
05 मार्च को ताल नगर परिषद द्वारा आयोजित लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
ताल नगर परिषद के तत्वावधान में 5 मार्च 25 को क्षेत्रीय सांसद एवं विधायक के कर कमलों द्वारा नगर में हुए विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन का कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।इस आयोजन की अगली तारीख तय कर आमजन को सूचित किया जाएगा।
इस संबंध में ताल नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार से उक्त कार्यक्रम स्थगित किये जाने बाबत कारण जानने हेतु फोन पर चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय सांसद श्री फिरोजिया के परिवार में गमी हो जाने से कार्यक्रम आयोजित किया जाना उचित प्रतीत नहीं होता क्योंकि नगर विकास कार्यों में उनका भी काफी योगदान रहा है ऐसी स्थिति में उनकी अनुपस्थिति में लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित करना अनुचित होकर कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।अगली तारीख जब भी तय होगी नगर वासियों को सूचित कर दिया जाएगा। क्षेत्रीय विधायक श्री मालवीय एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्री उपाध्याय ने भी इसकी पुष्टि की है।