लाभ लेरहे है। यात्रा में विभिन्न सामाजिक, धार्मिक एवं सास्कृतिक संगठनों द्वारा समरसता का संदेश दिया जा रहा है।इस दौरान स्नेह यात्रा अघोरिया से प्रारंभ होकर बीड़नौलखा, सांकरिया, चौंसला, बालोदिया में जनसंवाद,सिंदपन, दमदम, बहादरी, बोरखेड़ा एवं सीखेड़ी में जनसंवाद भ्रमण किया। इस अवसर पर जीडीडी
सम्राटमुख्य महाराज श्री श्याम वल्लभ प्रभु, मनोरम श्री चैतन्य दास, श्री हार्दिक पांड्या प्रभु श्री मोहनलालजोशी, अखिल विश्व गायत्री परिवार, जिला समन्वयक एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।
नवाचार बना रहे हैं यात्रा को आकर्षक
स्नेह यात्रा के दौरान अनेक नवाचार हो रहे है। घर-घर जाकर संतजन सभी समुदाय के लोगों से स्नेह मिलन कररहे है। नवाचारों की प्रेरणा भी दे रहे हैं। कलावा बांध कर नशामुक्ति का संकल्प लिया जा रहा है। देव स्थलोंपर दीपदान किया जा रहा है। आध्यामिकता और आस्था के इस महासागर में जैसे भेदभाव की सभी नदियांआकर विलुप्त हो गई हैं।
महात्मा गाँव-गाँव जाकर दे रहे हैं एकात्मकता को बढ़ावा
प्रतिष्ठित संतों के साथ चल रही स्नेह यात्रा घर-घर जाकर समाज को एकता के सूत्र में जोड़ रही है। संतपरम्परा के अनुभूति के लिये परम्परागत कलावा बंधन, सामुहिक संकीर्तन, प्रवचन और भजन मण्डलियों कीप्रस्तुतियों से गाँव-गाँव का वातावरण श्रद्धा और आस्था से परिपूर्ण हो रहा है।समरसता की खिचड़ी ने सबको जोड़ा एक सूत्र में
स्नेह यात्रा में प्रतिदिन दोपहर और शाम को संत्संग, प्रवचन, सामूहिक, संर्कीतन और सहभोज का कार्यक्रमहोता है। सात्विक भोजन से निर्मित सहभोज में प्रमुख व्यंजन खिचड़ी है। सहभोज के लिये संपूर्ण सामग्री जनसमुदाय की सहभागिता से एकत्रित की जा रही है। लोग आनंदित होकर प्रसाद स्वरूप ग्रहण कर रहे हैं।समरसता से बनी इस खिचड़ी ने सभी को एक सूत्र में जोड़ दिया है।
स्नेह यात्रा आज मंदसौर क्षेत्र के गांव में भ्रमण करेंगी
स्नेह यात्रा मंदसौर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत 20 अगस्त को सीखेड़ी से प्रारंभ होकर गुराडिया शाह, मजेसरी,टोलखेड़ी,आधारीनिरधारी, रसलपुर में जनसंवाद, वार्ड क्रमांक 13, भावता, खजूरी आंजना, भाट पिपलिया,जमुनिया मीणा जनसंवाद एवं रात्रि विश्राम करेंगी।
======================
जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं प्रवेश के लिए आवेदन 25 अगस्त तक करें
मंदसौर 19 अगस्त 23/ जवाहर नवोदय विद्यालय लदूना के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि जवाहर नवोदयविद्यालय की कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए आवेदन 25 अगस्त 2023 तक कर सकते है। वर्ष 2023-24 में कक्षा5वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्रायें विद्यालय समिति की वेबसाईट http://navodaya.gov.in पर आवेदन करसकते है। आवेदन करते समय विद्यार्थी फोटो, कक्षा 5वीं में अध्ययनरत प्रधानाध्यापक द्वारा प्रमाणितआवेदन पत्र, आधार कार्ड एवं मूलनिवास प्रमाण पत्र साथ ले जावे। अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय लदूना के प्राचार्य से संपर्क कर सकते है।
=============================
सत्यनारायण ने 3 लाख 25 हजार का लोन लेकर रेस्टोरेंट्स स्थापित किया
मंदसौर 19 अगस्त 23/ मंदसौर शहर के रहने वाले श्री सत्यनारायण बहुत ही गरीब परिवार से है।इनके घर की स्थिति बहुत ही चिंताजनक थी। इसके साथ ही इन्हें बेहतर रोजगार भी नहीं मिल रहा था।इन्होंने अपने शहर के साथ-साथ अन्य शहरों में भी रोजगार की तलाश की, लेकिन इन्हें रोजगार नहीं मिला।फिर इन्होंने अपना खुद का व्यवसाय स्थापित करने के बारे में सोचा। व्यवसाय स्थापित करने की प्रेरणामध्यप्रदेश आत्मनिर्भर से मिली। सत्यनारायण कहते हैं कि अगर मैं आत्मनिर्भर बन जाऊं तो मुझे किसी भी
