खनिज विभाग ने अवैध रेत से भरे ट्रेक्टर परिवहन करते हुए पकड़े..रेती निकालने के लिए नदी मे चल रहे फाइटर क्यों नहीं पकड़ा..

खनिज विभाग ने अवैध रेत से भरे ट्रेक्टर परिवहन करते हुए पकड़े..रेती निकालने के लिए नदी मे चल रहे फाइटर क्यों नहीं पकड़ा..
मंदसौर जिले के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव संजीत गढ़ी के समीप रेतम नदी में फाइटर मशीनों से अवैध रेत निकाली जा रही है। रेत माफिया अवैध रेत निकाल कर ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रैक्टर के माध्यम से परिवहन किया जा रहा है। अवैध रेत निकालने का काम काफी लंबे समय से चल रहा है। किंतु खनिज विभाग द्वारा अभी तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई। जहां छोटी-मोटी कार्रवाई करके ईतीश्री कर लेते हैं। वही जानकारी अनुसार रविवार को मल्हारगढ़ तहसील के गांव संजीत से अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर परिवहन करते हुए खनिज विभाग पकड़े गए। उक्त ट्रैक्टरों को उप तहसील* *संजीत( टप्पा ) पर खड़े करवाये गये।* मंदसौर जिले के संजीत रेतम नदी के बीचो बीच फाइटर मशीनों के जरिए पानी के अंदर से जमीन को छलनी कर अवैध रेत निकालने का काम किया जा रहा है।
इस मामले में जानकारी के लिए खनिज विभाग के अधिकारी को फोन लगाया गया। लेकिन उनके मोबाइल फोन पर कॉल रिसीव होने के बाद कोई जवाब नहीं मिला। वहीं इस मामले में पटवारी विमल परिहार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि फिलहाल चार ट्रैक्टर कि सुना है। फिलहाल चार ट्रैक्टर पकड़े जाने कि खबर है। खनिज विभाग द्वारा कार्रवाई की गई। हमें इसके बारे में कोई इनफॉरमेशन नहीं दी गई थी। संडे होने के कारण में घर पर ही था।