समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 16 मई 2025 शुक्रवार

//////////////////////////////////////
=============
शामगढ़ में डोनी पोलो के करीब आजाद कॉलोनी में रहने वाली महिला के साथ हुई ठगी
मंदसौर जिले के शामगढ़ में एक महिला को एक अनजान महिला और बच्चों ने आकर ठगी का शिकार बना लिया प्राप्त जानकारी के अनुसार डोनी पोलो उद्योग आजाद कॉलोनी में रहने वाली संपत बाई नामक महिला ठगी का शिकार हो गई उसके पास एक महिला आई और उसे महिला ने कहानी बनाते हुए महिला को अपने शिकंजे में लेते हुए जाल में फसाया बातों ही बातों में उसे शातिर महिला के द्वारा सोने का नकली आभूषण देकर दो महिलाओं से ओरिजिनल आभूषण लेकर लालच देकर ठगी का शिकार बना लिया शिकारी महिला द्वारा सोने की तरह दिखने वाला आभूषण देकर कहा कि इसको मैं देकर जा रही हूं शाम 5:00 बजे तक मत खोलना नहीं तो यह कोयला बन जाएगा और उसे आने का वादा किया जब वह शाम 5:00 बजे तक महिला नहीं जब उसे आभूषण की जांच की गई तो सोने का आभूषण नकली निकला ठगी की शिकार महिला मोहल्ले के रहने वाले पंडित विक्रमपुरोहित के पास पहुंची और जानकारी दी ठगी का शिकार हुई महिला संपत बाई मजदूरी करती है।
===================
अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क दुर्घटना में मौत
कल शाम बूढ़ा निवासी बलवंत मेघवाल का नापाखेड़ा के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, लापरवाह पुलिस द्वारा जिसको लेकर आज बूढ़ा बस स्टेंड पर परिजनों व समाजजनों व भीम आर्मी के साथियों के साथ उक्त वाहन की तलाश कर जप्त करने, लापरवाह वाहन चालक पर प्रकरण दर्ज करने, पीड़ित परिवार को एक महीने में आर्थिक सहायता देने, की मांग को लेकर 2 घंटे चक्का जाम किया, पुलिस द्वारा 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार करने, व महीने में आर्थिक सहायता देने के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया।
========
बालागंज स्कूल की बाउंड्री वाल को तुरंत ठीक करें
बालागंज शिक्षा विकास समिति की बैठक संपन्न
मंदसौर 15 मई 2025/ बालागंज शिक्षा विकास समिति की बैठक सुशासन भवन सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान सांसद श्री सुधीर गुप्ता, कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन एवं समिति के सदस्य उपस्थित थे।
बैठक के दौरान सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिए कि बालागंज स्कूल की बाउंड्री वाल को तुरंत ठीक करें। इसके लिए शिक्षा विभाग प्रपोजल तैयार कर आगामी कार्यवाही शुरू करें। बालागंज स्कूल ग्राउंड को खेल मैदान के लिए तैयार करें एवं मैदान में रोशनी की समुचित व्यवस्था करें। मिनी स्टेडियम के लिए नया स्टीमेट तैयार करें एवं स्टेडियम को नवीन तरीके से बनवाएं। नगर पालिका को निर्देश दिए कि, कालाखेत में नगर पालिका की जो दुकान विक्रय से शेष बची हैं उनको विक्रय करने की कार्यवाही करे। जो दुकान खराब हो चुकी है, उनकी तुरंत मरम्मत की कार्यवाही पूर्ण करें।
=================
मुख्यमंत्री ने जिले की 2 लाख 63 हजार लाडली बहनों को 32 करोड़ का हितलाभ प्रदान किया
