बोहरा समाज का पवित्र माह रमजान शुक्रवार आज से प्रारंभ
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
रमजान माह इस्लाम का सबसे पवित्र महीना माना जाता है इसे अल्लाह का महीना भी कहा जाता है । इस महीने में पैगंबर मोहम्मद साहब (स अ व) के ऊपर पाक ग्रंथ कुरान मजीद नाजिल हुई । रमजान महीने में कुरान मजीद पढ़ना नमाज रोजें दान-पुण्य के
अलावा समाजजनों की रिश्तेदारों की पड़ोसियों की खबर लेना मदद करना आदि नेक काम किए जाते हैं ।
इस महिने को मौसम ए बहार का महीना भी कहा जाता है । रोजे रखने से कई बीमारियां दूर होती है , आदमी साल भर के लिए स्वस्थ हो जाता है ।
बोहरा समाज 27 फरवरी गुरुवार को रमजान माह प्रारंभ होने की पूर्व संध्या पर पहली नमाज पढ़ी गई 28 फरवरी शुक्रवार से पहला रोजा रखेंगें ।
पूरे भारत में एवं दूसरे देशों में बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन सहाब के द्वारा भेजे गए प्रतिनिधियों द्वारा नमाज अदा कराने के साथ साथ इबादत की जाएगी
व्यवसाय का समय दुकान मंगल दोपहर 12:30 से 1:30 तक वही शाम को 6:30 बजे दुकानें मंगल कर दी जाएगी 30 रोजें किये जाएंगे उसके बाद ईद मनाई जाएगी ।