समाचार मध्यप्रदेश नीमच 27 जुलाई 2023

*************************
नयागाँव से देर रात नीमच पहुची, संत शिरोमणी श्री रविदास मंदिर निर्माण समरसता यात्रा
संत रामदासजी महाराज ने चरण पादुका का पूजन अर्चन किया
मंत्री सखलेचा ने चरण पादुका को सिर पर उठाया
श्री पाटीदार ने मिट्टी और जल संग्रहण कलश को सिर पर लेकर यात्रा के साथ भ्रमण किया
नीमच 26 जुलाई 2023,जिले के नयागॉव से संतशिरोमणी श्री रविदास मंदिर निर्माण समरसता
संदेश यात्रा मंगलवार को देर रात नीमच शहर पहुची। नीमच सिटी क्षेत्र से प्रवेश करते हुए, यह
यात्रा मुख्य बाजार होते हुए, शहर के भारत माता चौराहे पर पहुचीं, जहां जनसंवाद हुआ। इससे
पहले मंच पर संत शिरोमणि रविदासजी की तस्वीर पर एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश
सखलेचा, विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, श्री पवन पाटीदार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री
सज्जनसिंह चौहान, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपडा, अतिथियों ने माल्यार्पण
किया। महामंडलेश्वर सुरेशानंद जी शास्त्री और डॉ.मिथिलेश जी नागर का स्वागत और सम्मान
किया गया।
समरसता संदेश यात्रा को एम.एस.एम.ई.मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने संबोधित करते हुए
कहा, कि संत शिरोमणि श्री रविदास जी महाराज ने सामाजिक समरसता पर आधारित
समतामूलक समाज के निर्माण का संदेश दिया है। उन्होने समाज के सभी लोगों को मिलजुलकर
रहने और ज्ञान के मार्ग पर चलकर ईश्वर की आराधना पर बल दिया है। विधायक श्री
दिलीपसिंह परिहार ने कहा, कि हम सभी रविदास जी महाराज के जीवन दर्शन को अपने जीवन
में अपनाएं और समतामूलक समाज निर्माण में सहभागी बने।
महामंडलेश्वर सुरेशानंद जी शास्त्री ने कहा, कि संत शिरोमणि श्री रविदास जी के जीवन
चरित्र के माध्यम से समाज को बहुत कुछ प्राप्त हुआ है। हम सब एक भाव से एक होकर
मिलजुलकर रहे और प्रदेश के विकास में सहभागी बने। डॉ.मिथिलेश नागर ने संत शिरोमणी श्री
रविदासजी के जीवन दर्शन को आत्मसात करने और सामाजिक समरसता के संदेश को जनजन
तक पहुंचाने का आव्हान किया। ज्ञात्वय है, कि प्रदेश सरकार सागर जिले में 100 करोड़ की
लागत से संत शिरोमणि श्री रविदास जी महाराज का भव्य मंदिर निर्माण करवा रही है। इसी
तारतम्य में यह यात्रा जिले के नयागांव से शुरू होकर मनासा होते हुए देर रात नीमच पहुंची।
==============================
संत शिरोमणि श्री रविदास मंदिर निर्माण समरसता संदेश यात्रा का नीमच में विधायक श्री परिहार ने किया शुभारंभ
विधायक श्री परिहार ने चरण पादुका का पूजन अर्चन कर यात्रा को किया रवाना
नीमच 26 जुलाई 2023, संत शिरोमणि श्री रविदास मंदिर निर्माण समरसता संदेश यात्रा 25
जुलाई 2023 को नीमच जिले के नयागांव से प्रारंभ होकर जावद, मनासा एवं नीमच क्षेत्र के
विभिन्न गांवों का भ्रमण कर रात्रि में नीमच पहुंची। जहां भारतमाता चौराहे पर जनसंवाद का
कार्यक्रम संपन्न हुआ। पहले दिन की यात्रा का रात्रि विश्राम नीमच के वात्सल्य भवन में हुआ।
दूसरे दिन की यात्रा 26 जुलाई 2023 को सुबह वात्सल्य भवन से प्रारंभ हुई। जहां
विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, श्री पवन पाटीदार, श्री हेमंत हरित एवं जनप्रतिनिधियों ने चरण
पादुका का पूजन अर्चन कर एवं संत श्री रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर, समरसता
संदेश यात्रा का शुभारंभ किया और यात्रा को रवाना किया। यह समरसता संदेश यात्रा वात्सल्य
