मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 18 अप्रैल 2024 गुरुवार

 

 

 

शहर ब्लॉक कांग्रेस मंदसौर ने श्रीराम जन्मोत्सव पर किया शोभा यात्रा का स्वागत
मंदसौर- नगर में आज रामनवमी के पावन पर्व पर क्षत्रिय मेवाड़ा कुमावत समाज व वसिटा धोबी समाज के द्वारा श्री रामनवमी के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा का स्वागत शहर ब्लॉक कांग्रेस मंदसौर द्वारा  गांधी चौराहा पर पुष्प वर्षा कर श्रीराम की तस्वीर पर माल्यार्पण कर समाज जनों को शुभकामनाएं दी l वही कांग्रेस जनों ने पुष्प वर्षा कर समाज जनों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया l इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक विपिन जैन शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र सिंह तोमर, युवक कांग्रेस प्रदेश महामंत्री सोमिल नाहटा ,मोहम्मद हनीफ शेख, अजय लोढ़ा,  सुनील शर्मा,राजनारायण लाड़  प्रदीप मुजावदिया, सुरेश भाटी, रमेश सिंगर, कैलाश मनवानी, राजेश फरक्या, विकास दशोरा, घनश्याम कुमावत,संदीप सलोद,सुनील पामेचा,विश्वास दुबे,दशरथ सिंह राठौड़, शुभम कुमावत, कन्हैयालाल कुमावत, भंवरलाल कुमावत, कन्हैयालाल छापोला, राजेश खींची, राजेश चौधरी, आदि इस अवसर पर कांग्रेस जन उपस्थित  थे l
=================

धर्मधाम गीता भवन में रामनवमी पर भगवान श्री राम जन्म की दिव्य आरती

मन्दसौर। धर्मधाम गीता भवन में श्रीराम नवमी व पावन अवसर पर भगवान श्रीराम की जन्म दिव्य आरती बुधवार को दिन में 12 बजे सम्पन्न हुई।
धर्मधाम गीता भवन के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी श्री रामनिवासजी महाराज के मार्गदर्शन में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी राम नवमी की दिव्य आरती में श्रद्धालुजनों ने भाग लिया। इस अवसर पर धर्मधाम गीता भवन ट्रस्ट के उपाध्यक्ष श्री जगदीश चौधरी, सचिव पं. अशोक त्रिपाठी, वरिष्ठ ट्रस्टी श्री बंशीलाल टांक के अलावा श्री ओम चौधरी, जयप्रकाश तिवारी, सत्यनारायण सोमानी, शुभेन्द्रसिंह, अभय कुमार, रामहित प्रजापति, सुरेश राऊत, रानू सहित अन्य महानुभाव ने भाग लिया। गीता भवन के पुजारी पं. अभिषेक शर्मा ने आरती, श्री राम स्तुति करवाई।
श्रद्धालु माता बहनों में प्रमुख रूप से श्रीमती विद्या राजेश उपाध्याय, अयोध्या बैरागी, श्रीमती कृष्णा बैरागी, श्रीमती उषा चौधरी, संतोषबाई, कंचनबाई पोरवाल, अंगूरबाला, पार्वती पोरवाल, नीलमबाई, कविता बाई, पार्वतीबाई, पुष्पा सोनी, शांतिबाई देवड़ा, हेमाकुंवर गेहलोत, शांतिबाई चंदेल, कौशल्याबाई पंवार आरती में भाग लिया तथा आरती के पश्चात् प्रसाद वितरण के बाद श्री राम लला के जन्मोत्सव की बधाईयां भजन के रूप में गाई।
=================

प्रभु श्री राम का जीवन और आदर्श सभी के लिये प्रेरणादायी- ब्रजेश मारोठिया
मेवाड़ा सेन समाज पंचायत ने मनाया भगवान श्री राम का जन्मोत्सव

