मंदसौर में राष्ट्रीय खेल दिवस पर विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस
मंदसौर। 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के खेल विभाग द्वारा जिला स्तरीय कबड्डी और एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पीजी कॉलेज के खेल अधिकारी राजू कुमार ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में जिले के अलग अलग स्कूल और कॉलेजों से 8 पुरुष और 5 महिला कबड्डी टीम और एथलेटिक्स के 1500mt, 800mt, गोला फेंक, लॉन्ग जंप के 4 विधाओं में कुल 200 महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पीजी कॉलेज के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री नरेश जी चंदवानी, प्राचार्य डॉ डी सी गुप्ता , वरिष्ठ पार्षद आशीष जी गौड़, जिला खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा, कॉलेज के प्राध्यापक गण उपस्थित रहे। अतिथियों ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम के पश्चात सभी विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा टीशर्ट और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।कबड्डी महिला वर्ग में सरस्वती शिशु मंदिर, केशव नगर और पुरुष वर्ग में पीजी कॉलेज मंदसौर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में आजाद सिंह सोलंकी और अब्दुल रज्जाक ने रेफरी की भूमिका निभाई।