13 अगस्त को स्व. सतीश वैष्णव की स्मृति में वैष्णव समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह

*************************
मन्दसौर। श्री वैष्णव बैरागी सेवा संघ जिला मंदसौर द्वारा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व. सतीश वैष्णव की स्मृति में बोर्ड परीक्षा 10वीं एवं 12वीं में उच्च अंकों से उत्तीर्ण विद्यार्थियों का भव्य सम्मान कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में 13 अगस्त, रविवार को आयोजित किया जायेगा। सेवा संघ जिलाध्यक्ष महेश कुमार वैष्णव ने बताया कि भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पंडित योगेन्द्र महन्त (पूर्व राज्यमंत्री दर्जा), म.प्र. शासन के कैबिनेट मंत्री श्री भरत बैरागी, सेवा संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त वैष्णव, नीरज वैष्णव शाजापुर, महेश चन्द्र वैष्णव जयपुर, अनिल देवमुरारी अहमदाबाद सहित अन्य अतिथियों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित होगा। इस अवसर पर वैष्णव समाज मंदसौर द्वारा विशाल तिरंगा रैली भी नगर में निकाली जाएगी। श्री वैष्णव बैरागी सेवा संघ जिलाध्यक्ष महेश कुमार वैष्णव ने सभी समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में उक्त कार्यक्रमों में उपस्थित रहने की अपील की है।