मन्दसौर । मेवाड़ा सेन समाज पंचायत श्री सत्यनारायण मंदिर श्री बालाजी मंदिर खानपुरा परिवार द्वारा भगवा श्री राम का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया। समाज अध्यक्ष ब्रजेश सेन मारोठिया, समाज के वरिष्ठ आशीर्वाददाता नन्दकिशोर राठौर, फकीरचन्द परिहार, के साथ ही समाजजनों ने मंदिर में विराजित भगवान श्रीराम प्रतिमा सहित सभी श्रीविग्रहों की पूजा अर्चना व महाआरती की गई। कार्यक्रम के लाभार्थी परिवार पूरन मल सेन एवं निखिल सेन जवासिया वालों द्वारा प्रसादी वितरण किया गया। लाभार्थी परिवार पूरन मल सेन जवासिया वाले का डॉ. घीसालाल गंगवाल ने पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया।
समाज अध्यक्ष ब्रजेश मारोठिया ने कहा कि प्रभु श्रीराम भारतीय जनमानस के रोम-रोम में रचे-बसे हैं, अंतर्मन में समाहित हैं। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन और उनके आदर्श  सभी के लिये प्रेरणादायी है।  श्री मारोठिया ने कहा कि आगामी 5 मई को सेन समाज के आराध्य संत शिरोमणि सेनजी महाराज के जन्मोत्सव पर भी अनेक आयोजन होंगे। जिसमें भी सभी समाजजन उत्साह के साथ भाग लेवे।
समाज के वरिष्ठ श्री राठोर ने कहा कि भगवान विष्णु ने असूरों का नाश करने के लिये राम के रूप में धरती पर अवतार लिया था। मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम का जीवन, उनकी कर्तव्य निष्ठा और उच्च आदर्श पूरी मानवता के लिये मार्गदर्शन और प्रेरणा का स्त्रोत है।
इस अवसर पर डॉ. घीसालाल गंगवाल, महेश चौहान, अशोक चौहान, कमल मारोठिया, दिनेश गेहलोद, राकेश मारोठिया, महेश परिहार, नागेश्वर चौहान, आदित्यसेन मारोठिया, सत्यनारायण मारोठिया, संजय सकवाया, पियुष सकवाया, कुणाल पंवार, अक्षय गेहलोद, अमित मारोठिया, रूद्र सेन आदि समाजजन उपस्थित थे। बैठक का संचालन नागेश्वर चौहान ने किया एवं आभार राकेश मारोठिया ने माना। उक्त जानकारी आदित्य सेन मारोठिया  ने दी।

==============
मतदाता जागरूकता के तहत पोस्‍टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

मंदसौर 17 अप्रैल 24/ कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव एवं स्‍वीप
नोडल एवं सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्‍यम के निर्देशन में जिले में मतदाता जागरूकता की विभिन्‍न
गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसके अंतर्गत गांव- गांव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए
पोस्‍टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है एवं मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। संदेश के
रूप में हम सब वोट करेंगे, वोट देंगे। इस प्रकार के संदेश भी लिख रही है। यह कार्य महिला बाल विकास
विभाग के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के द्वारा किया जा रहा है। इस कार्य में
मतदाताओं के द्वारा भी विशेष रूचि ली जा रही है। साथ ही सभी लोग आपस में जागृत हो रही रहे हैं, और
अन्य लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं।

=================

निर्वाचन सम्‍पन्‍न होने तक जिले में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर रहेगा प्रतिबंध
मंदसौर 17 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 अवधि के दौरान कोलाहल पर नियंत्रण बनाए
रखना लोकहित में आवश्यक है। इस संबंध में मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 की धारा 10 के
अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने
जिला मंदसौर की परिधि में निर्वाचन सम्‍पन्‍न होने तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग के संबंध में
प्रतिबंधात्मक आदेश पारित किया है। निर्वाचन अवधि के दौरान ध्वनि विस्तार यंत्रों का उपयोग प्रतिबंधित
रहेगा। निर्वाचन प्रचार के समय ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करने के लिए विधिवत अनुमति संबंधित
अनुविभागीय दंडाधिकारी/कार्यपालक दंडाधिकारी से लेना होगी। सर्वोच्च न्यायालय  निर्णित रिट पिटिशन
(सिविल) क्रमांक 72/98 में ध्वनि प्रदूषण के नियंत्रण के संबंध में पारित आदेश दिनांक 18 जुलाई 2005 का
पालन सुनिश्चित किया जाना होगा। ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग हेतु ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में सुबह
6 से रात्रि 10 बजे तक की अवधि के लिए ही अनुमति प्रदान की जाएगी। अनुमति जारी करता अधिकारी,
शासन द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अधीन स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार अनुमति देने या
निरस्त करने के लिए सक्षम होंगे।

