शामगढ़ में नगर परिषद द्वारा महाराणा प्रताप मूर्ति का भूमि पूजन किया पहुंचे विधायक

शामगढ़ में नगर परिषद द्वारा महाराणा प्रताप मूर्ति का भूमि पूजन किया पहुंचे विधायक
शामगढ़। मंदसौर जिले के शामगढ़ में नगर परिषद के द्वारा महाराणा प्रताप की मूर्ति को लगाने को लेकर शामगढ़ के शिव हनुमान मंदिर के यहां झंडा चौक पर भूमि पूजन किया गया इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डंग एवं नगर परिषद अध्यक्ष कविता नरेंद्र यादव सहित राजपूत समाज के तहसील अध्यक्ष हेमंत सिंह एवं नगर परिषद उपाध्यक्ष पूर्व मंडल अध्यक्ष की उपस्थिति के साथ थी राजपूत समाज सहित कई समाज के समाज जनों की उपस्थिति में यह आयोजन हुआ तो वहीं नगर परिषद को मिली फायरफाइटर का भी हरि झंडी दिखाकर उसका उद्घाटन किया उद्घाटन से पहले बालाजी महाराज वेडी की मार में जाकर उसका पूजन किया गया। इस कार्यक्रम में नगर परिषद के कर्मचारी एवं राजपूत समाज अन्य लोगों की एव भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थित दिखाई दी मूर्ति अनावरण के समय बड़े आयोजन को लेकर जानकारी दी गई शामगढ़ नगर में हो रहे है अनगिनत विकास कार्यों के लिए हरदीप सिंह डक ने नपा अध्यक्ष कविता यादव की प्रशंसा की।
भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद आम सभा को विधायक हरदीप सिंह डंग नपा अध्यक्ष कविता यादव पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह पवार एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष धीरज सांघवी ने भी संबोधित किया बड़ी संख्या में शामगढ़ नगर वासी एवं ग्रामीण एकत्रित हुए।