रोजगार की आवश्यकता नहीं रहेगी। साथ ही साथ मेरे बच्चों को भी रोजगार की आवश्यकता नहीं रहेगी।अगर मेरा खुद का व्यवसाय होगा तो मैं खुद आत्मनिर्भर बन जाऊंगा। और पीढ़ी दर पीढ़ी रोजगार देतारहूंगा। फिर मैंने निर्णय लिया कि क्यों ना रेस्टोरेंट्स स्थापित किया जाए। लेकिन इसके लिए पैसों कीआवश्यकता थी। मेरे दोस्तों ने मुझे बताया कि बैंक के माध्यम से आपको लोन मिल सकता है। जिससे आपरेस्टोरेंट्स स्थापित कर सकते हैं। फिर मैं बैंक में गया और वहां पर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के माध्यम से मुझेबैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा 3 लाख 25 हजार का लोन प्राप्त हुआ। जिसकी मदद से मैंने रेस्टोरेंट्स स्थापित किया।
आज मेरा रेस्टोरेंट बहुत अच्छे से चल रहा है और मेरी कमाई भी बहुत हो रही है। इसके साथ ही मेरे घरवालों को भी बेरोजगार दे रहा हूं। परिवार में मेरा सम्मान भी बड़ा है।
======================
मतदान हम करेंगे, इसके लिए चल रहे जागरूकता कार्यक्रम
मंदसौर 19 अगस्त 23/ स्वीप गतिविधियों के तहत जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरितकिया जा रहा है। इसके लिये महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता केकार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। रैली में स्कूली बच्चे एवं शिक्षक मतदाता जागरूकता का बैनरलगाकर मतदान हम सब का अधिकार है। मतदान के दिन घर का प्रत्येक सदस्य मतदान कर मताधिकार काप्रयोग करें। मतदान हर मतदाता का अधिकार है। हम अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करें।
=======================
वाहन किराये पर लागने के लिए निविदा 30 अगस्त तक आमंत्रित
मंदसौर 19 अगस्त 23/ जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र मंदसौर के महाप्रबंधक द्वारा बताया गया किकार्यालय में वाहन किराये पर लगाने के लिए निविदा 30 अगस्त 2023 को 2 बजे तक आमंत्रित की गई है।निविदा 30 अगस्त को शाम 4 बजे खोली जावेगी। अधिक जानकारी के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्रमंदसौर में संपर्क कर सकते है।
============================
विद्युत करण्ट से मृत्यु होने पर परिवार वालों को 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्वीकृत
मंदसौर 19 अगस्त 23/ विद्युत करण्ट से मृत्यु हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस को राजस्वपुस्तक परिपत्र कण्डिका 4(1) के तहत आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। जिसके तहत निवासी कोटड़ाबहादुर तहसील सीतामऊ के शांतिबाई की विद्युत करण्ट से मृत्यु होने पर मृतक के निकटतम वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक मदद मंजूर की गई है।
=============================
भागवताचार्य पंडित श्री मदनलाल जी जोशी स्मृति सभागार में सैकड़ो साधकों ने योगासन और निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का लाभ लिया
मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व गृहमंत्री श्री कैलाश चावला मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित हुए उन्होंने पूज्य साध्वियों का पुष्पगुच्छांे से सम्मान कर आशीर्वाद लिया आशीर्वाद लेने में राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल 18 मंदसौर के ब्यूरो चीफ तथा श्री श्री रविशंकर जी की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग मंदसौर इकाई के मुख्य प्रवक्ता वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र धनोतिया ने भी साध्वियों का सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