मंदसौर 15 मई 25/ मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत हितग्राही महिलाओं को मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक के माध्यम से सीधी जिले से राशि अंतरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।ऑनलाइन कार्यक्रम का प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से जिला कार्यालय द्वारा उपस्थित लाडली बहनों को दिखाया गया। इस दौरान पोस्ट ऑफिस से उपस्थित श्रीमती श्वेता जैन एवं श्रीमती प्रमिला गुप्ता द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं पर केंद्रित योजनाओं यथा अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में अवगत कराते हुए इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेते हुए लाभान्वित होने हेतु अवगत कराया गया। इस दौरान जिले की सभी 2 लाख 63 हजार 836 लाडली बहनाओं को राशी रुपए 320203400 की राशि अंतरित की गई। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री पी सी चौहान, परियोजना अधिकारी बी आर मुजाल्दे, यूनिसेफ जिला समन्वयक सोनिक मिश्रा, लाडली बहना एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
==========
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत शपथ दिलवाई गई
मंदसौर 15 मई 25/ मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान अब जन जन का अभियान बनते जा रहा है। जहा एक और नदी तालाब पोखरण सहित जल की महत्ता को लेकर अनेकों श्रमदान और जागरूकता कार्यक्रम जिले कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के कुशल मार्गदर्शन में किए जा रहे है। वही कलेक्टर के निर्देश पर जन अभियान परिषद द्वारा ग्रामीण अंचलो सहित शहर में भी अनेकों जल संगोष्ठी जल शुद्धिकरण हेतु श्रमदान जैसे कार्य किए जा रहे है। उसी श्रंखला में ग्राम जग्गाखेड़ी नाहरगढ़ में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत शपथ दिलवाई गई।
जल की पूजा अर्चना कर जल की महत्ता बताने में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा अभिनव प्रयास किए गया। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल यात्रा, कलश यात्रा एवं संगोष्ठी क़र सुहागले पूजन के साथ ग्राम जग्गाखेड़ी नाहरगढ़ में महिलाओं ने जल संरक्षण एवं संवर्धन की शपथ ली। जल गंगा संवर्धन अभियान में सक्रिय सहभागिता के साथ पानी के महत्व का जन जन तक संदेश देने का कार्य समस्त मातृ शक्तियों ने किया।
=================
चिकित्सालय मंदसौर में बच्चों के कटे होंट एवं फटे तालु की स्क्रीनिंग हेतु शिविर 16 मई को
मंदसौर 15 मई 25/ राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आरबीएसके की टीम द्वारा चिन्हित बच्चों का दिनांक 16 मई को प्रातः 11:00 से 4:00 बजे तक जिला चिकित्सालय मंदसौर में निःशुल्क कटे होंट एवं फटे तालु के बच्चों की स्क्रीनिंग हेतु शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें लाहोटी हॉस्पिटल भोपाल की टीम द्वारा सर्जरी हेतु बच्चों को चिन्हित किया जाएगा। चिन्हित बच्चों की सर्जरी डॉ कपिल लाहोटी प्लास्टिक सर्जन के द्वारा भोपाल में निशुल्क की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए श्री सतीश सोनकर सोशल वर्कर मोबाइल नंबर 9584623814 पर संपर्क करें।
=====
डीडीआरसी मंदसौर में अत्याधुनिक मशीनों से होगा अब दिव्यांगजनों, बच्चों और जरूरत मंद मरीजों का उपचार
प्रदेश का पहला सरकारी फिजियोथैरेपी सेंटर जहां मरीजों को मशीनों की सभी सुविधा उपलब्ध होगी
मन से मंदसौर जिला स्तरीय प्रयोजन के माध्यम से श्री प्रदीप गानेड़ीवाल ट्रस्ट ने डीडीआरसी केंद्र को 7 लाख की आधुनिक मशीनें दान की
मंदसौर 15 मई 25/ सामाजिक न्याय विभाग के अंतर्गत संचालित दिव्यांग पुनर्वास केंद्र अर्थात डीडीआरसी मंदसौर अब अत्याधुनिक मशीनों से संचालित होगा। इस केंद्र पर अब दिव्यांगजनों, बच्चों के साथ प्रत्येक जरूरत मंद मरीजों को आधुनिक मशीनों के माध्यम से उपचार की सुविधा मिलेगी।
