मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 09 मार्च 2025 रविवार

//////////////////////////////////////

नेशनल लोक अदालत में कुल 2666 प्रकरणों का निराकरण कर 8 करोड़ 3 लाख का अवार्ड पारित

मंदसौर 8 मार्च 25/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा प्रसारित निर्देशानुसार व माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर श्री कपिल मेहता के कुशल मार्गदर्शन में आज शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय मंदसौर एवं तहसील न्यायालय गरोठ, भानपुरा, नारायणगढ़, सीतामऊ में किया गया।

जिला न्यायालय परिसर स्थित ए.डी.आर. सेंटर भवन के सभागृह में माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश श्री कपिल मेहता द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर श्री कपिल मेहता, जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह पंवार, लोक अभियोजक श्री तेजपाल सिंह शक्तावत ने सम्बोधित कर अपने विचार व्यक्त किये। शुभारंभ कार्यक्रम में आभार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर के सचिव श्री सुधीर सिंह निगवाल द्वारा व्यक्त किया गया, तथा संचालन जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार द्वारा किया गया।

उक्त कार्यक्रम में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री सिद्धार्थ तिवारी, सुश्री प्रतिष्ठा अवस्थी, श्री आसिफ अब्दुल्लाह, श्रीमती शिल्पा तिवारी, श्री विवेक बुखारिया, श्री मुनेन्द्र सिंह वर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री अतुल बिल्लोरे, न्यायाधीशगण श्रीमती रोहिणी तिवारी, श्री विनोद अहिरवार, श्री राजकुमार त्रिपाठी, श्रीमती प्राची पाण्डेय माटा, सुश्री श्वेता सिंह, सुश्री रूपा मिश्रा, सुश्री पूर्वी गुप्ता, श्री काशिष माटा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सौलंकी, नगर पुलिस अधीक्षक श्री सतनाम सिंह, म.प्र. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री श्री राजेश जैन, अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी एवं अधिवक्तागण, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण, न्यायिक कर्मचारीगण, विभिन्न बैंक, बीमा कम्पनियां, विद्युत विभाग एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, खण्डपीठ सदस्यगण इत्यादि उपस्थित रहे।

नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु जिले में कुल 26 न्यायिक खण्डपीठों का गठन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ के पश्चात नेशनल लोक अदालत की कार्यवाही गठित खंडपीठों में शाम तक चली, जिसमें राजीनामे के माध्यम से 2666 प्रकरणों का निराकरण किया गया।

उक्त लोक अदालत में 931 कोर्ट में लंबित मामले निराकरण के लिए रखे गए थे जिसमें से कुल 863 प्रकरणों का निराकरण किया गया, जिसमें कुल 6 करोड़ 88 लाख 48 हजार 762 रुपए का अवार्ड पारित किया गया। इसी प्रकार कुल 8515 प्रीलिटिगेशन के रखे प्रकरण में से 1863 प्रकरणों का निराकरण किया गया जिसमें 1 करोड़ 15 लाख 43 हजार 597 रुपए राशि की वसूली की गई। मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा के 29 प्रकरण निराकृत किए गए, जिसमें कुल राशि 1,90,25,000/- का अवार्ड पारित किया गया। इस लोक अदालत में धारा 138 के अंतर्गत चैक बाउंस के 348 प्रकरण निराकृत किए गए जिसमें कुल राशि रू. 3,82,09,035/- का अवार्ड पारित किया गया। =================

आपसी सहमति से तलाक के लिए आवेदन किया, 06 माह से अलग रहे, फिर लोक अदालत में हुए एक

मंदसौर 8 मार्च 25/ एक मामलें में दंपत्ति द्वारा हिन्दू विवाह अधिनियम की धारा 13-बी के तहत आपसी सहमति से विवाह विच्छेद हेतु न्यायालय में वाद प्रस्तुत किया गया था, उक्त मामला जब नेशनल लोक अदालत के समक्ष सुनवाई में आया तो, खण्डपीठ क्र. 01 के पीठासीन अधिकारी माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्री कपिल मेहता की समझाई पर पति-पत्नी पुनः साथ रहने को सहमत हुये और विगत 06 माह से अलग रह रहे उक्त पति-पत्नी न्यायालय से ही साथ-साथ अपने घर गए। फोटो संलग्‍न

