
रिपोर्टर जितेन्द्र सिह चंद्रावत जडवासा
अवैध अतिक्रमण सरकारी भूमि पर मकान के दीवाल बनाने पर दो व्यक्तियों के बीच आपस मे लड़ाई झगड़ा
चिकलाना। रतलाम जिले के गांव चिकलाना में सर्वे नंबर 1085 की जगह पर मकान बनाने के विवाद में आपस में दो पक्षौ के बीच झगड़ा हुआ कालूखेड़ा थाना पुलिस मे दोनों पक्षौ ने रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें दोनों पक्ष की रिपोर्ट में बताया गया कि मकान बनाने चक्कर में यह विवाद हुआ चिकलाना सरपंच गट्टू सिह चंद्रावत ने बताया सर्वे नंबर 1085 गोचर भूमि है जहां पर गुरुवार को दिन में सरकारी जमीन के लिए आपस में दो व्यक्तियों के बीच झगड़ा हुआ झगड़ा इतना खतरनाक था कि किसी की भी जान जा सकती थी चिकलाना बाछड़ा बस्ती में सरकारी गौचर भूमि की जगह है वहां के रहवासियों ने अवैध अतिक्रमण कर रखा था सरकारी जमीन पर कब्जा करने के लिए दो परिवार में आज विवाद हुआ पटवारी तहसीलदार महोदय से आग्रह करते हैं कि उनका निराकरण जल्दी से जल्दी करें