इस केंद्र को अति आधुनिक बनाने के लिए “मन से मंदसौर” जिला स्तरीय प्रयोजन के माध्यम से श्री प्रदीप गानेड़ीवाल ट्रस्ट ने दिव्यांग पुनर्वास केंद्र को 7 लाख रुपए की आधुनिक मशीनें दान की है। जिला प्रशासन मन्दसौर द्वारा जिले में एक नवाचार करते हुए “मन से मंदसौर” की शुरुआत की। इसमें समाज के जरूरतमंद व्यक्ति की संस्थाओं, समाजसेवियों द्वारा मदद की जाती है। इसके लिए कोई भी व्यक्ति जो किसी भी प्रकार का दान देना चाहता है, वो अपना रजिस्ट्रेशन “मन से मंदसौर” पर कर सकता है, साथ ही साथ जिन व्यक्तियों को किसी आर्थिक सहायता इत्यादि की आवश्यकता है, उनकी भी जानकारी इस पर दर्ज की जा सकती है। फिजियोथैरेपिस्ट डॉ चौधरी का कहना है कि, प्रदेश का पहला सरकारी फिजियोथैरेपी सेंटर होगा जहां मरीजों को मशीनों के माध्यम से थेरेपी और इलाज की सभी सुविधा उपलब्ध होगी। दिव्यांग पुनर्वास केंद्र मंदसौर में दान के पश्चात जितनी मशीनी उपलब्ध होंगी, उतनी अन्य किसी सरकारी संस्थान में उपलब्ध नहीं है। इन अत्याधुनिक मशीनों में ओस्टियोपेथी टेबल, मोटराइज्ड हाईलो काउच जो मरीज के आरामदायक पोजीशन के काम आती है। एसडब्लूडी 500, अल्ट्रासाउंड, ट्रांस क्यूटैनियस नर्व स्टिमुलेशन, इंटरपेरेंशियल थेरेपी मशीन जो की न्यूरो व मस्कुलर पेन प्रबंधन में उपयोग की जाती है। ट्रेक्शन टेबल कमर और गर्दन की नसों के दबाव को खोलने के उपयोग में आती है। पिईएमएफ मशीन जो एक थेरेपी मशीन है। यह कूल्हे के जोड़, घुटनों के दर्द, कमर और गर्दन के दर्द को ठीक करने में उपयोगी है। वॉल माउंट स्टैंड कमर के टेढ़ेपन, कंधे के जाम होने पर उसको ठीक करने में उपयोगी है। क्वाडिसेप टेबल जांघ की मांसपेशियों की कमजोरी को दूर करने में काम आती है।
गोनियोमीटर सेट जो की घुटनों के अर्थराइटिस, घुटनों की गादीयों के फटने व अन्य घुटनो के दर्द में लाभदायक है। अनवाइजिंग सिस्टम लकवा, स्पाइन कॉर्ड इंजुरी के मरीजों के बैलेंस बनाने, चलने की क्षमता को बढ़ाने में लाभदायक है। इसके साथ ही अन्य उपकरण जिसमें हैंड ग्रिप्स टूल्स, एक्सरसाइ बॉल, आईएएसजेएम टूल्स, अन्य छोटे टूल्स इत्यादि जो कसरतों में लाभदायक है।
इन साधनों और मशीनों से मरीजों को तुरंत उपचार पर जल्दी आराम मिलेगा। उन्हें शारीरिक लाभ की प्राप्ती बहुत जल्दी होगी। आर्थिक नुकसान भी नहीं उठाना पड़ेगा। अन्य शहरों में इलाज के लिए अब जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक ही जगह पर सभी प्रकार की सुविधा मरीजों को मिलेगी।
==============
प्रदेश में शिक्षकों की समस्या के निराकरण के लिये 19 मई से लगेंगे शिविर
शिविरों में वेतन निर्धारण, पेंशन और सेवानिवृत्ति संबंधी प्रकरणों का होगा निराकरण
मंदसौर 15 मई 25 / स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश में ग्रीष्मकालीन अवकाश की समाप्ति तक की अवधि में संभाग और जिला स्तर पर समस्याओं के निराकरण के लिये 19 मई से शिविर लगाने का फैसला किया है। शिविर में किये जाने वाले कार्यों के संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने संभागीय संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी किये हैं।