पत्नी करीब 14 महिने से अलग रही, पति ने दामपत्य जीवन की पुनर्स्थापना वाद लगया, लोक अदालत में समझाईश पर एक साथ रहने को हुये सहमत

मंदसौर 8 मार्च 25/ एक मामलें में मुस्लिम दंपत्ति में विवाद के कारण पत्नी करीब 14 माह से अपने पति से अलग रह रही थी, वह पति के घर जाना नहीं चाहती थी, पति ने दाम्पत्य जीवन की पुनर्स्थापना संबंधी वाद कुटुम्ब न्यायालय के समक्ष लगाया। उक्त मामला नेशनल लोक अदालत में सुनवाई में लिया गया, पीठासीन अधिकारी माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री कपिल मेहता द्वारा पति व पत्नी के मध्य सुलह कार्यवाही करवाई और समझाने पर पत्नी अपने पति के साथ रहने को सहमत हुई।

=============

श्रीमती अनामिका जैन को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने महिला दिवस पर रानी अवंति बाई राज्य स्तरीय वीरता पुरस्कार प्रदान किया

मंदसौर 8 मार्च 25/ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वर्ष 2024 का रानी अवंति बाई राज्य स्तरीय वीरता पुरस्कार निवासी संजीत जिला मंदसौर की श्रीमती अनामिका जैन, अध्यक्ष अनामिका विक्षिप्त आश्रय गृह को प्रदान किया। पुरस्कार स्वरूप एक लाख रुपए एवं प्रतीक चिन्ह से युक्त प्रशंसा पत्र दिया गया।

रानी अवंति बाई राज्य स्तरीय वीरता पुरस्कार समाज में महिला अथवा बच्चों को उत्पीडन तथा उनके पुर्नवास में योगदान देने तथा बाल विवाह प्रथा जैसी सामाजिक कुरीति को रोकने में साहसिक कार्य किया हो ऐसे क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा यह पुरूरकार प्रतिवर्ष दिया जाता है।

श्रीमती अनामिका जैन द्वारा अनामिका जनकल्याण सेवा समिति विक्षिप्त आश्रय गृह की स्थापना 2018 में की गई। जिसमें विक्षिप्त महिलाओं को आश्रय, चिकित्सा एवं पुर्नवास प्रदान किया। संस्था द्वारा 40 महिलाओं पुनर्वास प्रदान किया। आश्रय गृह वर्तमान में25 महिला निवासरत है।

======================

सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाओं से अब किसान वर्ष में तीन बार फसलें पैदा करेंगे : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा

उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने ग्राम रठाना और भावता में 26 करोड़ 63 लाख की 6 सड़कों का भूमि पुजन किया

मंदसौर 8 मार्च 25/ उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने ग्राम रठाना और भावता में 26 करोड़ 63 लाख 76 हजार की लागत से निर्मित होने वाली 6 सड़कों का भूमि पुजन किया। ग्राम रठाना में 11 करोड़ 26 लाख 21 हजार रुपए से निर्मित होने वाले सड़कों का भूमि पुजन किया। भूमि पूजन के अंतर्गत 1 करोड़ 26 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली पिपलिया कराडिया गांव से शासकीय हाई स्कूल तक सड़क का भूमि पूजन, 7 करोड़ 91 लाख 77 हजार रुपए की लागत से निर्मित होने वाली लच्छाखेड़ी से रठाना होते हुए नेतावली तक सड़क मार्ग का भूमि पूजन, 2 करोड़ 8 लाख 39 हजार रुपए की लागत से निर्मित होने वाली खंडेरिया मारू से नावन खेड़ी तक सड़क का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर राज्य सभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, श्री राजेश दीक्षित, श्री नाना लाल अटोलिया, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकार मौजूद थे।

ग्राम भावता में 15 करोड़ 37 लाख से निर्मित होने वाले सड़कों का भूमि पुजन किया

उप मुख्‍यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने ग्राम भावता में 15 करोड़ 37 लाख 55 हजार रुपए से निर्मित होने वाले सड़कों का भूमि पुजन किया। भूमि पूजन के अंतर्गत 4 करोड़ 42 लाख 64 हजार रुपए की लागत से निर्मित होने वाली कुचड़ोद से झावल तक सड़क का भूमि पूजन, 4 करोड़ 31 लाख 95 हजार रुपए की लागत से निर्मित होने वाली भावता से कांकरवा बालाजी सड़क का भूमि पूजन, 6 करोड़ 62 लाख 96 हजार की लागत से निर्मित होने वाली लसुड़ावन से भाटरेवास सड़क का भूमि पूजन किया।

