पर्यावरणमंदसौरमंदसौर जिला
सरस्वती स्कूल में किया लदूसा फाउंडेशन ने किया पौधरोपण

===============
मंदसौर। लदुसा फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान के तहत सरस्वती शिशु मंदिर, लदुसा में पौधारोपण किया गया। पिछले वर्ष में किए गए पौधारोपण में शत प्रतिशत बेहतर परिणाम रहा जिसमें सभी पौधो की देखरेख विद्यालय के बच्चों ने ही की थी। इस वर्ष भी पौधो की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड के साथ ही पौधारोपण किया गया। जिसकी जिम्मेदारी स्टाफ व बच्चों ने ली है। संस्था के बैनर तले बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरुक भी किया गया और अधिक से अधिक संख्या में पोधे लगाने का संकल्प दिलवाया गया। पौधरोपण के दौरान डा लक्ष्मीनारायण धाकड़, पंकज धाकड़, कन्हैयालाल कुमावत, वर्षा पपोंडिया, नीतू मीणा एवं शिवम वीर सहित विद्यालय के बच्चें भी मौजूद रहे।