योग के अंतर्गत विभिन्न बीमारियों को दूर करने संबंधी आसन व्यायाम प्राणायाम आदि का साध्वी देवादितीजी ने योगाभ्यास कराया। योग के बाद निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर में चिकित्सकों ने विभिन्न बीमारियों के संबंधी उपचार संबंधी सुझाव परामर्श आदि से बीमारियों का निदान करने में आवश्यक मार्गदर्शन दिया । पूज्य साध्वियों का 18 अगस्त को दलोदा में भी वेद योगा सेंटर पर पर उपस्थित मातृशक्ति को दैनिक दिनचर्या में हमें किस प्रकार का स्वास्थ्यप्रद उचित आहार-विहार, हम क्या खाएं, कब खाएं और कितना खाएं जिससे हम कभी बीमार नहीं हो आदि के साथ हम स्वस्थ रह सकें इसके लिए महत्वपूर्ण जानकारियों का संज्ञान कराया।
शिविर में राजस्थान पतंजलि योग संगठन के राज्य प्रभारी प्रवीण मीणा अपनी पूज्य माताजी तथा अन्य साथियों के साथ शिविर में उपस्थित हुए। दुपट्टा उड़ा कर पूज्य साध्वियों का सम्मान कर आशीर्वाद लिया। जिला धार्मिक समिति श्री विनोद मेहता ने भी साध्वियों का सम्मान किया। श्री मेहता ने बीमारियों से बचने और अच्छे स्वास्थ्य के लिये सभी से योग शिविर का लाभ लेने का आव्हान किया। तीन दिवसीय योग शिविर का आज समापन होगा।
====================
आजादी हमें क्रांतिकारियों की बलिदान से मिली- पूर्व मंत्री कैलाश चावला
दशपुर जागृति संगठन 12 वर्षों से राष्ट्र को जगाने का कार्य कर रहा है-श्री बग्गा
गांधी चौराहा पर मशाल प्रज्जवलित कर एक शाम क्रांतिकारियों के नाम कार्यक्रम आयोजित किया
इस दौरान इस कार्यक्रम को संचालित करने वाले समाजसेवी राजाराम तंवर ने संकल्प लिया कि मैं अंतिम समय तक यह कार्यक्रम महान क्रांतिकारियों के लिए करता रहूंगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व गृहमंत्री कैलाश चावला ने कहा हमें बहुत बड़ा झूठ बोला गया हे कि ‘‘दे दी हमें आजादी बिना खडक बिना ढाल’’ जबकि शहीद क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु की फांसी की रस्सी, चंद्रशेखर आजाद की रिवाल्वर की गोली आज भी हमें पुकार कर कहती है कि इस आजादी के लिए क्रांतिकारियों की कुर्बानी दी है उनका खून इस देश के लिये बहा है।
विशेष अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ गुरुचरण बग्गा ने कहा कि दशपुर जागृति संगठन लगातार 12 वर्षों से कार्यक्रम आयोजित करते हुए राष्ट्र को जगाने के साथ ही नगर को भी महान क्रांतिकारियों की प्रतिमाएं नगर पालिका के सहयोग से नगर चौराहे पर जो स्थापित करने का कार्य किया है वह युगो युगो तक संदेश देता रहेगा।
नपाध्यक्ष रमादेवी गुर्जर ने कहा हम विश्वास दिलाते हैं बहुत जल्दी नगर के अंदर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा के साथ ही नेताजी सुभाष चंद्र पार्क भी बनाया जाएगा। इसके लिए आपने जो हमें प्रेरित करने का कार्य किया है उसके लिए मैं धन्यवाद देती हूं।
किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि हमने दशपुर जागृति संगठन की बात को बहुत गहराई से समझा है। उसी तर्ज पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी ने अपना देश अपनी माटी अभियान भी देशभक्ति से ओतप्रोत बहुत बड़ा अभियान है । हमने नगर के 14 स्थलों की माटी को एकत्र कर इस अभियान के तहत दिल्ली भेजा है।
पूर्व न्यायाधीश श्री चुंडावत में कहा कि हम ऐसा कोई कार्य न करें जो राष्ट्र के विरुद्ध हो और हम उन बलिदानियों को हमेशा अपने हृदय में स्थान देते रहे। संगठन के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र पौराणिक ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि मैं संगठन के साथ तन मन धन से जुड़ा हूं । संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर शर्मा द्वारा मसाल प्रज्जवलन केे समय शपथ ली। संस्थापक सदस्य एवं सचिव आशीष बंसल ने कहा मुझे संगठन से जुड़ कर बहुत कुछ सीखने को मिला है ।