उप मुख्यमंत्री श्री देवडा ने कहा कि, 2047 में देश विश्व की सबसे बड़ी ताकत होगी। 2047 में आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होंगे। इसके लिए सरकार ने आगामी 25 साल का रोड मैप बनाया। 25 साल बाद देश कैसा होगा यह सरकार ने संकल्प लिया। देश की जनता की ताकत को आधार बनाकर देश को विश्व गुरु के स्थान पर लाने का संकल्प सरकार ने लिया है। आर्थिक रूप से देश संपन्न होगा विश्व की तीसरी सबसे बड़ी शक्ति होगी। मंदसौर में औद्योगिक निवेश हो इस पर लगातार कोशिश की जा रही है। छुट्टी हुई सड़कों को बजट में लिया जा रहा है। कोई भी परिवार बिना मकान के नहीं रहेगा। सभी को समान अधिकार प्रदान किया जा रहे हैं। सरकार युवा, गरीब, किसान, महिलाओं पर विशेष तौर पर काम कर रही हैं। हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं। जिससे आसानी से गरीब व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। पूरे देश में एक जैसी व्यवस्था हो, किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं हो, इस पर सरकार ने काम किया है। आयुष्मान कार्ड ने गरीबों को जिंदगी प्रदान की है। उनके जीवन को बचाया है। मल्हारगढ़ सुक्ष्म सिंचाई परियोजना पर काम चल रहा है। इससे एक-एक खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचेगा। अब किसान एक साल में तीन फसल की पैदावार कर सकेगा। फोटो संलग्‍न

================

महिलाएं स्वयं फैसले लेने की आदत डालें : सांसद श्री गुप्ता

महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रही है : अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा पाटीदार

आज का दिन उन महिलाओं को याद करने का दिन ही जिन्होंने समाज को सुद्रण बनाने में योगदान दिया : कलेक्टर श्रीमती गर्ग

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के सम्मान में कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में कार्यक्रम संपन्न

जिले की 2 लाख लाडली बहनों को 32 करोड़ का हितलाभ प्रदान किया गया

कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में महिला श्रृंखला, खेल प्रतियोगिता, स्वास्थ्य परीक्षण, पिंक ड्राइविंग लाइसेंस निर्माण, हॉट बाजार का हुआ आयोजन

मंदसौर 8 मार्च 25/ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना अंतर्गत कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में महिलाओं के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महिलाओं ने पिंक ड्रेस पहनकर डब्लू फॉर वूमेन की आकृति में श्रृंखला बनाकर पिंक बैलून को आकाश में उड़ाया। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा रस्सा कस्सी, चम्मच की प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें बालिकाओं द्वारा नृत्य, गायन की प्रस्तुतियां दी गई। बालिकाओं के द्वारा सेल्फ डिफेंस की प्रस्तुति दी गई। समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को मंच से सम्मानित किया गया। रोशनी एवं सीमा को मंच से पिंक लाइसेंस प्रदान किया गया। व्यंजन प्रतियोगिता में भाग लेने वाली कविता, सरिता, रमाकांत को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम के पश्चात अतिथियों ने व्यंजन एवं महिला हाट बाजार का अवलोकन किया तथा महिलाओं द्वारा निर्मित सामग्रियों की प्रशंसा की। कार्यक्रम के दौरान सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, उपाध्यक्षा श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल सहित जिलाधिकारी, कर्मचारी, बड़ी संख्या में मातृ शक्तियां, पत्रकार मौजूद थे।

जिले की 2 लाख 63 हजार 949 लाडली बहनों को 32 करोड़ 3 लाख रुपए का हितलाभ प्रदान किया गया। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम भोपाल से आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के उद्बोधन को सभी के द्वारा देखा और सुना गया।

