
लोक अदालत अंतर्गत नगर परिषद ताल ने वसूल किया 13 लाख से अधिक का टेक्स – नपाध्यक्ष श्री परमार रहे उपस्थित
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
नेशनल लोक अदालत अंतर्गत मध्य प्रदेश शासन विधि मंत्रालय के निर्देश अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 मे आयोजित अंतिम लोक अदालत का आयोजन नगर परिषद ताल जिला रतलाम में दिनांक 8 मार्च 2025 शनिवार को हुआ। जिसमें माननीय न्यायालय आलोट के निर्देशानुसार तथा नपाध्यक्ष मुकेश परमार एवं सीएमओ राजा यादव के मार्गदर्शन मे नगर परिषद ताल द्वारा लोक अदालत में संपत्ति कर के 350 प्रकरण मांग रु. 12,86,712, जलकर के 204 प्रकरण मांग रु. 8,64,500, दुकान किराया के 16 प्रकरण मांग रु. 4,50,655, तथा अन्य अवैध नल कनेक्शन वैध करने संबंधित 56 प्रकरण मांग 1,98,800 कुल प्रकरण 626 मांग रु 28,00,667/- के प्रकरण प्रस्तुत किये गए। जिसमें से संपत्तिकर के 178 प्रकरण वसूली राशि 6,57,863/- जलकर के 107 प्रकरण वसूली राशि 3,55,620/-, दुकान किराया के 10 प्रकरण वसूली राशि 2,12,755/- तथा अन्य अवैध नल कनेक्शन वैध करने संबंधित 28 प्रकरण राशि 99,400/- कुल प्रकरण 323 का निराकरण करते हुए कुल राशि 13,25,638/- की वसूली की गई। नगर परिषदों में ताल की उक्त वसूली जिले में सर्वाधिक वसूली है जिसे वरिष्ठ अधिकारियों ने भी सराहा है। विदित है कि नगर में वर्तमान में अवैध नल कनेक्शन का सर्वे कार्य भी प्रचलित है, जिसमें नागरिकों के नल कनेक्शन को निश्चित राशि जमा कर वैध भी किया जा रहा है। जिसमें नागरिक बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। नगर परिषद ताल अध्यक्ष मुकेश परमार ने नागरिकों से लोक अदालत का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने तथा बकाया टेक्स जमा करवाने का अनुरोध किया तथा दिनभर कार्यालय मे उपस्थित रहकर नागरिकों कि समस्याओं का निराकरण किया। निकाय कार्यालय में वार्ड क्रमांक 4 पार्षद पंकज शुक्ला का जन्म दिवस होने से उपस्थित जनप्रतिनिधियों तथा कर्मचारियों ने उनका पुष्पमाला पहना कर एवं केक काटकर जन्म दिवस भी मनाया गया। शनिवार को आयोजित लोक अदालत में नपा अध्यक्ष मुकेश परमार, सभापति प्रतिनिधि गुड्डू खान, पार्षद प्रतिनिधि गोवर्धन पोरवाल, अनिल परमार, दिनेश माली सहित पार्षद मनीष भोला परमार, पंकज शुक्ला, भाजपा मंडल अध्यक्ष शुभम राठौड़, उपस्थित रहे। निकाय के जगदीप सिंह कुशवाह, दिलीप धाकड़, शमशुद्दीन खान, मुकेश पाटीदार, कांतिलाल राठौड़, योगेंद्र रघुवंशी, रवि दरकूनिया, आसिफ खान, महेन्द्र दुबे, बलराम कल्याणे, सत्यनारायण चतुर्वेदी, अफसार खा, मुख्त्यारुल हसन, भूरे खां मुल्तानी, चेतन गुनेरा, समरथ मालवीय, नदीम मेव, संतोष बघेल, रीना राठौड़, रवि बैरागी, कमल माली आदि का सराहनीय योगदान रहा। राजस्व प्रभारी जगदीप सिंह कुशवाहा द्वारा सभी वरिष्ठ अधिकारियों कर्मचारी जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों का आभार व्यक्त किया गया।