समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 30 मई 2023

एसडीएम जावद श्रीमती गर्ग ने चौपाल पर सुनी समस्याएं
खसरे, खतौनी की नकले वितरित
नीमच 29 मई 2023, महेशपुरिया ग्राम में एसडीएम श्रीमती शिवानी गर्ग एवं तहसीलदार देवेंद्र कछावा द्वारा चौपाल लगाकर, ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं एवं जनसेवा अभियान अंतर्गत विशेष अभियान में चौपाल पर बैठकर, ग्रामीणों को खसरे, खतौनी एवं नक्शे की नकल प्रदाय की गई।
इस क्रम में उपखंड जावद में जनसेवा अभियान अंतर्गत सोमवार 29 मई 2023 को विशेष कैंप आयोजित कर, प्रत्येक पटवारी वार 150 खसरा नक्शा एवं खतौनी की नकल घर-घर,खेत में, दुकान आदि स्थानों पर जाकर वितरित की गई। जिसमे तहसील जावद में 6450 एवं तहसील सिंगोली में 5550, कुल 12000 नकलें प्रदाय की गईं है। यह नीमच जिले के उपखण्ड जावद के लिए विशेष उपलब्धी है।
=====================
कलेक्टर श्री जैन की जनसमस्याओं के निराकरण की अभिनव पहल, ई-जनसुनवाई
ई-जनसुनवाई के माध्यम से किया जा रहा है, जन समस्याओं का समाधान
नीमच 29 मई 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन द्वारा नीमच जिले में जन समस्याओं के निराकरण की अभिनव पहल प्रांरम्भ की गई है। ई-जनसुनवाई में कलेक्टर श्री जैन सोमवार को ग्राम पंचायतों से वीडियों कॉन्फ्रसिंग के जरिए संवाद कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर, उनका निराकरण कर रहे है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री जैन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ई-जनसुनवाई के तहत जिले की 6 ग्राम पंचायतों में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए, ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होने कहा, कि कोई भी पात्र हितग्राही शासन की योजना का लाभ लेने से वंचित न रहे। जनसुनवाई में कलेक्टर श्री जैन ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए चर्चा करते हुए ग्रामीणों को बताया, कि ई-जनसुनवाई में प्राप्त अवसर का लाभ उठाये। इससे ग्रामीणों को धन व समय की बचत भी होगी। उनकी समस्याओं का समाधान वीडियों कॉंन्फ्रेसिंग के माध्यम से किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। ई-जनसुनवाई में कलेक्टर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए घसुंडी जागीर, सेमली मेवाड़, हरनावदा, अमावली जागीर, लसूडी तवर एवं ग्राम पंचायत चीताखेड़ा के आवेदकों से चर्चा कर, उनकी समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए ।
कलेक्टर श्री जैन ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम ग्रामीणों को बताया, कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में गॉवों में शिविर के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री सीखों कमाओं योजना के तहत ऐसे युवाओं को, जो 18 से 29 वर्ष के है,उन्हे काम सीखने के लिए प्रशिक्षण दिया जावेगा। साथ ही उन्हे 8 से 10 हजार रूपये की राशि एक वर्ष के लिए दी जायेगी। इससे वे हुनर के साथ कार्य सिखकर रोजगार भी प्राप्त कर सकेगें।
ई-जनसुनवाई में लसुडीतंवर के पूरणदास बैरागी ने मंदिर की शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटवाने, माणकलाल ने बीपीएल का कूपन बनवाने, जोरावरसिंह ने गांव के बीच से हाईटेंशन लाईन को अन्यत्र करवाने, नाला निर्माण करवाने, अमावली जागीर के मनोहर रावत ने चैनपरा डेम सडक का डमरीकरण करवाने, गॉव में लो-वॉलटेज की समस्या का समाधान करवाने, कैलाश रावत ने आंगनवाडी खोलने, ओडो का खेडा में सीसी रोड निर्माण करवाने, लक्ष्मीचंद रावत ने टयूबवेल पर हेण्ड पंप या विद्युत मोटर लगवाने, नानालाल ने सीमांकन करवाने, चीताखेडा के अनिल ने पेयजल समस्या का हल करवाने तथा वार्ड नं.3-4 में नाली की साफ-सफाई करवाने एवं मनसुख जैन ने पीएम आवास योजना में नाम जुडवाने की मांग की सुनाई। इस पर कलेक्टर ने इन समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियो को दिये।
==================
घर पर लगी टोंटी से मिल रहा पर्याप्त शुध्द जल
जल जीवन मिशन से ग्राम में आई खुशहाली
महिलाएं बचे हुए समय का अन्य कार्यों में सदुपयोग कर बन रही हैं आत्मनिर्भर
