दो जंक्शन रतलाम एवं चित्तौड़ के बीच नई ट्रेन की मांग

तीन लोकसभा 10 विधानसभा की जनता लाभांवित होगी
नीमच दिनांक 27 फरवरी 2025। दो जक्शन के बीच लंबी दूरियों की ट्रेन से कनेक्टिविटी बनाने एवं छात्र-छात्राओं कर्मचारी एवं आम जनता की सुविधा की मंशा से चित्तौडगढ-रतलाम के बीच रिक्त समय में एक नई ट्रेन चलाने की मांग की गई है। सबसे अच्छी बात यह है कि रतलाम से लेकर चित्तौडगढ के सभी सांसदों, मंत्रियों एवं विधायकों ने पत्र लिखकर नई ट्रेन चलाने के लिए रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव से अपील की है। संभवतः 28 फरवरी को रतलाम डीआरएम ऑफिस में रेल चलाने को लेकर बैठक होगी, जिसमें नई ट्रेन पर चर्चा होेने की संभावना है।
नई ट्रेन चलाने की विभिन्न स्तर पर मांग करने वाले ग्राम कराडिया महाराज सौकडी निवासी दौलतसिंह झाला तीनों लोकसभा, लगभग 10 विधानसभा क्षेत्र के लगभग 70 लाख लोगों की यात्रा संबंधी पीड़ा को महसूस करते रहे हैं। इसके लिए उन्होंने रेल मंत्रालय से लेकर नीमच विधाायक दिलीपसिंह परिहार को विस्तृत विवरण के साथ लिखे पत्र में क्षेत्र की समस्या को बताया है। इस संबंध में रतलाम डीआरएम को भी आवेदन दिया है और रेल मंत्रालय में संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर इस आशय का पत्र समस्त सांसद एवं विधायकों के पत्र सहित सौंपा है। सबसे अच्छी बात तो यह रही कि हर जनप्रतिनिधि ने नई ट्रेन चलाने मांग को समझा और जागरूकता दिखाते हुए केंद्रीय रेल मंत्री जी को इस मांग का समर्थन करते हुए पत्र लिखा है। श्री झाला ने अपने पत्र में बताया कि चित्तौडगढ-रतलाम दो बडे जंक्शन हैं। दोनों बडे जंक्शन के बीच रतलाम से जावरा, दलौदा, मंदसौर, पिपलिया, मल्हारगढ, नीमच, जावद रोड, निम्बाहेडा, शंभूपुरा, गंभीरी रोड स्टेशन है। इसी प्रकार चित्तौडगढ से रतलाम के बीच वापसी के सभी स्टेशन होंगे।
श्री झाला के अनुसार चित्तौडगढ से रतलाम की तरफ सुबह 11.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक कोई भी यात्री ट्रेन नहीं है। इसी प्रकार रतलाम से चित्तौडगढ के बीच 12.30 बजे से शाम 5 बजे तक कोई ट्रेन नहीं है। जक्शन के बीच कई घंटों के अंतराल में ट्रेन नहीं होने से लंबी दूरी की ट्रेन पकडने वाले यात्रियों को काफी परेशानी होती है। उन्हें बस या निजी साधनों का सहारा लेना पडता है जो आर्थिक, शारीरिक और मानसिक रूप से कष्टकर होता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए श्री झाला ने रेल बजट के पहले मंदसौर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री सुधीर गुप्ता, रतलाम सांसद अनीता नागरसिंह चौहान, मल्हारगढ विधायक, उपमुख्यमंत्री एवं वित्त् मंत्री जगदीश देवडा, विधायकश्री दिलीपसिंह परिहार, अनिरूद्ध माधव मारू, ओमप्रकाश सखलेचा, राजेंद्र पांडे, चंद्रभानसिंह आक्या, श्रीचंद कृपलानी, मंदसौर कांग्रेस विधायक विपिन जैन, पूर्व कांग्रस मंत्री उदयलाल आंजना, पूर्व रतलाम विधायक पारस सखलेचा ने भी श्री झाला की बडी एवं जनहितेषी मांग को लेकर रेल मंत्री श्री वैष्णव से मांग की है कि चित्तौडगढ से रतलाम के लिए दोपहर लगभग 12 बजे तथा रतलाम से चित्तौडगढ के लिए दोपहर 3.30 बजे से नई ट्रेन का शेयडूल तय करके नई ट्रेन चलाई जाए। इससे रतलाम से गुजरात, दक्षिण भारत, उत्तर भारत आदि तथा चितौडगढ से राजधानी दिल्ली, पूर्वाचंल के कई शहरों को जाने वाली ट्रेन से कनेक्टिविटी मिल सकेगी। श्री झाला ने विभागीय स्तर पर 28 फरवरी को डीआरएम ऑफिस रतलाम में प्रस्तावित बैठक में नई ट्रेन चलाने पर सहमति बनने की आशा व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि लंबी दूरी की कनेक्टिविटी के बिना अन्य अल्प समय के अंतर वाली ट्रेनों से आम लोग अगली ट्रेन पकडने में खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं। नई ट्रेन चलने से निश्चय ही सभी लाभांवित होंगे।
दौलत सिंह जाला 8989865577 -शैलेंद्र सिंह ठाकुर 8319669104