पार्टी के साथ बगावत करने वालों को सजा जरूर मिलेगी-श्रीमती यादव

==========================
शामगढ़-राजनीति में हार जीत तो चलती रहती हैं लेकिन पार्टी के साथ बगावत करने वालों को सजा जरूर मिलेगी ये विचार शामगढ नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने बरखेड़ा नायक गांव में आभार प्रदर्शन के दौरान कहीं !आज मंत्री हरदीप सिंह डग चुनाव के बाद कार्यकर्ताओं एवं ग्राम वासियों को आभार धन्यवाद देने के लिए ग्राम चंदवासा बरखेड़ा नायक राम खेड़ी पहुंचे
यहीं पर एक नुक्कड़ सभा के दौरान बरखेड़ा नायक में जब श्रीमती कविता नरेंद्र यादव भाषण दे रहे थी तो उन्होंने बोला कि पार्टी में हार जीत चलती रहती है जहां एक और 23000 से हमें जीत मिली है यह जीत और बड़ी होती यदि पार्टी के कुछ पदाधिकारी कुछ कार्यकर्ता गद्दारी नहीं करते बगावत नहीं करते तो यह जीत और बड़ी होती हमें ऐसा सेवाभावी विधायक कभी नहीं मिलेगाहमारा पार्टी से बगावत करने वालों को यह कहना है कि पार्टी से बाहर उन्हें किया जाएगा
गुजरात के सांसद डीके स्वामी जी से ऐसे बगावत करने वाले लोगों के नाम दिए जायेगे जल्द ही उनके ऊपर कारवाई भी की जाएगी मंत्री हरदीप सिंह डग ने पार्टी के साथ रहने वाले कार्यकर्ताओं एवं ग्राम वासियों का धन्यवाद दिया बड़ी संख्या में ग्राम वासियों ने लाडले विधायक का स्वागत वदन अभिनंदन किया चुनाव के बाद शामगढ़ में हुई आमसभा में भी बागियो पर कार्रवाई की बात मंत्री हरदीप सिंह डग ने कही थी।