================

लोकसभा निर्वाचन 2024 से संबंधित शिकायत एवं जानकारी हेतु कंट्रोल रूम स्थापित
मंदसौर 17 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 से संबंधित शिकायतों के लिए कार्यालय कलेक्टर
भवन जिला मंदसौर के कक्ष क्रमांक 113 में जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का
स्थानीय न . 07422- 235440, 235425 है। इसके अतिरिक्त राज्य स्तरीय हेल्पलाइन न. 1950 पर भी
संपर्क कर निर्वाचन संबंधी जानकारी ले सकते है, एवं शिकायत भी कर सकते है।

==============
निर्वाचन संपन्न होने तक सभी अधिकारी/कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध – कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी

मंदसौर 17 अप्रैल 24/ कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने निर्वाचन
कार्य के सुचारू रूप से संपादन के लिए अधिकारियों/कर्मचारियों की आवश्यकता तथा निर्वाचन के महत्व को
देखते हुए समस्‍त शासकीय अर्द्धशासकीय व संविदा अधिकारी/ कर्मचारियों के समस्‍त प्रकार के अवकाश पर
निर्वाचन संपन्न होने पर प्रतिबंध लगाया है।
अनुभाग स्तर के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के आकस्मिक अवकाश के समस्त आवेदन पत्रों
का निराकरण संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अपने स्तर पर करेंगे। चिकित्सा अवकाश/अर्जित
अवकाश/अति विशेष परिस्थिति से संबंधित आवेदन पत्रों को विभाग प्रमुख अपनी अनुशंसा के साथ मुख्‍य
कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी मैनपावर मंदसौर को प्रेषित करेगें। समस्‍त
सेक्‍टर अधिकारी अवकाश संबंधी आवेदन अपने संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्‍तुत करेगें।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा सेक्‍टर अधिकारी के आवेदन पर निराकरण किया जावेगा। जिला कार्यालय
प्रमुख के अवकाश व मुख्यालय छोड़ने की अनुमति संबंधी आवेदन एवं निर्वाचन कार्य में लगे नोडल
अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारी एवं मतदान दलों में नियत कर्मचारियों द्वारा अवकाश संबंधी आवेदन
का निराकरण कार्मिक नोडल मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर द्वारा किया जावेगा।
चिकित्‍या अवकाश को छोड़कर जो अधिकारी अवकाश पर है वे तत्‍काल अपने कर्तव्‍य पर उपस्थित हो।

===============

स्व. अर्जुनसिंहजी राठौर की स्मृति में श्री कोल्ड तिराहे पर लगी प्याऊ

किन्नर गुरु अनीता दीदी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमा देवी  गुर्जर के हाथो हुआ शुभारंभ।
मन्दसौर। श्री खाटू श्याम मंदिर के संस्थापक ठा. अर्जुनसिंह राठौर की पुण्य स्मृति में विगत दिनों राठौर परिवार द्वारा श्री कोल्ड के सामने जल मंदिर लगाया गया। जिससे भीषण गर्मी में प्यासे कंठ अपनी प्यास बुझा सके। जल मंदिर का शुभारंभ किन्नर गुरु अनीता दीदी और नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर श्री अर्जुन सिंह राठौर के पुत्र शैलेन्द्रसिंह राठौर ने कहा कि गर्मी में पेयजल अमृत के समान होता है। उनके पिता श्री अर्जुनसिंहजी राठौर जरूरतमंदों के सहयोग के लिये सदैव तत्पर रहते थे। उनकी स्मृति में यह सेवा कार्य किया जा रहा है। गत वर्ष महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर प्याऊ का निर्माण किया गया था। इसी कड़ी में हर वर्ष गर्मी के मौसम में आमजन की प्यास बुझाने हेतु शीतल पेयजल की प्याऊ लगाने का लक्ष्य है। इस वर्ष भी यह प्याऊ लगाई गई है। जो पूरे गर्मी के मौसम में संचालित रहेगी। इसी के साथ गाय के पानी पीने के 21 कुंडे, खाने के 21 कुंडे और पंछियों के पानी और खाने के 100 सकोरे वितरित किए गए।
इस अवसर पर बलवंत सिंह कोठारी, दशरथ सिंह चंद्रावत, अशोक शर्मा, सतीश नागर, दशपुर जागृति संगठन के अध्यक्ष देवेंद्र पुराणिक, बीएस सिसोदिया, रमेश चंद्र चंद्रे,  राजाराम तंवर, सत्येंद्र सिंह सोम, गुरु एक्सप्रेस समाचार पत्र के सम्पादक आशुतोष नवाल, राजपाल सिंह परिहार, विवेक शर्मा, मनीष दादूपंथी, प्रवीण शर्मा, प्याऊ का निर्माण करने वाले मनोज गेहलोद, मोहन गेहलोद सहित क्षेत्र के व्यवसायी उपस्थित थे।

