केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के काफिले की एक गाड़ी ने मारी 2 बाइक को टक्कर, एक दंपति समेत 4 घायल

///////////////////////////////////
मध्यप्रदेश के मुरैना में रविवार दोपहर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के काफिले की एक गाड़ी ने दो बाइक को टक्कर मार दी। मध्यप्रदेश के मुरैना में रविवार दोपहर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के काफिले की एक गाड़ी ने दो बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में महिला समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को भाजपा नेता की गाड़ी से ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 40 से ज्यादा गाड़ियों का काफिला माता बसैया थाना क्षेत्र के जीगनी गांव से गुजर रहा था, तभी हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह केंद्रीय मंत्री तोमर ने जींगनी में छोटी सी सभा रखी। जींगनी में सभा व प्रचार-प्रसार के बाद उनके काफिले में शामिल करीब 40 गाड़ियां दिमनी की ओर रवाना हुईं। जींगनी गांव के पास ही काफिले में चल रही एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि कमतरी माता का पुरा गांव निवासी कीर्तराम निषाद अपनी पत्नी गुड्डीबाई, बेटा भुवनेश व भतीजे अजय केवट के साथ कहीं जा रहा था। इसी बीच रास्ते में केंद्रीय मंत्री के काफिले की गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में कीर्तराम व उसकी पत्नी के सिर में चोट लगी है। 9 साल के बेटे भुवनेश का एक पांव फ्रेक्चर हो गया। जबकि अजय केवट भी घायल गो गया। इसके अलावा जींगनी से ही थोड़ी दूरी पर दो लोग और घायल हालत में मिले। बताया जा रहा है कि इनकी बाइक को भी चुनाव प्रचार की गाड़ी द्वारा ही टक्कर मारी गई है।