बजरंग दल सुवासरा कि मालवा प्रांत शौर्य कुंभ एवं ज्वाइन बजरंग दल के निमित प्रखंड कार्यकर्ता बैठक संपन्न

बजरंग दल सुवासरा कि मालवा प्रांत शौर्य कुंभ एवं ज्वाइन बजरंग दल के निमित प्रखंड कार्यकर्ता बैठक संपन्न
पंकज़ बैरागी
सुवासरा।विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा इंदौर में होने जा रहे शौर्य कुंभ मालवा प्रांत एवं ज्वाइन बजरंग दल के निमित प्रखंड सुवासरा में बैठक संपन्न हुई । बैठक में ज्वाइन बजरंग के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई, जिला मंत्री श्री गोरधन सिंह द्वारा ज्वाइन बजरंग दल का महत्व बताते हुए आग्रह किया गया कि आज के हमारे युवा जो गलत रस्ते पर चल रहे है, उन्हें हम ज्वाइन बजरंग दल अभियान से जोड़ कर सही मार्गदर्शन करे, तत्पश्चात जिला संयोजक श्री राम सिंह, द्वारा खंड व ग्राम स्तर तक प्रखण्ड पदाधिकारी प्रवास करे एवं अधिक से अधिक युवाओं को अभियान का हिस्सा बनाएं ऐसा आग्रह किया गया ।
जिसमें जिला मंत्री श्री गोरधन सिंह, जिला स.स.प्रमुख मांगू सिंह,जिला संयोजक राम सिंह,श्री हेमलता पाटीदार, जिला मातृशक्ति संयोजिका,जिला सुरक्षा प्रमुख जितेंद्र राठौर,अर्जुन सिंह प्रखण्ड अध्यक्ष, निलेश राठौर, प्रखण्ड मंत्रीमुरली बैरागी, प्रखण्ड सह मंत्री प्रहलाद सिंह, प्रखण्ड संयोजक मुकेश विश्वकर्मा, प्रखण्ड सह संयोजक मंगल सिंह, प्रखण्ड सुरक्षा प्रमुख, सुदेश पाटीदार विद्यार्थी प्रमुख, सागर परमार प्रखण्ड मिलन प्रमुख कमल सिंह विद्यार्थी, सह प्रमुख अमृत लाल रायका, प्रखण्ड गौ रक्षा प्रमुख दीपक तिवारी, मठ मंदिर प्रमुख, दशरथ सिंह,खंड संयोजक नितेश सोनी, नगर संयोजक भारत सिंह, खंड अध्यक्षप्रेम सिंह, खंड संयोजक,प्रहलाद सिंह, खंड पालक धीरप सिंह, लक्ष्मण सिंह ,युवराज सिंह,घनश्याम ओझा,समरथ सिंह,अर्जुन सिंह, कार्यकर्ता उपस्थित हुए।