मंदसौर जिलासीतामऊ

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की जिला कार्यकारिणी का मिलन समारोह सीतामऊ में संपन्न हुआ

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की जिला कार्यकारिणी का मिलन समारोह सीतामऊ में संपन्न हुआ

सीतामऊ – मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की जिला इकाई मंदसौर के तत्वाधान में सीतामऊ में जिला कार्य समिति की बैठक व मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सीतामऊ, मंदसौर, मल्हारगढ़, पिपलिया मंडी, सुवासरा, शामगढ़, नाहरगढ़, क्यामपुर, बसई, दलोदा, धमनार आदि स्थानों से आए पत्रकारों ने सहभागिता की। जिला कार्यसमिति व मिलन समारोह राधा बावड़ी हनुमान मंदिर में आयोजित हुआ कार्यक्रम जिले के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक झलोया एवं संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. प्रतिपाल सिंह राणा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ कार्यक्रम में अतिथिगण के रूप में नरेंद्र धनोतिया, मनोहर सोनी, कांग्रेस नेता ओमसिंह भाटी, नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला, उपाध्यक्ष सुमित रावत, जनपद उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह कोटड़ा माता, कांग्रेस नेता गोविंद सिंह पवार, जिला योजना समिति सदस्य अनिल पांडे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पाटीदार, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र बामनिया, प्रसून मंडलोई, समाजसेवी अशोक जैन, सुरेंद्र व्यास वरिष्ठ पत्रकार मोहन सिंह भंसाली, डॉ राजमल सेठिया, जिला महासचिव संजय भाटी आदि मंचासीन थे।

कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

समारोह के प्रारंभ में स्वागत भाषण मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष हेमंत जैन ने देते हुए कहा कि पत्रकार की कलम न कभी रुकनी चाहिए, न कभी भटकनी चाहिए, पत्रकार की कलम को सिर्फ सच लिखते रहना चाहिए। इसी के साथ पत्रकारों द्वारा मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. प्रतिपाल सिंह राणा ने संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश श्रमजीव पत्रकार संघ एक मजबूत संगठन है जो हमेशा पत्रकारों की समस्या उठाता रहा है, जो इमानदारी से मेहनत करेगा वही आगे बढ़ेगा, आपने पत्रकारों से अनुरोध किया कि वह पत्रकारिता का स्तर बना कर आदर्श प्रस्तुत करें अगर हम पत्रकारिता के मापदंड पर खड़े नहीं उतरे तो समझ ले आप पत्रकारिता से न्याय नहीं कर रहे हैं। इसी क्रम में श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक झलोया ने अपने वक्तव्य में कहा कि पहले की अपेक्षा पत्रकारिता में काफी विस्तार हुआ है पत्रकारों की संख्या भी बढ़ रही है आपने कहा पत्रकार हमेशा निडर होकर कार्य करें एवं किसी भी प्रकार की अपेक्षा नहीं रखें आपने कहा कि पत्रकारों को भी संवैधानिक अधिकार मिलना चाहिए। समारोह को संभागीय सचिव नरेंद्र धनोतिया, नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला, उपाध्यक्ष सुमित रावत, कांग्रेस नेता ओमसिंह भाटी, गोविंद सिंह पवार, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र बामनिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पाटीदार, जनपद उपाध्यक्ष जितेंद्रसिंह कोटड़ामाता, पत्रकार मोहन सिंह भंसाली, डॉ.राजमल सेठिया, भूपेन्द्रसिंह राजगुरु, समाजसेवी अशोक जैन ने भी संबोधित किया। समारोह के दौरान जैन समाज द्वारा पत्रकार मोहन सिंह भंसाली व समाजसेवी अशोक जैन ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष हेमंत जैन का स्वागत किया। समारोह का संचालन स्थाई प्रिंट मीडिया अध्यक्ष प्रमोद मोड व युवा समाजसेवी नयन जैन ने किया एवं आभार मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला महासचिव संजय भाटी द्वारा माना गया।

 

जिला कार्य समिति की हुई बैठक, कई विषय पर हुई चर्चा –

आयोजन के दूसरे सत्र में नवनियुक्त कार्यकारिणी की प्रथम जिला कार्यसमिति का आयोजन संगठन के संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. प्रतिपालसिंह राणा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक झलौया के मार्गदर्शन एवं नवनियुक्त जिला अध्यक्ष हेमंत जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

समारोह के पश्चात उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकार साथियों द्वारा मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की जिला इकाई मंदसौर के द्वारा आयोजित जिला कार्यसमिति एवं मिलन समारोह की सराहना की। इस अवसर पर जगदीश लोहार, सुरेश गुप्ता, कमलेश शर्मा, कन्हैयालाल परमार, प्रकाश शर्मा, बलवंत भट्ट, हिम्मतसिंह चौहान, पारितोष राजगुरु, श्याम ग्वाला, मनीष शर्मा, नीलेश शर्मा, जगदीश चौहान,राजेन्द्र भंसाली आदि पत्रकारगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}
10:55