जिले में रोजडो़ की संख्या को नियंत्रित करने के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दे वन विभाग- जिपं अध्यक्षा श्रीमती पाटीदार

जिले में रोजडो़ की संख्या को नियंत्रित करने के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दे वन विभाग- जिपं अध्यक्षा श्रीमती पाटीदार

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पाटीदार ने जिला वन मंडल अधिकारी को निर्देशित किया कि मंदसौर जिले में रोजडो की संख्या तेज गति से बढ़ रही है, जिससे आए दिन सड़क दुर्घटनाएं तो हो ही रही है, साथ ही किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है, इसलिए वन विभाग रोजडो की संख्या को नियंत्रित करने के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। इस पर वन मंडल अधिकारी द्वारा सदन को यह बताया गया कि जल्द ही विभाग रोजडो की संख्या को नियंत्रित करने हेतु विभाग तत्परता से कार्रवाई करेगा। बैठक में जिला पंचायत सदस्यों द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्य कर रहे ठेकेदार कंपनियां की कार्य पद्धति एवं उनके कार्यों की गुणवत्ता पर भारी नाराजगी व्यक्त की गई। सदस्यों द्वारा यह बताया गया कि जिले में कई जगह जल जीवन मिशन का कार्य गुणवत्ता विहीन एवं अपूर्ण है।
इस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारीयों को कड़े शब्दों में निर्देश दिया कि यह योजना हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी मोदी की सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है, इसमें किसी भी प्रकार से लापरवाही उचित नहीं है, इसलिए अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि मंदसौर जिले के अंतर्गत जो भी कार्य जल निगम द्वारा किया जा रहा है उसे गुणवत्तापूर्ण एवं यथाशीघ्र पूर्ण किया जाए। बैठक में उपस्थित विद्युत विभाग के अधिकारियों को यह निर्देशित किया गया कि वर्तमान में जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में लोड शेडिंग की वजह से विद्युत कटौती हो रही है, जिससे ग्रामीण जनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शाम के समय किसी भी स्थिति में विद्युत कटौती न की जाए, इस हेतु जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया। सहकारिता एवं मछली पालन विभाग के उपस्थित अधिकारियों के सामने जिला पंचायत सदस्यों द्वारा पंजीयन प्रक्रिया में पारदर्शिता ना होने की बात रखी गई और कहा गया कि मछली पालन विभाग एवं सहकारिता विभाग की पंजीयन प्रक्रिया के संबंध में पंजीयन करने आ रहे लोगों द्वारा लगातार शिकायत की जा रही है।
जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा कृषि विभाग के अधिकारियों को यह निर्देशित किया गया कि वह किसानों को यह जानकारी उपलब्ध कराए कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा रोजडो की वजह से हो रहे फसल नुकसान के संबंध में समय-समय पर दिशा निर्देश जारी किए जाते हैं एवं किसानों की फसलों को यदि कोई वन्य प्राणी नुकसान पहुंचता है तो उसके लिए भी राज्य सरकार द्वारा किसानों को मुआवजा प्रदान करने हेतु प्रावधान किए गए हैं, इस संबंध में वे किसानों को संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराए। सामान्य प्रशासन की बैठक में जिला पंचायत के त्रैमासिक आय व्यय बजट का अनुमोदन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों के द्वारा किया जाना था, किंतु जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सामान्य प्रशासन समिति के सदस्यों द्वारा जिला पंचायत के अधिकारियों के द्वारा समय-समय पर विभिन्न आदेशों और क्रियाकलापों की प्रति उपलब्ध ना कराने के कारण आय व्यय के बजट पर अनुमोदन नहीं किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी को यह निर्देशित किया गया कि वह मध्य प्रदेश शासन के दिशा निर्देशों के साथ-साथ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने में भी रुचि नहीं ले रहे हैं एवं जिला पंचायत के निर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को जिला पंचायत की विभिन्न गतिविधियों एवं आदेशों द्वारा अवगत नहीं करा रहे हैं , जो की पंचायती राज व्यवस्था की मूल अवधारणा के ठीक विपरीत है, वह अपनी कार्य पद्धति में तुरंत सुधार करें।
बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनु प्रिया यादव ,जिला पंचायत की विभिन्न समितियों सभापति , जिला पंचायत सदस्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।