दीक्षित के जिला अध्यक्ष बनने पर लौट लगाते पहुँचा भक्त शनि मंदिर

मल्हारगढ़। मन्नत पूरी होने पर भक्त ने शनि मन्दिर तक लोटन यात्रा की है नगर के गायरी चोक के सीताराम धनगर ने शनि भगवान से प.राजेश दीक्षित को भाजपा जिला अध्यक्ष बनने की मन्नत की थी जिसके बाद मन्नत पूर्ण होने पर शनिवार को सीताराम सोनावत ने गायरी चोक से लौटते हुए शनि मंदिर पहुँचे इस दौरा उनके साथ परिवार जन व गायरी समाज के पदाधिकारी भी रहे। शनि मंदिर पहुचकर शनि भगवान की पूजा अर्चना की । इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष प.राजेश दीक्षित द्वारा सीताराम सोनावत का शाल श्रीफल व साफा बांधकर स्वागत सम्मान किया गया । शनि मन्दिर समिति द्वारा श्री सोनावत का सम्मान किया गया । इस अवसर पर समस्त धनगर गायरी समाज व शनि चोक के रहवासी मौजूद थे।