संगठन के राजाराम तंवर ने कहा कि मैं और मेरा परिवार बहुत खुश है कि आज संगठन ने मुझे क्रांतिकारियों के लिए कुछ करने का मौका दिया है संगठन के कोषाध्यक्ष हरिनारायण, संगठन के उपाध्यक्ष इंजि. बीएससी सिसोदिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एमपी सिंह परिहार, रविंद्र पांडे, संगठन के कोषाध्यक्ष इंजि. आरसी पांडे, अरुण गौड़, सीमा चौरडिया, सुभाष गुप्ता, अर्चना गुप्ता, सुनील बंसल, अजीजुल्लाह खान, बालाराम दडिंग, महेश शर्मा, लोकेंद्र पांडे, नरेंद्र त्रिवेदी चेतन व्यास, मनीष कनोदिया, संगठन के नवीन सदस्य जितेंद्र जैन, महावीर जैन ने भी संबोधित किया तथा कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति भी दी गई। नन्ही पायल के द्वारा कविता पाठ किया गया।
गायत्री परिवार के ट्रस्टी नरेश त्रिवेदी, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. घनश्याम बटवाल का सम्मान किया गया। अतिथियों को क्रांतिकारियों की तस्वीर भेंट की। कार्यक्रम का संचालन करते हुए संगठन के संयोजक सत्येंद्र सिंह सोम ने कहा कि हम क्रांतिकारियों के विचारों को स्थापित करने का संकल्प लेते हैं और 2026 तक भारत की नई तस्वीर देखने को मिलेगी संगठन ने जो इस मंच से कहा है वह कर रहा है । यह जानकारी संगठन के मीडिया प्रभारी बलराम ने दी।
=====================
रात्रि भोजन का त्याग करो, यह आत्मा व शरीर दोनों के लिये नुकसानदेह
रूपचांद आराधना भवन चौधरी कॉलोनी में आयोजित धर्मसभा में साध्वी अर्हता श्रीजी म.सा. ने कहा
असत्य बोलने से बचे, राग (मोह) व द्वेष का त्याग करे-श्री पारसमुनिजी
श्री अभिनवमुनिजी ने अर्जुन माली का वृतान्त सुनाते हुए प्राकृत भाषा में अंतगुढ़ सूत्र का वाचन भी किया। आपने बताया कि राजा क्षणिक के शासन में राजगिर नगरी में अर्जुन माली नाम का व्यक्ति था वह यश के प्रभाव के कारण प्रतिदिन कई हत्याये करता था उसके डर से राजगिर नगरी के लोग नगर की सीमा के बाहर आने में भी डरते थें ऐसे भयभीत करने वाले व्यक्ति ने प्रभु महावीर की देशना (प्रवचन) सुन संयम जीवन अंगीकार किया। संयम जीवन में कई दिन उसे आहार व जल नहीं मिला तो भी उसने क्षमता का भाव नहीं छाड़ा और अपने जीवन में किये गये पापकर्म की आलोचना की। समता के कारण कई हत्याये करने वाला अर्जुन माली जैसा पानी व्यक्ति भी तप तपस्या के द्वारा जीवन को सद्मार्ग पर लाकर मोक्ष पा लेता है। अर्जुन माली का वृतांत हमें प्रेरणा देता है कि हम पाप से नफरत करे पानी से नहीं। जो आत्मा धर्मपथ पर आना चाहती है उसे धर्मपथ पर आने में सहयोग करे। धर्मसभा के उपरांत कोचट्टा परिवार के द्वारा प्रभावना वितरित की।
संजय भाटी
==========================
लायंस डायनेमिक रक्तदान हेतु ग्रामीण युवाओं को जागृत कर रहा है -सरपंच श्री परमार
लायंस डायनेमिक द्वारा ग्राम चांगली में आयोजित शिविर में 20 युवाओं ने किया रक्तदान
इस अवसर पर सरपंच गंगेश परमार ने कहा कि रक्तदान जिससे हम किसी की जिंदगी बचा सकते है इस महत्वपूर्ण जवाबदेही के प्रति ग्रामीणजन जागरूक नहीं रहते। लायंस डायनेमिक ने इस शिविर के माध्यम से रक्तदान करने हेतु ग्रामीणों को जागृत करने का कार्य किया है। आपने क्लब के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि हम सभी को अपना ब्लड ग्रुप मालूम होना चाहिए। जिससे जरूरत पढ़ने पर हम ब्लड दे सके और ले सके।