====================

जल मंदिर के शुभारंभ पर रातड़िया परिवार का किया बहुमान

मन्दसौर। श्री महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव के पंचदिवसीय कार्यक्रम के तहत सकल जैन समाज युवा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में खानपुरा स्थित नायरा पेट्रोल पम्प पर समाजसेवी निर्विकार रातड़िया परिवार के सहयोग से जल मंदिर का शुभारंभ किया गया।
शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ मंत्री डॉ. अंजली जैन एवं सहमंत्री निधि गोधा द्वारा रातड़िया परिवार की श्रीमती रेखा निर्विकार रातड़िया का जैन दुपट्टा ओढाकर बहुमान किया तथा गर्मी के मौसम में जल सेवा-उत्तम सेवा प्रकल्प के लिये रातड़िया परिवार को साधुवाद दिया।  इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के गणमान्यजन उपस्थित थे।

=====================

सुवासरा थाना परिसर के हनुमान जी मंदिर का दान पात्र ही ले उड़े चोर

सुवासरा में बीती रात्रि में अज्ञात चोरो ने नगर के दो हनुमान मंदिरों में रखे दान पात्र से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इसमें एक कृषि उपज मंडी स्थित हनुमान मंदिर से दानपत्र को तोड़कर राशि निकाल ली। वहीं दूसरा मामला पुलिस थाना परिसर स्थित हनुमान मंदिर का हे जहां चोर दानपात्र को ही उड़ा ले गए। नगर में इस बात की भी चर्चा जोरों पर हे की पुलिस की नाक के नीचे चोरी की घटना हो गई तो नगर अब कितना सुरक्षित बचा है।

======================

18 अप्रैल को अधिसूचना जारी होने के साथ प्रारंभ होंगी नाम निर्देशन- पत्र जमा करने की प्रक्रिया : कलेक्टर

स्टैंडिंग कमेटी की बैठक एवं प्रेस वार्ता के माध्यम से कलेक्टर ने दी जानकारी

मंदसौर- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने नोटिफिकेशन के पश्चात नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होने के संबंध में प्रेस वार्ता एवं स्टैंडिंग कमेटी की बैठक कर जानकारी प्रदान की। संसदीय क्षेत्र मंदसौर 23 के निर्वाचन के लिए 18 अप्रैल को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। नाम निर्देशन प्रक्रिया में रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष केवल पांच व्यक्ति ही अभ्यर्थी सहित प्रवेश कर सकेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यादव ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। जिसके तहत समस्त प्रकार के अवकाश छोड़कर नाम निर्देशन पत्र जमा होंगे।उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी सार्वजनिक सूचना के दिवस को ही या नामांकन दाखिल करने के नियत किन्हीं आगामी दिवसों को, जो सार्वजनिक अवकाश दिवस नहीं हो, अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे। मंदसौर संसदीय क्षेत्र के लिए नाम निर्देशन की प्रक्रिया 18 अप्रैल से 25 अप्रैल तक चलेगी। 26 अप्रैल के दिन स्क्रुटनी का कार्य होगा। अभ्यर्थी 29 अप्रैल तक नाम वापिस ले सकता है। 13 मई मतदान एवं 4 जून को मतगणना होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत नाम निर्देशन जमा करने के लिए नए कलेक्टर भवन के कक्ष कलेक्टर न्यायालय में नाम निर्देशन पत्र जमा होंगे जहां केवल पांच व्यक्ति अभ्यर्थी सहित प्रवेश कर सकेंगे।

====================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}