नाहरगढ़ पुलिस ने फरार इनामी अपराधी नसीब को किया गिरफ्तार

नाहरगढ़ पुलिस ने फरार इनामी अपराधी नसीब को किया गिरफ्तार
नाहरगढ़। पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सिंह सोलंकी एसडीओपी सुश्री कीर्ति बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रभात गौड़ व पुलिस टीम द्वारा 04 मार्च 2025 को 5000 के उद्घोषित 19 अगस्त 2024 के अप क्रं 286-24 धारा 8-18,22,29 एनडीपीएस एक्ट का फरार अपराधी नसीब पिता मोहम्मद खान पठान उम्र 42 वर्ष निवासी खोरिया थाना रठाजना जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर अतिरिक्त विशेष न्यायालय एनडीपीएस एक्ट न्यायालय मंदसौर में पेश कर आरोपी नसीब खान का पुलिस निर्माण प्राप्त किया जिसे जप्त मादक पदार्थ के संबंधित पूछताछ की जा रही है।
उक्त गिरफ्तारी में पुलिस टीम थाना प्रभारी निरीक्षक प्रभात गौड़ सउनि. रसीद पठान प्रआर. 30 नरेन्द्र सिंह आर. 311 महेंद्र सिंह, आर. 486 लाखनसिंह, आर.766 अरुण मेघवाल, आर. विजयपाल सिंह व आर. चा. 411 लियाकत मेव का योगदान रहा।