नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 02 मार्च 2025 शनिवार

///////////////////////////////////////

पांच दिवसीय मध्यस्थता प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

रतलाम 01 मार्च 2025/ म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में 01 मार्च से 05 मार्च 2025 तक होटल अजंता पैलेस में जिला रतलाम, मंदसौर, नीमच, झाबुआ, अलीराजपुर एवं आगर-मालवा के न्यायिक अधिकारियों के लिए 40 घंटे का मीडिएशन प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ आज 01 मार्च को प्रातः 09ः30 बजे होटल अजंता पैलेस रतलाम में मुख्य अतिथि, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री नीना आशापुरे रतलाम एवं विशेष अतिथिअतिरिक्त सचिव, मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर श्री अरविंद श्रीवास्तव तथा सीनियर ट्रेनर (एम.सी.पी.सी.) नई दिल्ली श्रीमती नीना खरे एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री नीरज पवैया द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री नीना आशापुरे द्वारा अपने उद्बोधन में उपस्थित सभी प्रतिभागी न्यायाधीशगणों को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण में व्यक्तिगत रूचि लेकर भाग लेने हेतु निर्देशित किया गया। उनके द्वारा मध्यस्थता प्रशिक्षण के महत्व को बताते हुए न्यायालय में लंबित प्रकरणों के निराकरण में मध्यस्थता की महत्वपूर्ण भूमिका को समझाया गया। उनके द्वारा प्रत्येक न्यायिक अधिकारी का परिचय प्राप्त किया एवं उनकी प्रकरणों के निराकरण के सम्बंध में आने वाली समस्याओं के बारे में जाना।

अतिरिक्त सचिव श्री अरविंद श्रीवास्तव द्वारा अपने उद्बोधन में समय का सदुपयोग करते हुए उक्त प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने एवं बारीकी से सीखने हेतु निर्देशित किया गया। कार्यक्रम के औपचारिक शुभारंभ के बाद श्रीमती नीना खर सीनियर ट्रैनर (एम.सी.पी.सी.) नई दिल्ली द्वारा प्रत्येक न्यायिक अधिकारी से चर्चा कर प्रशिक्षण प्रारंभ किया। कार्यक्रम में रतलाम, मंदसौर, नीमच, झाबुआ, अलीराजपुर एवं आगर-मालवा जिले के प्रतिभागी न्यायिक अधिकारीगण सहित जिला स्थापना रतलाम से श्री अनुपम तिवारी, तृतीय व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड/जिला रजिस्ट्रार, रतलाम एवं श्री अरूणसिंह ठाकुर व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड, रतलाम आदि उपस्थित रहे।

================

रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसान पंजीयन

रतलाम 01 मार्च 2025/ जिले में रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसान पंजीयन व्यवस्था को सहज और सुगम बनाया गया है। पंजीयन की निःशुल्क व्यवस्था के तहत ग्राम पंचायत कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय, तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्रों पर तथा सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित 65 पंजीयन केन्द्रों पर पंजीयन किए जा रहे हैं।

जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आनन्द गोले ने बताया कि पंजीयन की सशुल्क व्यवस्था के तहत एम.पी. आनलाईन कियोस्क, कामन सर्विस सेन्टर कियोस्क, लोक सेवा केन्द्र एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साईबर कैफे पर पंजीयन करवाए जा रहे हैं।

जिले में अब तक आलोट तहसील में 3491, रतलाम ग्रामीण में 1945, जावरा में 2017, ताल में 2147, पिपलोदा में 1264, रतलाम शहर में 441, सैलाना में 210, रावटी में 114 तथा बाजना में 19 किसानों ने पंजीयन करवाया है। इस प्रकार जिल्ो में अब तक कुल 11648 किसान पंजीयन किए जा चुके हैं। किसान पंजीयन की अंतिम दिनांक 31 मार्च है। जिल्ो में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी 15 मार्च से 5 मई तक होना है। इच्छुक किसान अंतिम तिथि के पूर्व किसान पंजीयन करवाना सुनिश्चित करें।

==============

सेवानिवृत्ति पर श्री भारती को भावभीनी विदाई

रतलाम 01 मार्च 2025/ मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी मे 42 वर्ष सेवा पूरी कर सेवानिवृत होने पर साथी अधिकारियो, कर्मचारियों ने श्री राकेश भारती को भावभीनी बिदाई दी।