क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं इसलिए जीवन में प्रत्येक मनुष्य को रक्तदान अवश्य करना चाहिए ताकि हम अपने रक्त से किसी की जान बचाने में योगदान दे सकें। आपने कहा कि ग्रामीण युवा सेवा कार्यों के लिये तत्पर रहते है जरूरत है उन्हें सही दिशा देने की।
रक्त संग्रहित करने का कार्य डॉ. शुभम शर्मा व उनकी टीम द्वारा किया गया। इस अवसर पर लायंस डायनेमिक की संतोष सेठी, प्रोजेक्ट चेयरमैन डी.एस. सिसोदिया, गांव के उप सरपंच देवेन्द्र राव, सचिव किशोर परमार, पटवारी हीरा मालवीय, कमलसिंह, भारत सिंह चंदेल, अजय राव, चेनसिंह गोड, चेनसिंह परिहार, करणसिंह, मंगलसिह एवं कई ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन चित्रा मण्डलोई ने किया एवं आभार नीलम जैसवानी ने माना।
=======================
देश की सीमा की सुरक्षा करते हुए शहीद हुए लादूलाल को आज देशभक्त देंगे नम आंखों से देंगे श्रद्धांजलि
सुखवाल ब्राह्मण समाज ने देशभक्तों से उपस्थित होने की अपील की
सुखवाल ब्राह्मण समाज के सोहन उपाध्याय, लक्ष्मण उपाध्याय, जगदीश उपाध्याय, गोपाल उपाध्याय, डॉ. रविन्द्र पाण्डेय, गोवर्धन तिवारी, गोपाल पांडे, गोपाल शर्मा, रतन नागला, गोपाल उपाध्याय, कैलाश पांड्या, राजू व्यास, डॉ. नारायण पांडे, पुरुषोत्तम त्रिपाठी, भोला शंकर त्रिपाठी, मधु व्यास, मधु पुरोहित, भंवर पुरोहित, मिट्ठू लाल पुरोहित, किशन उपाध्याय, दीपक ओझा, शांतिलाल ओझा, भवानी शंकर पुरोहित, राधेश्याम उपाध्याय, छगन उपाध्याय, गज्जू तिवारी, रविंद्र पांडे, गोपाल त्रिपाठी, क्षितिज पुरोहित, विनोद चौबे, नवीन व्यास, नरेंद्र त्रिपाठी, बंसीलाल भट्ट, अजय सिखवाल, रामू शर्मा, शशिकांत जोशी, दिलीप जोशी, सत्येंद्र व्यास, जय नारायण पांडे, दीपक तिवारी, विष्णु पांडे ,मंगल पांडे, राजीव त्रिपाठी, गौरव त्रिपाठी, नरेंद्र पांडे , दुर्गेश शर्मा, दीपक तिवारी एवं समस्त सिखवाल ब्राह्मण समाज मंदसौर की ओर से नगर के संपूर्ण जनता से आह्वान किया है कि समाज के गौरव भारत माता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले लादूलाल सुखवाल निवासी रूद जिला चित्तौड़गढ़ को श्रद्धांजलि देने के लिए अवश्य पधारें। यह जानकारी सुखवाल ब्राह्मण समाज के रतन पुरोहित ने दी।
रतन पुरोहित
==================================
अच्छी शिक्षा भावी भविष्य के लिये बहुत जरूरी-विनीता कीमती
सजैस महिला प्रकोष्ठ ने बच्चों को गणवेश वितरित की
मुख्य अतिथि श्रीमती कीमती ने कहा कि बच्चों से कहा कि वे स्वस्थ रहे और अच्छे से पढ़ाई करे। जीवन में शिक्षा का बहुत महत्व है। अच्छी शिक्षा भावी भविष्य के लिये बहुत जरूरी है।
श्रीमती तलेरा ने कहा कि जन्मदिन जैसे शुभ दिन जरूरतमंद की मदद करने से आत्मिक खुशी भी प्राप्त होती है तथा सेवा प्रकल्प आयोजित करने से इस दिन को यादगार भी बनाया जा सकता है।
स्वागत उद्बोधन देते हुए महिला प्रकोष्ठ महामंत्री राखी नाहर ने कहा कि महिला प्रकोष्ठ सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ ही समाज की महिलाओं को मानव सेवा से जोड़ने का कार्य भी निरंतर रही है।
प्रारंभ में लाभार्थी संचेती परिवार एवं अतिथियों का स्वागत महिला प्रकोष्ठ की बीओडी मेम्बर द्वारा किया गया। नवकार मंत्र अंजू गरोठ वाला एवं प्रीति अग्रवाल ने प्रस्तुत किया। लाभार्थी संगीता एवं शुभी का सम्मान अध्यापिका मंजू जैन ने किया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका कविता त्रिवेदी ने किया एवं आभार शालिनी लोढ़ा ने माना।
इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की पूर्व महामंत्री शशि मारू, सुनीता बंडी, हेमा हिंगड़, सहमंत्री अर्पणा जैन, श्रुति पालरेचा, प्रीति अग्रवाल, अंजू गरोठ वाला, शिक्षा मंत्री मीना पारख, अनिता संचेती, अनिता खण्डेलवाल, अर्पिता जैन आदि उपस्थित थे।