सुवासरा मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह राठौर कि नगर के नागरिकों से कि अपील

सुवासरा मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह राठौर कि नगर के नागरिकों से कि अपील
—————————–
सत्यनारायण सूर्यवंशी
सुवासरा।मंदसौर जिले के सुवासरा नगर परिषद द्वारा समस्त उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि 08 मार्च 2025 शनिवार को नेशनल लोक अदालत कैंप का आयोजन पुराना बस स्टैंड पानी की पेयजल टंकी के पास सुवासरा में किया जा रहा है। संपत्ति कर समेकित कर शिक्षा उपकर भवन भूमि किराया जलकर आदि का भुगतान समय पर कर अधिभार पेनल्टी से बचें कर का भुगतान समय पर नहीं किये जाने पर टैक्स की राशि आगामी वर्ष में दोगुना हो जावेगी एवं बकाया उपभोक्ताओं की सुची की जाकर बकायादारों का नाम का एलाउंस करवाया जाएगा।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह राठौर सुवासरा ने नगर की जनता से की अपील समय-समय पर नगर परिषद संपत्ति कर समेकित कर शिक्षा उपकर भवन भूमि किराया जलकर आदि का भुगतान समय पर करें भुगतान से वंचित उपभोक्ता जिसकी समस्त जवाबदारी स्वयं उपभोक्ता की रहेगी।