पैलेस चौकी में स्वागत के साथ सभी साथी श्री भारती को लेकर मुख्य समारोह स्थल पॉवर हाउस कार्यालय पहुँचे। समारोह मे सुपर वाईजर श्री धाकड़, एई श्री कल्पेश, डीई श्री तिवारी, ठेकेदार यूनियन के अध्यक्ष श्री रोनी एवं साथी कर्मचारियो ने स्वागत किया। संबोधन मे श्री भारती की कर्मठता एवं कार्य कुशलता की सराहना की। श्री भारती ने सभी साथियो द्वारा मिले सहयोग एवं अधिकारियो दिये गये मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया। अंत मे साथी कर्मचारी उन्हे घर तक छोड़ने पहुँचे। भारती परिवार ने सभी का स्वागत कर आभार माना।

============

6 माह की नवजात शिशु को मिला नया जीवन

जिला चिकित्सालय के पीआईसी यू में मिल रही बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ

रतलाम 01 मार्च 2025/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.एस. सागर ने बताया कि बेबी ऑफ भावना/नवीन (ध्रुव) निवासी सुवासरा, उज्जैन उम्र 6 माह को मातृ एवं शिशु चिकित्सालय यूनिट रतलाम में 13 फरवरी को गंभीर अवस्था भर्ती कराया गया था। परिजन द्वारा बताया गया कि पूर्व में बच्चे को नागदा के अस्पताल में 5 दिन तक भर्ती रखा गया लेकिन स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ, तो वे शिशु को निजी अस्पताल भी लेकर गए, किंतु वहां भी बच्चे की गंभीर स्थिति बताकर भर्ती नहीं किया गया।

उसके पश्चात वे बचे को पीआईसीयू मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य यूनिट जिला चिकित्सालय रतलाम लेकर आए। यहां उपस्थित शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा शिशु का प्रारंभिक परीक्षण किया गया जिसमें सीवियर निमोनिया विथ सेप्सिस विथ जीडीडी डायग्नोस किया गया। भर्ती के समय शिशु को झटके आ रहे थे, सांस की गति तेज थी, तापमान 105 डिग्री फारेनहाइट था, बच्चा शॉक में चला गया था। शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा शिशु को तत्काल भर्ती कर तुरंत इलाज शुरू कर सी पेप मशीन द्वारा ऑक्सीजन प्रदाय की गई। टेंपरेचर, झटके एवं शॉक का प्रबंधन डॉक्टर एवं स्टाफ द्वारा किया गया। भर्ती के समय शिशु सेप्टिक शॉक में था जिस हेतु एंटीबायोटिक शुरू की गई एवं आईनोट्रॉप शुरू किया गया एवं मॉनिटरिंग शुरू की गई।

5 दिन तक बच्चे की हालत गंभीर ही बनी रही जिस हेतु बच्चे को सी पेप, एंटी कंवलजेंट, आयनोंटॉप्स द्वारा इलाज किया गया एवं बीपी, टेंपरेचर एवं अन्य मॉनिटरिंग नर्सिंग ऑफिसर द्वारा की गई। पांचवें दिन से बच्चे की हालत में सुधार आने लगा। भर्ती के 5 वे दिन शिशु की आंख की जांच (फंड्स चेकअप) कराया गया। भर्ती के छटवे दिन से बच्चे को आरटी द्वारा फीडिंग शुरू की गई। एनआरसी प्रोटोकॉल अनुसार प्रबंधन किया गया। भर्ती के 8 वे दिन बच्चे को खून की कमी के चलते एक यूनिट ब्लड ट्रांसफ्यूजन भी किया गया। 10 वे दिन बच्चे को आईवी द्वारा इलाज बंद कर ओरल फीडिंग पर शिफ्ट किया गया एवं मॉनिटरिंग की गई। 11 वे दिन से बच्चे को कटोरी चम्मच से फीड करवाना सिखाया गया एवं मॉनिटरिंग नर्सिंग ऑफिसर द्वारा की गई। भर्ती के 12 वे दिन शिशु को डिस्चार्ज किया गया। परिजन इलाज से संतुष्ट होकर एवं समस्त डॉक्टर एवं नर्सेस की टीम का आभार व्यक्त किया ।

===============

सांसद श्रीमती अनीता चौहान का भ्रमण कार्यक्रम

रतलाम 01 मार्च 2025/ रतलाम-झाबुआ सांसद श्रीमती अनीता नागरसिंह चौहान एक दिवसीय भ्रमण पर रतलाम जिले में आ रही हैं। प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार सांसद श्रीमती चौहान 2 मार्च को प्रातः 10.00 बजे सैलाना आएंगी तथा सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगी। दोपहर 12.30 बजे रतलाम के लिए प्रस्थान कर दोपहर 1.00 बजे रतलाम में कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित दिशा समिति की बैठक में हिस्सा लेंगी तथा शाम 4.00 बजे अलीराजपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।

