नीमचमध्यप्रदेश

इन्दिरा नगर वासियों को मिली बड़ी सौगात ,अब 200 नहीं 50 रूपयें प्रतिमाह लगेगा जलकर

पार्षद सुमित्रा पोरवाल की पहल पर नपा ने रहवासियों को दी बड़ी राहत, हर्ष का माहौल-

नीमच । इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 7 के अंतर्गत आने वाले न्यू इंदिरा नगर में जलकर के नाम पर आम उपभोक्ताओं से रू. 150 से 200 रुपए तक प्रतिमाह वसूला जा रहा था जिसके चलते रहवासियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं जलकर के नाम पर वार्ड नं. 7 के एक क्षेत्र में 50 रूपयें जलकर तो एक क्षेत्र में 200 रूपये प्रतिमाह जलकर लिया जा रहा था। नपा की दोगली नीति के कारण रहवासियों को भारी परेशानी उठाना पड रही थी। इस समस्या को गंभीरता से लेकर क्षेत्र की जागरूक पार्षद श्रीमती सुमित्रा मुकेश पोरवाल द्वारा नगरपालिका परिषद की प्रत्येक बैठक में जलकर के नाम पर वसूले जा रहे है 200 रूपयें कम करने की मांग की जा रही थी। इस समस्या को नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेंद्र वशिष्ठ द्वारा संज्ञान में लिया गया एवं प्राक्कलन तैयार कर परिषद की बैठक में रखने के निर्देश दिए गए। बीते 17 फरवरी को हुई बैठक में जलकल में वृद्धि का प्रस्ताव लाया गया था जिस पर सभी पार्षदों ने अपनी सहमति प्रदान कर 50 रूपयें निर्धारित किए गए ।
ज्ञात रहे कि न्यू इन्दिरा नगर में बीते कई वर्षो से जलकर के नाम पर 150 रू. और और कई जगह 200 रुपए वसूले जा रहे थे।
मिली सौगात से न्यू इन्दिरा नगरवासियों में हर्ष की लहर व्याप्त है। रहवासियों ने पार्षद श्रीमती सुमित्रा पोरवाल के साथ नपाध्यक्ष व नपा सीएमओं का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}