कार्यक्रम के दौरान सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने कहा कि, मंदसौर की रहने वाली पार्वती बाई जो एशिया की पहली ट्रक चालक थी जिसे राष्ट्रपति ने सम्मानित किया। यह मंदसौर के लिए सौभाग्य की बात है। भारत की परंपरा वैदिक काल से ही रही है। महिलाओं का महत्व हमेशा रहा है। आर्थिक बदलाव भी लक्ष्मी के बिना संभव नहीं होता है। महिलाओं ने हमेशा सर्वोच्च बलिदान दिया है। वायु सेना, नौसेना, थल सेना में बहुत बड़ा मुकाम प्राप्त किया है। अग्नि वीरों में महिला पीछे नहीं है। समाज से धीरे-धीरे कुरीतियां समाप्त हो रही है। मां को प्रथम पंक्ति में रखा गया है। मातृ शक्ति हमेशा पूजनीय रही है। महिलाएं फैसले स्वयं लेने की आदत डालें। राजनीतिक क्षेत्र में भी खुद फैसले लेने वाली बहने बने।

जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती पाटीदार ने कहा कि, महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। महिला सिर्फ जन्म दे सकती है इस धारणा को सरकार ने बदल दिया है और महिलाओं ने भी हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका में काम करके इस बात को मिथ्या साबित कर दिया है। लिंग असमानता समाप्त हो गई। देश की आजादी में कई वीरांगनाओ ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने कहा कि, आज का दिन उन महिलाओं को याद करने का दिन ही जिन्होंने समाज को सुद्रण बनाने में योगदान दिया। उन महिलाओं को सम्मान करना चाहिए जो समाज की हीरो है। कई महिला ऐसी है जिन्होंने साइलेंट तरीके से कई महत्वपूर्ण काम किए हैं। महिला दिवस सिर्फ एक दिन का नहीं बल्कि 365 दिन का होता है। सभी को एक बार पुनः महिला दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण, ई रिक्शा चालकों की आंख टेस्ट, स्वास्थ्य परीक्षण किया

कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम परिसर में ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं/ किशोरियों/कामकाजी महिलाओं का हिमोग्लोबिन टेस्ट, बीपी टेस्ट, शुगर जांच, स्वास्थ्य परीक्षण, टीबी एक्स रे जांच एवं निक्षय अभियान कैंप का आयोजन किया। साथ ही इस दौरान कामकाजी महिलाओं के ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर के संबंध में वर्कशॉप आयोजन किया गया। महिलाओं को इसके प्रति जागरूक किया जाएगा। जिले में संचालन कर रही ई रिक्शा वाहन चालक महिलाओं का आंखों की जांच की गई एवं उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया।

परिवहन विभाग द्वारा महिलाओं के पिक लाइसेंस बनाए गए

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा महिलाओं/ किशोरियों/कामकाजी महिलाओं के लिए पिंक ड्रायविंग लाइसेंस बनाए गए। इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में कैंप आयोजित कर कई महिलाओं को पिक लाइसेंस का लाभ प्रदान किया।

कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में स्व सहायता समूह की महिलाओं ने हाट बाजार लगाया

हाट बाजार मैं बुनकर, मीनाकारी, स्वदेशी वस्तुओं, व्यंजनों आदि आकर्षण का केंद्र बनी

कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम परिसर में आयुर्वेद, डाक विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, शहरी विकास परियोजना अभिकरण द्वारा स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित स्थानीय सामग्रियों, व्यंजनों का ऑडिटोरियम में हाट बाजार लगाया गया। स्टॉल प्रदर्शन किया गया। समूह की महिलाएं वस्तुओं को स्वयं निर्मित करके इस हाट बाजार में लाई। हाट बाजार की सामग्री मिनाकारी, मसाले, पापड़, बैग मोबाईल कवर, पानीपूरी स्‍टॉल, बॉस की टोकरी, चप्‍पल, झुमर, चुड़ी कंगन, झाडु, राखी, झूमर, अगरबत्‍ती, दोना पत्‍तल, एल.ई.डी.बल्‍ब, धनीया, मिर्च, मसाला, कटलरी सामग्री, भगवान की पोषाख, पत्‍तल दौने एवं कटलरी, पापड़, सजावटी सामान, मीनाकारी ने दर्शकों के मन को मोह लिया।

समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया

कार्यक्रम के दौरान समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं का जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने सम्मान किया। श्रीमती मोनिका संजय नीमा द्वारा महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत “घर की पहचान लाडली” अभियान का संचालन किया गया है, जिसमें एडॉप्ट इन आंगनवाडी के तहत 150 से अधिक पौधों का रोपण और बच्चों के लिए खेल सामग्री का प्रदान किया गया है। इसके अलावा श्रीमती तारामणि राजेश कॉसट द्वारा कुपोषित बच्चों के लिए पोषण किट का प्रदान किया गया है, जिसमें 345 बच्चों को पोटीन पाउडर प्रदान किए गए हैं। डॉ. अंजु योगेंद्र कोठारी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में महिला एवं बच्चों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया है, जिसमें परामर्श, दवाइयां एवं कुपोषित बच्चों के लिए 100 पोटीन पाउडर प्रदान किए गए हैं। इसके अलावा, अध्यक्ष लायंस क्लब मंदसौर द्वारा आंगनवाडी केंद्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें आंगनवाडी केंद्रों में जरूरतमंद बच्चों को पठन, लेखन एवं सीजनल वस्त्रों का प्रदान किया गया है। श्रीमती ज्योति नव्हाल द्वारा स्वीप एवं एडॉप्ट इन आंगनवाडी के अंतर्गत उल्लेखनीय कार्य किया गया है। रानी टांक नियुद्ध गुरुकुल में 10 मीटर एयर पिस्टल का प्रशिक्षण प्राप्त कर जोनल एवं नेशनल पैरा शूटिंग पुणे आयोजित प्रतियोगिता में क्वालीफाई कर टीम इंडिया के ट्रायल तक अपना स्थान प्राप्त किया गया है। श्री निर्मला पति मोहन कलसिया द्वारा अंतेष्टि स्थल पर पिछले 15 वर्ष से नि:स्वार्थ रूप से नि:शुल्क सेवाएं निरंतर दी जा रही हैं, जिसमें कोविड काल में भी सेवाएं दी गईं। डॉ. अलका अग्रवाल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में 38 साल का अनुभव प्राप्त किया गया है, जिसमें भारत सरकार द्वारा शिक्षा में नवाचार के लिए एरिजोना अमेरिका भेजा गया था। इसके अलावा, बालिका शिक्षा एवं बालिका स्वाभिमान के लिए विशेष रूप से कार्य किए जा रहे हैं, जिसमें डाइट में रहते हुए 45 ड्रॉपआउट बालिकाओं की शिक्षा को निरंतर कराया गया है। साठिया समुदाय के बच्चों को विद्यालय तक पहुंचाया। सक्षम संस्था जो कि दिव्यांग हितार्थ के लिए कार्यरत राष्ट्रीय स्तर की संस्था की जिला अध्यक्ष है। गरीब बालिकाओं की स्कूल फीस, चिकित्सा के क्षेत्र में सहयोग, निवृत बालिकाओं की देखभाल क‍ि। संध्या वैरागी-महिला ऑटो चालक,विद्या माली-महिला ऑटो चालक,दुर्गा-महिला ऑटो चालक आदि महिलाओं का महिला दिवस पर सम्मान किया गया। फोटो संलग्‍न

=================

राज्य सरकार की योजनाओं से हो रहा है नारी सशक्तिकरण : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मातृ शक्ति ने भगवान पशुपतिनाथ की आरती कर पूजा-अर्चना की

उप मुख्यमंत्री ने दी मातृ शक्ति को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं

महिला दिवस पर मंदिर की आरती सहित प्रांगण की समस्त व्यवस्थाएं महिलाओं ने संभाली

मंदसौर 8 मार्च 25/ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दशपुर की धरा पर भगवान पशुपतिनाथ के मंदिर में महिला शक्तियों ने आज दिन भर कमान संभाली। उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा एवं मातृ शक्तियों ने भगवान पशुपतिनाथ की आरती कर पूजा अर्चना की। तथा जिले वासियों के लिए सुख शांति समृद्धि की कामनाकी। महिला दिवस पर मंदिर की आरती सहित प्रांगण की समस्त व्यवस्थाएं महिलाओं ने देखी। मंदिर में प्रातः की आरती के साथ ही दिन की आरती, पूजन दिनभर के कार्यक्रम एवं सभी व्यवस्थाएं महिलाओं के द्वारा संचालित की जा रही है। मंदिर प्रांगण की समस्त व्यवस्था भी महिलाओं के हाथों में हैं। पूजन अर्चन के दौरान उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, विधायक श्री विपिन जैन, श्री राजेश दीक्षित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल सहित बड़ी संख्या में महिला शक्तियां, पत्रकार मौजूद थे।

================

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}