==============

जिले की सभी ग्राम पंचायतों में हितग्राही सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे

रतलाम 01 मार्च 2025/ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत जिले में वर्ष 2024-25 में 24066 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। एक सप्ताह में सम्पूर्ण स्वीकृति की कार्यवाही पूर्ण की जाना है। रतलाम जिले में सभी 06 जनपद पंचायतों की समस्त 419 ग्राम पंचायतों में शासन के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करते हुए प्राप्त लक्ष्य अनुसार आवासों की स्वीकृति की जाने हेतु ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत हितग्राही सम्मेलन आयोजित किए जाने हेतु निर्देश जारी किए गए हैं।

सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव ने बताया कि जारी निर्देशानुसार 2 मार्च को ग्राम पंचात अन्तर्गत आने वाले समस्त ग्रामों में डोंडी पिटवाकर एवं पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया जाकर हितग्राहियों को हितग्राही सम्मेलन के आयोजन की सूचना दी जाकर आमंत्रित किया जाएगा। 3 से 5 मार्च तक समस्त ग्राम पंचायतों में हितग्राही सम्मेलन आयोजित किए जाकर आवास प्लस सर्वे की प्रतीक्षा सूची सूचना पटल पर चस्पा की जाएगी तथा सभा में उपस्थितों के समक्ष ग्राम पंचायत को प्राप्त लक्ष्य को वर्गवार स्पश्ट किया जाएगा। पात्रता व अपात्रता के नियमों से सर्वसंबंधित को अवगत कराया जाएगा।

आवास, प्लस प्रतीक्षा सूची जो पूर्व से सूचना पटल पर चस्पा की जा चुकी है, उसमें से कौन पात्र है, कौन अपात्र है, पात्र पाए जाने पर क्या-क्या दस्तावेज आवश्यक हैं, आवेदन की प्रक्रिया में क्या कमी है के बारे में अवगत कराया जाएगा। 4 मार्च को लक्ष्यानुसार श्रेणीवार पात्रता सूची ग्राम पंचायत के सूचना पटल पर सायं 5.30 बजे चस्पा की जाएगी। 6 मार्च को पात्र हितग्राहियों की पात्रता के सम्बन्ध में संदेह होने पर एवं अपात्र हितग्राहियों को अपने पात्र होने के पक्ष में दस्तावेज प्रस्तुत कर पात्रता का पुनः निर्धारण किए जाने हेतु दावा प्रस्तुत करने हेतु समय प्रदाय किया जाएगा।

7 मार्च को ग्राम पंचायत से जनपद पंचायत को प्रस्तावित सूची सरपंच, उपसरपंच, सचिव, रोजगार सहायक एवं संबंधित क्लस्टर के क्लस्टर प्रभारी के संयुक्त हस्ताक्षर अनिवार्य रुप से किए जाकर जनपद पंचायत को प्रेषित किया जाएगा। (यदि कोई हितग्राही पात्र पाया जाता है किन्तु वर्तमान में पलायन या अन्यत्र होने से दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका है तो उसका नाम दस्तावेज में कमी का पत्रक ग्राम पंचायत में हितग्राही सम्मेलन पश्चात चस्पा किया जाएगा)।

8 एवं 9 मार्च को ग्राम पंचायत को शासन से प्राप्त वर्गवार लक्ष्य अनुसार पात्र हितग्राहियों का आवास पोर्टल पर पंजीयन किए जाने की कार्यवाही पूर्ण की जाएगी। 10 एवं 11 मार्च को जनपद पंचायत द्वारा ग्राम पंचायतों से प्राप्त हितग्राहियों की सूची स्वीकृति हेतु जिला पंचायत कार्यालय को प्रस्तुत किया जाएगा जिसमें प्रत्येक पृष्ठ पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के हस्ताक्षर अंकित किए गए हों।

समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत के सचिवों को निर्देशित किया जाता है कि आयोजित किए जाने वाले हितग्राही सम्मेलन में आपके क्षेत्रान्तर्गत निवासरत समस्त जनप्रतिनिधियों को आवश्यक रुप से हितग्राही सम्मेलन में आमंत्रित किया जाए एवं उनके द्वारादिए गए मार्गदर्शन को यथोचित महत्व दिया जाए।

============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}