शिविर में क्रमोन्नति वेतनमान, समयमान वेतनमान, वेतन वृद्धि, सेवा अभिलेखों के अपडेटेशन पर विशेष कार्य किया जायेगा। इसके साथ ही आगामी 3 वर्षों में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों के वेतन निर्धारण का कोष एवं लेखा द्वारा परीक्षण किया जाकर वसूली योग्य प्रकरणों में सेवा से पूर्व वसूली का निर्धारण किया जायेगा। शिविर में पेंशन और अन्य लम्बित स्वतत्वों का निराकरण, अन्य लम्बित अभ्यावेदनों का निराकरण किया जायेगा। जिला और संभागीय कार्यालयों को 30 मई तक समय-सारणी का निर्धारण संबंधित संयुक्त संचालक के मार्गदर्शन में किये जाने के लिये कहा गया है। समय-सारणी की सूचना लोक शिक्षण संचालनालय को दिये जाने के लिये कहा गया है।
वीडियो कॉन्फ्रेंस से होगी समीक्षा
शिविरों में होने वाली प्रतिदिन की कार्यवाही की 5 जून तक प्रति कार्य-दिवस वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भोपाल से समीक्षा की जायेगी। प्रकरणों पर निराकरण नहीं होने पर लम्बित आवेदन और न्यायालयीन प्रकरण निर्मित होने पर संबंधित संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारी जिम्मेदार होंगे। लम्बित प्रकरणों के संबंध में आवेदक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय और संयुक्त जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।
==========
जल गंगा संवर्धन अभियान-2025
41 दिनों में ही तय लक्ष्य से ज्यादा अमृत सरोवरों को बनाने का काम शुरू
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत 1000 अमृत सरोवर बनाने का लक्ष्य, प्रदेश में बन रहे 1012
मंदसौर 15 मई 25 / मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृव में प्रदेश में जल गंगा संवर्धन महाअभियान चलाया जा रहा है। इस महाअभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से की थी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल प्रदेश में जलसंरचनाओं के संरक्षण के लिए पूरे प्रदेश में नदियों के उदगम स्थलों का दौरा कर रहे हैं। अभियान तीव्र गति से अपने लक्ष्यों को पूर्ण करने की ओर बढ़ रहा है।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) के तहत प्रदेश में 1 हजार अमृत सरोवरों के निर्माण का लक्ष्य रखा था। यह लक्ष्य केवल 41 दिनों में ही हासिल कर लिया गया है। प्रदेश में 1012 अमृत सरोवरों को बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है।
अभियान में कूप रिचार्ज पिट, बावड़ी, खेत-तालाब, अमृत सरोवर, बोरी बंधान, चेकडैम सहित अन्य कार्य कराए जा रहे हैं। इसके साथ पुराने जल स्त्रोतों की सफाई, नदियों की जल धाराओं को जीवित के लिए गेबियन संरचना, कंटूर ट्रेंच जैसे जल संरक्षण संरचनाओं का कार्य किया जा रहा है।
अमृत सरोवरों से बढ़ेगा भू जलस्तर
प्रदेश में बड़ी संख्या में अमृत सरोवर बन जाने से प्रदेश का भू-जल स्तर बढ़ेगा। इससे जल संकट की समस्या से निजात मिलेगी। गर्मियों में कुओं, हैंडपंपों और ट्यूवबेलों का जलस्तर कम नहीं होगा। इसके साथ ही, ग्रामीण आजीविका के साधन भी बढ़ेंगे। सिंचाई के साथ मछली पालन और सिंघाड़े की खेती सहित अन्य गतिविधियों में सरोवरों का पानी इस्तेमाल किया जा सकेगा।
जल गंगा संवर्धन अभियान
जल गंगा संवर्धन अभियान का मुख्य उद्देश्य बारिश के पानी सहेजना और पुराने जल स्त्रोतों को संवारना है। प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे महाअभियान में प्रदेश में भू जल स्तर पर सुधार आएगा। कुओं, नलकूपों का जलस्तर बढ़ेगा। इसके साथ ही किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी भी उपलब्ध होगा।
30 जून तक जारी रहेगा अभियान
प्रदेश में जल गंगा संवर्धन अभियान तीन माह तक चलेगा। प्रदेश सरकार द्वारा 30 मार्च से प्रदेशव्यापी महाअभियान की शुरुआत की गई है, जो 30 जून 2025 तक संचालित किया जाएगा।
=========