अपराधमंदसौर जिलासीतामऊ

शराब ठेकेदार के विरूद्ध पत्रकारो ने नाहरगढ थाने पर पंहुच ज्ञापन सौपा, कार्यवाही की मांग

========================

मंदसौर। मंदसौर जिले के नाहरगढ़ में शराब ठेकेदार द्वारा मीडियाकर्मी को जान से मारने की धमकी देने के बाद मीडिया जगत में जमकर आक्रोश व्याप्त हैं आक्रोश स्वरूप शुक्रवार को पत्रकारगणो व गणमान्य जनों द्वारा आरोपी शराब ठेकेदार व सरपंच पति नितेश चौहान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई व गिरफ्तारी की मांग की। सभी पत्रकारों व गणमान्यजनो ने एकत्रित होकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के नाम नाहरगढ़ थाने में सब इंस्पेक्टर भीमसिंह राठौर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारो ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार नहीं करती है तो पत्रकार व जागरूक ग्रामवासी धरना प्रदर्शन करेंगे।

यंग मीडिया क्लब प्रेस क्लब मंदसोर व प्रेस कल्ब नाहरगढ ग्रामीण ने ज्ञापन सौपा बताया की गत दिवस नाहरगढ़ के युवा जागरूक पत्रकार राजेन्द्र उर्फ राजु सोनी पिता परमानंद सोनी को नाहरगढ़ शराब दुकान के ठेकेदार व ग्राम पंचायत कोलवा के सरपंच पति निरधारी गांव निवासी नितेश चैहान ने अवैध शराब की खबर प्रकाशन से बोखलाकर फोन पर जान से मारने की धमकी दी तो वही अपने नौकरों से गाड़ी चढवाकर खत्म करने की भी बात भी कही।

उक्त मामले से आक्रोशित सभी पत्रकारगणों ने नाहरगढ़ थाने में एकत्रित होकर आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पत्रकार आलोक शर्मा,आशुतोष नवाल, मनीष पुरोहित, भारतसिंह तोमर, तुलसीराम राठोर, ललित पटेल, उमेश नेक्श, सचिन जैन, जितेश जैन, गौरव जोशी, चरण राजपाल, प्रकाश शर्मा, बलवंत भट्ट,निलेश भारद्वाज, विजेंद्र फाफरीया, विपिन चैहान गोलू, ललित भाटी, राजकुमार धनगर, देवेन्द्र मोर्य, ललित शंकर धाकड़, परमेश्वर सोलंकी, मंगलेश सूर्यवंशी, शुभम चैहान, दशरथ गरासिया, घनश्याम पाटीदार, रवि सूर्यवंशी, विवेक शर्मा, युवराज सिंह मंडलोई सहीत बड़ी संख्या मे पत्रकारगण व ग्रामवासी दिलीप गुप्ता, महेश माली, हरिओम सिंह मण्डलोई , सुनिल माली , सोमेश नरवारिया, राजमल सोनी , अनिल राव , ललित मुजावदिया आदि मोजुद रहे। सभी का आभार राजेन्द्र सोनी उर्फ राजू सोनी नाहरगढ ने माना तथा यह जानकरी दी।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}