मंदसौर के वार्ड 3 व 6 में कांग्रेस प्रत्याशी विपिन जैन ने किया व्यापक जन संपर्क

********-***************
बुजुर्ग लोगों से लिया आशीर्वाद जगह-जगह हो रहा स्वागत
मंदसौर – कांग्रेस पार्टी के विधानसभा उम्मीदवार श्री विपिन जैन ने मंदसौर शहरी क्षेत्र वार्ड क्रमांक 3 व 6 में व्यापक जनसंपर्क किया l जनसंपर्क की शुरुआत नई आबादी बैंक ऑफ़ इंडिया के पास से जैन कॉलोनी, माली मोहल्ला ,पाटील कॉलोनी, गीता भवन रोड, कृष्णा कंपाउंड,दशरथ नगर आदि क्षेत्र में पार्टी के वरिष्ठ कांग्रेस जनौ व महिला कार्यकर्ताओं के साथ हर आम व खास महिला, युवा, बुजुर्ग लोगों के बीच जा कर जनसंपर्क किया l इस दौरान श्री जैन का पुष्प हार व मिठाई खिलाकर स्वागत किया l इस दौरान धर्मधाम गीता भवन पर श्री विपिन जैन का साफा बांधकर स्वागत किया गया l साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जय जय कमलनाथ,अबके चोट करारी है विपिन भैया भारी है के नारे लगाएं l कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने निवास पर पटाखे की गूंज के साथ श्री जैन का साफा बांधकर, माला पहनाकर स्वागत किया l जनसंपर्क के दौरान कार्यकर्ताओं ने आमजन के बीच प्रदेश कांग्रेस के 11 वचन व कांग्रेस प्रत्याशी की अपील का फोल्डर वितरण किया l इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटिल,पुष्पा भारती ,मंदसौर शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह तोमर,शहर ब्लॉक कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष सर्वश्री अंबालाल हिंगोरिया, सलीम खान, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रविंद्र सिंह राका, जिला कांग्रेस पदाधिकारी गण में सर्वश्री डॉ प्रीति पाल सिंह राणा, कांतिलाल राठौर, सुरेंद्र कुमावत ,आदित्य पाटिल ,आसिफ छिपा.,कमलेश सोनी लाला, साबिर इलेक्ट्रीशियन,सुनील बसेर, शैलेंद्र बगैरवाल , संजय नाहर, श्याम गूगर, राजेश फरक्या,हाजी रशिद खान, निर्मल बसेर,खलील खान, विनोद शर्मा विजय सिंह सिसोदिया, सुनील पामेचा, विश्वास दुबे, राजेश फरक्या, के.के.सिंह भाटी, गोपाल सिंह गुर्जर ,मुकेश रतनावत, राकेश सुरावत, सुनील शर्मा, संजय नाहर, मुर्तुजा घड़ियाली, सेवादल जिला अध्यक्ष दिलीप देवड़ा, पूर्व सेवादल जिला अध्यक्ष जगददीप सिंह राजपूत,रमेश सेठिया, उद्योग प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष निर्विकार रातडिया,अजजा जिला अध्यक्ष रमेश सिंगार नगर पालिका मंदसौर नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी, महिला जिला अध्यक्ष रूपल संचेती ,शहर ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी गण में सर्वश्री,अमित छाबड़ा,शिवशंकर सोलंकी, धर्मेंद्र गुप्ता ,जगदीश जटिया रवि विनायका ,प्रणय धाकड़ , ओम प्रकाश माथुर,श्रीद पांडे, लोकेश रावत,धर्मेंद्र कर्नावट, नरेंद्र डूंगरवाल, अकरम भाई, दिनेश यादव, आईटी सेल अध्यक्ष योगेंद्र गौर, महिला नेत्रियों में अंजू तिवारी,सरोज सिंह, इंस्टा भाचावत, अनीता भदोरिया, रीना बसेर, वर्षा सांखला, शोभा अकोलकर अनीता कोरी, कनकमल जैन, प्रमिला सिंह, कुसुम विश्वकर्मा गायत्री दवे, प्रमिला नाहर,रश्मि फरक्या,प्रीती अरोरा, सुनीता जादौन, सीमा पोरवाल, मंडलम अध्यक्ष गण में सर्वश्री रमेश ब्रिजवानी ,शुभम कुमावत ,पंकज जोशी, विजय जैन, शुभम कुमावत, दशरथ सिंह राठौड़, अजय सोनी सेक्टर अध्यक्ष गण में सर्वश्री राजेश खींची,प्रीतम पंचोली , शैलेंद्र गोस्वामी ,सादिक गोरी, कचरमल जटिया, सागर अंसारी, डीगपाल सिंह भाटी, तरुण शर्मा अशांशु संचेती,रमेश कुमावत, भेरूलाल कुमावत, आनंदीलाल सांखला ,महेश आर्य, गणपत राठौड़ , रमेश कामराज, श्याम साल्वी, मुकेश सेठिया, सुरेश मिंडा, मनीष चौधरी, कमल सिंह गुर्जर,अमन जैन, कृष्ण पाल सिंह सिसोदिया मोहन सिंह पवार, राजेश सिंह भदोरिया , भूपेंद्र सिंह राठौड़र, अनिल जैन , आमीन खान, विपिन दुबे, धर्मेंद्र जोशी , नमन मोदी, परमानंद चौहान, दुर्गा शंकर धाकड़ गणेश सोपरा, शेख बशीरुद्दीन , दिलीप लोढ़ा गुंजन सोलंकी अभिषेक शर्मा हर्षित सोलंकी रोहित सोलंकी रोहित मालवीय, प्रदीप मालवीय, दिनेश प्रजापत राजू रैकवार भारत सिंह पवार ,बालकिशन , परसराम पाटीदार पर उपस्थित थे l कार्यक्रम के अंत में मंडलम अध्यक्ष अजय मारू ने सभी का आभार माना l यह जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजनारायण लाड ने दी l