नीमच 29 मई 2023, जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल योजना से नीमच जिले की मनासा तहसील के ग्राम अचलपुरा व खानखेडी के ग्रामीण भी लाभान्वित हुए हैं। अब उन्हें घर पर लगी टोंटी से शुध्द व पर्याप्त जल मिल रहा है। पहले एक मटका पानी भरने के लिए भी खासी मेहनत करनी पड़ती थी। कुओं और दूर दराज के जल स्त्रोतों से पानी लाना पड़ता था। जिससे घर की महिलाओं और युवाओं का समय बर्बाद होता था, पन्तु अब जल जीवन मिशन योजना से घर पर ही पर्याप्त व शुध्द पेयजल मिलने से महिलाओं के समय की बचत हो रही है।
ग्राम खानखेडी की महिला राधाबाई बताती है,कि घर पर नल से जल मिलने से बचे हुए, समय का सदुपयोग ग्राम की महिलाएं अब अपने बच्चों की बेहतर परवरिश में करती हैं। खेती, किसानी के काम भी में भी परिवार का हाथ बटाने का अधिक समय उन्हे मिल रहा है। महिलाएं आर्थिक रूप से भी आत्म निर्भर और सशक्त हो रही हैं। बच्चों व युवा ग्रामीणों का समय बचने से वे स्कूल और कॉलेज समय पर जाकर, अब बेहतर ढंग से पढ़ाई कर पा रहे हैं। ग्राम अचलपुरा की गीताबाई बताती है,कि घर पर नल लगने से बहुत सुविधा हो गई है। पानी भरने में लगने वाला समय बहुत कम हो गया है। पशुओं को भी ग्रामीण अब घर पर ही पर्याप्त और शुध्द जल पिला पाते हैं । ग्रामीणों को हुई इस सुविधा के लिए वे प्रधानमंत्रीजी और मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद कर रहे है।
कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी नीमच श्री एस.सी.जलोनिया ने बताया,कि ग्राम अचलपुरा में जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना स्थापित की गई है। ग्राम में सभी 223 घरों में नल कनेक्शन प्रदाय कर टंकी से जलापूर्ति की जा रही है। इसी तरह ग्राम खानखेडी के सभी 433 घरो में नल कनेक्शन प्रदाय कर, ग्रामीणों को आर.सी.सी.टंकी व पेयजल पाईप लाईन के जरिये घर पर ही शुध्द और भरपूर पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। पानी शुध्द पहुंचे इसका भी ख्याल रखा जाता है। विभाग की प्रयोगशाला में जल परीक्षण किया जाता है और शुध्दता मापी जाती है। योजना के सुचारू संचालन के लिए ग्राम जल समितियां भी बनाई गई हैं।
==================
बघाना में आज वनवासी लीला के तहत लछमन चरित की प्रस्तुति
नीमच 29 मई 2023, जन जातीय लोक कला एवं बोली विकास अकादमी, भोपाल द्वारा वनवासी लीलाओं पर तीन दिवसीय समारोह जिला मुख्यालय नीमच पर प्रतिदिन सायं 7 बजे से आयोजित किया जा रहा है। मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से आज 30 मई 2023 को शाम 7 बजे से बालाजी धाम बघाना में ‘लछमन चरित‘ लीलाओं पर परिकल्पित वनवासी लीलाओं का मंचन होगा।
इस तीन दिवसीय समारोह में श्रीरामकथा साहित्य और लोक आस्था के चरितों की लीला प्रस्तुतियाँ दी जा रही है।। रविवार को निर्देशक विशाल कुशवाहा, उज्जैन द्वारा ‘निषादराज गुह्य‘, एवं 29 मई को निर्देशक कीर्ति प्रामणिक उज्जैन द्वारा ‘भक्तिमति शबरी’ पर आधारित लीलाओं की प्रस्तुति दी गई। आज 30 मई को निर्देशक रत्नेश साहू नर्मदापुरम द्वारा लछमन चरित पर आधारित वनवासी लीलाओं का मंचन किया जाएगा।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जिला मुख्यालय पर आयोजित वनवासी लीला समारोह में जिले के नागरिकों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।
==================
जीवन रक्षा पुरस्कार 2023 हेतु नामांकन ऑनलाईन आमंत्रित
नीमच 29 मई 2023, म.प्र.शासन गृह विभाग व्दारा निर्मित अवार्डस पोर्टल पर www.padmaawards.mp.gov.in जिला स्तर से जीवन रक्षा पुरस्कारों हेतु योग्य व्यक्तियों के नामांकन ऑनलाईन आमंत्रित किए गए है। जिला स्तर से जीवन रक्षा पुरस्कार हेतु प्रतिभागियों का चयन कर उनके नामांकन एवं आवश्यक दस्तावेज गृह विभाग के ऑनलाईन पोर्टल पर 9 अगस्त 2023 तक प्रेषित करने के निर्देश दिए गए है।
================
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित
नीमच 29 मई 2023, जवाहर नवोदय विद्यालय रामपुरा जिला नीमच(म.प्र.) में कक्षा दसवीं उर्त्तीण विद्यार्थियों से कक्षा ग्यारहवीं (2023-24) में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किय गये है। आवेदन पत्र नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट https://navodaya.gov.in के माध्यम से 31 मई 2023 तक ऑनलाईन भरे जा सकते है। परीक्षा 22 जुलाई 2023 निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
==================