भानपुरामंदसौर जिला
अ.भा. पूर्व सैनिक सेवा परिषद की भानपुरा इकाई ने किया सेवानिवृत सूबेदार शिवराज सिंह देवड़ा का स्वागत

अ.भा. पूर्व सैनिक सेवा परिषद की भानपुरा इकाई ने किया सेवानिवृत सूबेदार शिवराज सिंह देवड़ा का स्वागत
भानपुरा -मन्दसौर जिले के तहसील भानपुरा के सेवानिवृत्ति सूबेदार शिवराजसिंह देवड़ा का अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कि भानपुरा इकाई के पूर्व सैनिक व करनी सेना परिवार नगरवासियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। सेवानिवृत्ति सूबेदार शिवराजसिंह देवड़ा की स्वागत यात्रा भानपुरा बजरंगबली चौराहा से बस स्टेशन पहुंची जहां अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला मंदसौर की भानपुरा इकाई के सभी पूर्व सैनिकों द्वारा सेवानिवृत्ति सूबेदार शिवराज सिंह देवड़ा का माला श्रीफल व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया।
नगर भर में बाजे गाजे डीजे ढोल से सेवानिवृत्ति सूबेदार की स्वागत रैली निकली जिसमें नगरवासियों स्वागत पुष्पवर्षा की व जगह-जगह समाजसेवियों ने व नगरवासियों ने माला पहनकर गर्म जोशी से स्वागत सम्मान किया।
स्वागत सम्मान रैली का समापन सहभोज के साथ रामपुरा गेट गणेश जी मंदिर पर हुआ। इस अवसर पर संघटन के मार्गदर्शक कप्तान गणेश दुबे, सैनिक संगठन के जिला अध्यक्ष मुकेश गुर्जर, धीरज सिंह राठौर, भानपुरा तहसील प्रभारी दिलीप धनगर, विजय कछावा, राजेश खारोल, नरेंद्र पाटीदार, राजेंद्र सिंह शक्तावत, मुकेश सोलंकी, अंतिम सोनी, अशोक माली, राजकुमार माली, अनेक सिंह, भैरोसिंह देवड़ा, राजेंद्र सिंह देवड़ा, मुकेश प्रजापति, जितेंद्र भाना, ईश्वर गोपाल मोतीलाल माली, रघुनाथ देवड़ा, राजकुमार पाटीदार, तुलसीराम शोभित रितेश उपेन्द्र सहित बड़ी संख्या में सैनिक, पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
भानपुरा -मन्दसौर जिले के तहसील भानपुरा के सेवानिवृत्ति सूबेदार शिवराजसिंह देवड़ा का अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कि भानपुरा इकाई के पूर्व सैनिक व करनी सेना परिवार नगरवासियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। सेवानिवृत्ति सूबेदार शिवराजसिंह देवड़ा की स्वागत यात्रा भानपुरा बजरंगबली चौराहा से बस स्टेशन पहुंची जहां अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला मंदसौर की भानपुरा इकाई के सभी पूर्व सैनिकों द्वारा सेवानिवृत्ति सूबेदार शिवराज सिंह देवड़ा का माला श्रीफल व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया।
नगर भर में बाजे गाजे डीजे ढोल से सेवानिवृत्ति सूबेदार की स्वागत रैली निकली जिसमें नगरवासियों स्वागत पुष्पवर्षा की व जगह-जगह समाजसेवियों ने व नगरवासियों ने माला पहनकर गर्म जोशी से स्वागत सम्मान किया।
स्वागत सम्मान रैली का समापन सहभोज के साथ रामपुरा गेट गणेश जी मंदिर पर हुआ। इस अवसर पर संघटन के मार्गदर्शक कप्तान गणेश दुबे, सैनिक संगठन के जिला अध्यक्ष मुकेश गुर्जर, धीरज सिंह राठौर, भानपुरा तहसील प्रभारी दिलीप धनगर, विजय कछावा, राजेश खारोल, नरेंद्र पाटीदार, राजेंद्र सिंह शक्तावत, मुकेश सोलंकी, अंतिम सोनी, अशोक माली, राजकुमार माली, अनेक सिंह, भैरोसिंह देवड़ा, राजेंद्र सिंह देवड़ा, मुकेश प्रजापति, जितेंद्र भाना, ईश्वर गोपाल मोतीलाल माली, रघुनाथ देवड़ा, राजकुमार पाटीदार, तुलसीराम शोभित रितेश उपेन्द्र सहित बड़ी संख्या में सैनिक, पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।