भवन से प्रारंभ होकर, नीमच शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए हिंगोरिया बालाजी मंदिर पर
पहुंची। जहां जनप्रतिनिधियों ने यात्रा का स्वागत किया। यह यात्रा जमुनिया कला, भाटखेड़ा होते
हुए हरकियाखाल चौराहा पर पहुंची। जहां विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, जिला पंचायत
अध्यक्ष श्री सज्जनसिंह चौहान, श्री पवन पाटीदार, श्री मधुसूदन राजौरा, श्री सुखलाल पंवार, श्री
मेहरसिंह जाट एवं अन्य जनप्रतिनिधियों, पंचायत पदाधिकारियों ने संत श्री रविदास जी के चित्र
पर माल्यार्पण एवं चरण पादुका का पूजन अर्चन किया।
ग्रामीणजनों ने उत्साहपूर्वक समरसता संदेश यात्रा का स्वागत किया। सामाजिक समरसता
संदेश यात्रा भंवरासा, पालसोड़ा, मनासा खुर्द होते हुए हरमाला से मंदसौर जिले के मल्हारगढ़
विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश कर गई। नीमच जिले में इस यात्रा के साथ नीमच विधायक श्री
दिलीपसिंह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिंह चौहान, श्री हेमंत हरित, श्री पवन
पाटीदार, श्री मधुसूदन राजौरा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पंचायत पदाधिकारी, गणमान्य
नागरिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
==========================
जिले की पंचायतों में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम सम्पन्न-सभी पंचायतों में सौ-सौ पौधे रोपे गये
विधायक श्री परिहार व जनप्रतिनिधियों ने किया पौधारोपण
नीमच 26 जुलाई 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों में
बुधवार को वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किये गये। पंचायत पदाधिकारियों और स्थानीय
जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सभी ग्राम पंचायतों द्वारा पौधारोपण के कार्यक्रम आयोजित कर, सभी
पंचायतों में 100-100 पौधे रोपे गये।
विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिंह चौहान व अन्य
जनप्रतिनिधियों ने कनावटी,चीताखेडा, जिला पंचायत नीमच में पौधारोपण किया। एडीएम सुश्री नेहा मीना
व जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में
शामिल होकर, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ पौधा रोपण किया।
एसडीएम जावद श्रीमती शिवानी गर्ग, सहायक कलेक्टर श्री सृजन वर्मा ने हाईस्कूल सुवाखेडा में
स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ पौधारोपण किया। मनासा एसडीएम श्री पवन बारिया ने ग्राम सारसी में
आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों व स्कूली छात्र-
छात्राओं के साथ पौधारोपण किया।
जिले के नगरीय क्षैत्रों मे पौधारोपण आज-नीमच जिले के सभी नगरीय निकायों में आज 27 जुलाई
2023 को वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों
में नगरपालिका, नगरपरिषद के प्रत्येक वार्ड में सौ-सौ पौधा रोपण का लक्ष्य निर्धारित कर, वार्ड प्रभारी
को दायित्व सौंपा गया है। संबंधित सीएमओ, सेक्टर नोडल अधिकारी रहेंगे। प्रत्येक महाविद्यालय में
100-100, प्रत्येक विद्यालय में 50-50 पौधा रोपण एवं विकासखण्ड स्तरीय अस्पतालों व
स्वास्थ्य केंद्रों में 100-100 पौधा रोपण का लक्ष्य संबंधित बीएमओ को दिया गया है। शहरी क्षेत्र की
प्रत्येक आंगनवाडी में दस-दस पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।=
=========================
फोटो निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में
बीएलओ का प्रशिक्षण आज से
नीमच 26 जुलाई 2023,जिले में 2 से 31 अगस्त 2023 के मध्य फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष
संक्षिप्त पुनरीक्षण की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इस संबंध में ईआरओ,एईआर ओ, बीएलओ
सुपरवाईजर एवं बीएलओं का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है।
विधानसभा क्षेत्र नीमच के लिए 27 जुलाई 2023 को प्रात:11 बजे से टाउन हाल नीमच, विधान
सभा क्षेत्र जावद के लिए 28 जुलाई 2023 को प्रात:11 बजे से सामुदायिक भवन जावद एवं दोपहर 2
बजे से सामुदायिक भवन रतनगढ में तथा विधानसभा क्षेत्र मनासा के लिए 29 जुलाई 2023 को दोपहर
12 बजे से शा.कन्या उ.मा.वि.मनासा में यह प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। सभी संबंधित
अधिकारियों और क्षैत्र के सभी बीएलओं को इस प्रशिक्षण में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
============================
विधायक श्री परिहार एंव श्री पाटीदार ने किया पौधारोपण
नीमच 26 जुलाई 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में नीमच जिले की सभी ग्राम
पंचायतों में बुधवार को वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किये गये। पंचायत पदाधिकारियों
और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सभी ग्राम पंचायतों द्वारा पौधारोपण के
कार्यक्रम आयोजित कर, सभी पंचायतों में 100-100 पौधे रोपे गये। विधायक श्री दिलीपसिंह
परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिंह चौहान व श्री पवन पाटीदार एवं अन्य
जनप्रतिनिधियों ने कनावटी,चीताखेडा, जिला पंचायत नीमच में पौधारोपण किया।
जिले के नगरीय क्षैत्रों मे पौधारोपण आज-नीमच जिले के सभी नगरीय निकायों में आज 27
जुलाई 2023 को वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिले के सभी
नगरीय क्षेत्रों में नगरपालिका, नगरपरिषद के प्रत्येक वार्ड में सौ-सौ पौधा रोपण का लक्ष्य
निर्धारित कर, वार्ड प्रभारी को दायित्व सौंपा गया है। संबंधित सीएमओ, सेक्टर नोडल अधिकारी
रहेंगे। प्रत्येक महाविद्यालय में 100-100, प्रत्येक विद्यालय में 50-50 पौधा रोपण एवं
विकासखण्ड स्तरीय अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में 100-100 पौधा रोपण का लक्ष्य
संबंधित बीएमओ को दिया गया है। शहरी क्षेत्र की प्रत्येक आंगनवाडी में दस-दस पौधे लगाने
का लक्ष्य रखा गया है।
=========================
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किश्त का वितरण आज
नीमच 26 जुलाई 2023, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व्दारा आज 27 जुलाई 2023
सीकर(राजस्थान) से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किश्त का वितरण एवं
प्रधानमंत्री कृषि समृद्धि केंद्र देश के किसानो को समर्पित, सल्फर लेपित यूरिया का लांच
कार्यक्रम प्रात 11 बजे से होगा, जिसका सीधा प्रसारण सहकारिता एवं निजी क्षेत्र में स्थापित
प्रधानमंत्री कृषि समृद्धि केंद्रों के माध्यम से किया जावेगा। कार्यक्रम से जुड़ने के लिए विडियो
कांफ्रेंस लिंक https://pmindiawebcast.nic.in/ है।
उप संचालक कृषि नीमच ने प्रधानमंत्री जी द्वारा आज 27 जुलाई 2023. को प्रात 11 बजे
सीकर (राजस्थान) से आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किसानों को सहकारिता एवं निजी
क्षेत्र में स्थापित प्रधानमंत्री कृषि समृद्धि केंद्रों के माध्यम से दिखाने की व्यवस्था करने व
कार्यक्रम में अधिकाधिक की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
============================